यदि साफ और चमकती त्वचा के रास्ते में कुछ रोड़ा है तो यह त्वचा के पोर्स में जमी गंदगी और मैल। यह जमी हुई गंदगी और न केवल पोर्स को बंद करती है, बल्कि मुंहासों का भी कारण बनती है। इससे छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है पील ऑफ मास्क। पील ऑफ मास्क गंदगी और मृत त्वचा जैसी अशुद्धियों को हटाते हैं, जो त्वचा की सतह से पोर्स को बंद कर देते हैं। इन सारी गंदगी को हटाने से पोर्स खुल जाते हैं और इससे मुंहासों की समस्या की संभावना कम हो जाती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा स्मूथ हो जाती है और रंग भी साफ होता है। पील-ऑफ मास्क में आमतौर पर ऐसे तत्व शामिल होते हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त बनाते हैं। पील ऑफ मास्क त्वचा से अतिरिक्त तेल सोखने में मदद करते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए ऑरेंज पील ऑफ मास्क

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर संतरे न केवल मुंहासे को रोकते हैं, बल्कि त्वचा की चमक पाने के लिए भी बड़े काम के है।

सामग्री

1 टेबलस्पून ताजा संतरे का रस

1 टेबलस्पून अनफ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर

विधि

– एक बर्तन में ताजा संतरे का रस लें और उसमें जिलेटिन पाउडर डालें। गैस पर गर्म करें और तब तक हिलाते रहें जब तक कि जिलेटिन पाउडर पूरी तरह घुल न जाए। गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें।

– अपना चेहरा साफ करें और ठंडे पानी से धोएं। अब आंखों और मुंह के एरिया को बचाते हुए मास्क लाएं। इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद नीचे के डायरेक्शन में निकालें। यानी आपको माथे से शुरू करते हुए ठुड्डी तक निकालना है।

– चेहरा धो लें और उसके सूखाकर मॉइस्चराइजर लगा लें।

ऐसे बनाएं अंडे का पील ऑफ मास्क

तैलीय त्वचा और मुंहासे जल्द होने की समस्या वाली त्वचा के लिए इस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री

1 अंडे का सफेद भाग

1 टीस्पून नींबू का रस

1 टीस्पून जिलेटिन पाउडर

1 टीस्पून शहद

1 टीस्पून दूध

विधि

– एक माइक्रोवेव बोल जिलेटिन पाउडर और दूध मिलाएं। 10 सेकंड के अंतराल के बीच में इस मिक्चर को माइक्रोवेव में गर्म करें।

– अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसे गाढ़ा होने तक ठंडा होने दें।

– अंडे का सफेद भाग, शहद और नींबू का रस मिलाएं और तब तक चलाएं जब तक यह पूरी तरह से फूल न जाए।

– अपनी त्वचा पर इसे लगाएं।

– मास्क 15-20 मिनट बाद मास्क सूख जाएगा।

पूरी गंदगी निकाल देगा चारकोल पील ऑफ मास्क

एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा से टॉक्सिन्स निकाल देगा और इससे मुंहासों की समस्या दूर होगी।

सामग्री

1 टेबल स्पून एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर

1.5 टेबल स्पून जिलेटिन पाउडर

विधि

– गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्रियों को थोड़े पानी के साथ मिला दें। जिलेटिन थोड़ा चिपकता है इसविए इसे 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। मास्क चेहरे पर लगाएं।

– इसे 30 मिनट के लिए सूखने दें और ऊपर के डायरेक्शन में निकाल लें। चेहरा धो लें और सूखाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

यह भी पढ़ें:

बाल, त्वचा और आंखों के लिए जानिए ग्रीन टी के 8 ब्यूटी सीक्रेट्स

यूपी में फेमस हैं ये 3 तरह के अचार, आप भी बना सकते हैं घर पर