स्किन की विभिन्‍न समस्‍याओं के लिए इन 5 पील ऑफ मास्‍क को अपनाएं: Peel-Off Mask
Peel-Off Mask for Skin Problem

Peel-Off Masks: क्‍या आप स्किनकेयर प्रोडक्‍ट पर पैसा खर्च करके थक चुके हैं। ये स्किनकेयर प्रोडक्‍ट आपकी स्किन की सभी समस्‍याओं को हल करने का दावा करते हैं, लेकिन मनचाहा रिजल्‍ट देने में विफल रहते हैं। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्‍ट कैमिकल बेस्‍ड होते हैं जिनसे इंस्‍टैंट रिलीफ तो मिल जाता है लेकिन लॉन्‍ग टर्म में इसके साइड इफैक्‍ट परेशान करने लगते हैं। स्किन की बेहतर देखभाल और समस्‍याओं को हल करने के लिए आप पील ऑफ मास्‍क का सहारा ले सकते हैं। स्किन को निखारने और आपकी आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए ये एक किफायती और असरदार तरीका हो सकता है। ऑयली से लेकर एक्‍ने वाली, रिंकल्‍स से लेकर सनबर्न तक, एक पील ऑफ मास्‍क ही है जो आपकी स्किन के तनाव और चिंताओं को कम करने में मदद कर सकता है। पील ऑफ मास्‍क रोम छिद्रों को खोलने के अलावा फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी कम कर सकता है। इसे अपनी स्किन टाइप और जरूरत के अनुसार घर पर ही सामान्‍य सी चीजों से तैयार किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे आसानी से घर पर आप पील ऑफ मास्‍क बना सकते हैं। 

चारकोल पील-ऑफ मास्‍क

Peel-Off Mask
Charcoal Peel-Off Mask

चारकोल ऑयली स्किन पर जादू की तरह काम करता है। ये स्किन से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल और इमप्‍योरिटीज को कम करने के लिए जाना जाता है। चारकोल पील-ऑफ मास्‍क बनाने के लिए, एक छोटे कटोरे में एक बड़ा चम्‍मच चारकोल पाउडर, एक बड़ा चम्‍मच बेंटोनाइट क्‍ले और एक बड़ा चम्‍मच जिलेटिन मिलाएं। एक बड़ा चम्‍मच पानी डालें और चिकना पेस्‍ट तैयार कर लें। इस मास्‍क को अपने फेस और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए सूखने दें। जब मास्‍क अच्‍छी तरह से सूख जाए तो इसे किनारों से शुरू करते हुए धीरे-धीरे निकाल दें।

नींबू और शहद पील ऑफ मास्‍क

नींबू में नेचुरल एस्‍ट्रीजेंट होता है जो स्किन को चमकदार बनाने और काले धब्‍बों को कम करने में मदद कर सकता है। वहीं शहद एक नेचुरल मॉइस्‍चराइजर है जो स्किन को स्‍मूद करने में मदद कर सकता है। ये मास्‍क स्किन को ब्राइट बनाने का काम करता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्‍मच फ्रेश नींबू का रस, एक बड़ा चम्‍मच शहद और एक बड़ा चम्‍मच जिलेटिन मिलाएं। इसमें एक बड़ा चम्‍मच पानी डालें और तब तक मिलाएं जब तक चिकना पेस्‍ट न बन जाए। इस पेस्‍ट को 15-20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और धीरे-धीरे पील ऑफ करें।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

कुकुंबर पील ऑफ मास्‍क

गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से स्किन टैन और बर्न हो जाती है। कुकुंबर पील ऑफ मास्‍क स्किन को रिफ्रेश और लालिमा को कम करने में मदद कर सकता है। कुकुंबर या खीरा एक नेचुरल कूलेंट एजेंट है जो धूप से बर्न स्किन को शांत करता है। इसे बनाने के लिए एक छोटे खीरे को ब्‍लेंडर में तब तक प्‍यूरी करें जब तक कि ये एक स्‍मूद पेस्‍ट न बन जाए। फिर इसमें एक बड़ा चम्‍मच जिलेटिन डालें और अच्‍छी तरह से मिलाएं। इस पैक को फेस पर कम से कम 25 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्‍के हाथों से इसे रिमूव करें।

एग व्‍हाइट पील ऑफ मास्‍क

Egg White Peel Off Mask
Egg White Peel-Off Mask

एग व्‍हाइट प्रोटीन का एक बड़ा सोर्स है और स्किन को कसने व मुहांसों के निशान को कम करने में मदद कर सकता है। इस मास्‍क को तैयार करने के लिए एग व्‍हाइट को एग यॉर्क से अलग कर लें। इसे झागदार होने तक फेंटें। इस पेस्‍ट को अपने फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए सूखने दें। फिर इसे हल्‍के हा‍थों से निकल कर फेस वॉश कर लें।

एंटी एजिंग पील ऑफ मास्‍क

ये एक एंटीऑक्‍सीडेंट मास्‍क है जो समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है। ये मास्‍क सूजन को कम करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। कॉफी पील ऑफ मास्‍क बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में एक बड़ा चम्‍मच बारीक पिसी हुई कॉफी, एक बड़ा चम्‍मच जिलेटिन और एक बड़ा चम्‍मच शहद मिलाएं। इसमें एक बड़ा चम्‍मच पानी डालें और अच्‍छी तरह से मिलाएं। अब से फेस पर लगा लें।  मास्‍क को फेस पर 15-20 मिनट तक सूखने दें। एक बार जब मास्‍क सूख जाए तो इसे धीरे-धीरे निकाल दें।

Leave a comment