Tourist Destinations of India: फॉरेन डेस्टिनेशन घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए अक्सर सभी लोग बेताब रहते हैं। दरअसल स्टैंडर्ड और इच्छा दोनो से ही कई लोग बस विदेशों में घूमने के इच्छुक होते हैं। बादलों के बीच से हवाई उड़ान के जरिए अपने ड्रीम डेस्टिनेशन में जाकर एंजॉय करना सभी की इच्छा होती है। इन्ही फॉरेन डेस्टिनेशंस में सबसे ज्यादा हसीन और पसंदीदा टूरिज्म स्पॉट्स में मालदीव का नाम शुमार है। दरअसल मालदीव के खूबसूरत, साफ और सुंदर बीच एक बड़ी मात्रा में अपनी ओर पर्यटकों को खींचते हैं, यही कारण है कि लगभग हर व्यक्ति मालदीव जरूर घूमना चाहता है। यूं तो मालदीव में हजारों की संख्या में इंडियंस घूमने जाते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा काउंट के लोग मालदीव घूमने में असमर्थ रहते हैं। दरअसल हाई ट्रेवलिंग कॉस्ट, महंगे होटल आदि कई रीजन हैं, जिस कारण से सभी मालदीव घूमने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में आज आपको हम ऐसी बेहद खूबसूरत और अंडररेटेड पांच जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जो खूबसूरती और सफाई में मालदीव से जरा भी कम नहीं हैं। जी, अब आप कम बजट में, भारत में ही मालदीव का मजा उठा सकते हैं। इस विषय में विस्तार से जानने के लिये इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा।
कहां हैं वो खूबसूरत स्पॉट

अगर आप वाकई भारत में रहकर ही मालदीव के मजे उठाना चाहते हैं, तो हम बता दें कि आप दक्षिण भारत की इन बेहतरीन जगहों पर जा सकते हैं, जिन्होंने खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य में फॉरेन की महंगी से महंगी डेस्टिनेशंस को पछाड़ दिया है। आप इस आर्टिकल में आगे जानेंगे कोल्लम में मौजूद उन हसीन और बेहद सुंदर जगहों के बार में जहां एक बार घूमने के बाद आप कहेंगे ये दिल मांगे मोर, और आप बार बार इन जगहों पर घूमना चाहेंगे। यहां तक कि इन सुंदर स्पॉट्स को देखने के बाद विदेश को भी भूल जाएंगे। आइए जानते हैं, उन बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव पर्यटक स्थलों के बारे में।
कोल्लम बीच के आगे है सब फेल

कोल्लम में मौजूद कोल्लम बीच इतना खूबसूरत समुद्री तट है कि इसके आगे सिर्फ मालदीव ही क्या बल्कि दुनिया के तमाम देशों के पर्यटक स्थल फीके लगते हैं। यहां मौजूद नीले समुद्री जल के सुंदर तट एक तरफ जहां सुंदर नजर आते हैं वहीं यहां के नेचुरल बैकग्राउंड काफी फोटोजेनिक भी हैं। आपको बता दें कि कोल्लम का यह बेहद खूबसूरत बीच सिर्फ घूमने के लिये ही नहीं बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग और एडवेंचर फैसिलिटीज के लिये भी फेमस है।
करुणागप्पल्ली का बेकाबू जादू

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोल्लम शहर से 27 किमी दूर स्थित करुणागप्पल्ली शुमार है। करुणागप्पली की खूबसूरती के बारे में कई बातें फेमस है, और इसी सुंदर स्थान के कारण केरल को देवो को अपना देश कहा जाता है। बता दें करुणागप्पल्ली में स्टे के लिए बहुत सुंदर हाउसबोट्स बने हैं, जिनमे स्टे कर आप अपनी ट्रिप को बेहद खास बना सकते हैं।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
मय्यनाड गांव है बेहद सुंदर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दक्षिण भारत के कोल्लम से 10 किमी की दूर बसा मय्यनाड गांव है, जिसकी खूबसूरती के चर्चे हर जगह फैले हैं। इस सुंदर गांव को देखने लोग दूर दूर से आते हैं और यही कारण है कि यह किसी विदेशी जगह से कम नहीं है।
कोच्चि

इन जगहों के अलावा आप कोच्चि घूमने का भी प्लान बना सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आपका यह तौर बहुत खास होने वाला है। कोच्चि केरल में स्थित एक ऐसा बेहद खूबसूरत स्थान है, जहां लोग इसके प्राकृतिक सौंदर्य के लिए खिंचे चले आते हैं। इसके तटों पर लक्ष्यदीप के बेहद खूबसूरत नज़ारे आखों को असीम सुख देते हैं। इस मनोरम स्थान पर घूमकर आप आनंद की अनुभूति कर सकते हैं।