गृहलक्ष्मी टॉप 10 चारकोल फेस मास्क: Charcoal Face Mask
Top Charcoal Face Mask

Charcoal Face Mask: चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स होना एक आम समस्या है। यह चेहरे की खूबसूरती को कम करने के साथ अन्य कई त्वचा सम्बन्धी समस्याओं को न्योता देते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बेहद जरूरी है। इसके लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, जो कई हद्द तक प्रभावी नहीं होते। ऐसे में क्या किया जाए? जाहिर ये सवाल आपके अंदर भी होगा। आपके इस सवाल के जवाब के तौर पर हम लेकर आए हैं गृहलक्ष्मी टॉप 10 चारकोल फील ऑफ मास्क, जो ब्लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स हटाने में आपकी मदद करेगा। रिसर्च आधारित टॉप 10 चारकोल मास्क आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार ले सकते हैं।

Also read : त्वचा को इन पील-ऑफ मास्क के साथ करें डीप क्लीन: Peel of Mask

ग्लोबस नेचुरल्स

ये एक्टिवेटेड चारकोल, विटामिन-E और आर्गन ऑयल से भरपूर पील ऑफ मास्क चहेरे से अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने के साथ व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को हटा देता है। साथ ही स्किन से टैनिंग और अशुद्धियों को हटाता है। इसकी 100 ग्राम की मात्रा 139 रुपए में आती है।

स्विस ब्यूटी

ये चारकोल मास्क पैराबेन रहित होता है, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है। ब्लैकहेड्स निकलने के साथ त्वचा के छिद्रों की गहराई से सफाई कर चेहरे को ऑयल फ्री बनाता है। साथ ही ये त्वचा की गहराई से सफाई कर उसको ब्राइट करता है। इसकी 100 की मात्रा 160 रुपए में आती है।

केया सेठ

Keya Seth
Keya Seth Charcoal Face Mask

ये चारकोल पील ऑफ मास्क, ब्लैकहेड और डेड स्किन को हटाकर त्वचा को टाइट करता है, विटामिन C और रोज़ एक्सट्रैक्ट और एक्टिवेटेड चारकोल से भरपूर ये प्रोडक्ट महिला के साथ पुरूष भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज़ एक्सट्रैक्ट होने के कारण इसमें से गुलाब की खुशबु आती है। इसका 50 एमएल का पैक 147 रुपए में उपलब्ध है।

अर्बन गबरू

केमिकल फ्री होने के चलते ये त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। ये व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को गहराई से हटाता है। साथ ही ये त्वचा को डिटॉक्स भी करता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व चेहरे की गंदगी को साफ करते हैं। इसका 120 ग्राम का पैक 249 रुपए में उपलब्ध है।

सो ट्रू

So True
So True Charcoal Face Mask

ये पैराबेन रहित नोज़ स्ट्रिप्स हैं जो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड को त्वचा के गहरे रंग के छिद्रों खींचकर बाहर निकालती है। एलोवेरा एक्सट्रैक्ट युक्त स्ट्रिप्स त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करती है। इसका 5 नोज़ स्ट्रिप्स का पैक 149 रुपए में उपलब्ध है।

टीएनडब्लू-द नेचुरल वॉश

ब्लैकहेड्स और टैन को हटाने में ये चारकोल पील ऑफ मास्क बेहतर है। ये त्वचा से अशुद्धियों और प्रदूषण के बारीक कणों को हटाता है। साथ ही छिद्रों की गहराई से सफाई करता है। ये त्वचा से अतिरिक्त तेल के उत्पादन को नियंत्रित करता है। इसका 1.0 ग्राम का पैक 299 रुपए में उपलब्ध है।

वीएलसीसी

VLCC
VLCC Charcoal Face Mask

इस फेस मास्क में विटामिन C और विटामिन E है, जो चेहरे की त्वचा को व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग बनाता है। साथ ही ये सन डैमेज रिस्टोर करता है। ये चारकोल फेस मास्क पूरी तरह से कैमोमाइल और अल्कोहल रहित है। इसका 100 ग्राम का पैक 239 रुपए में उपलब्ध है।

वाओ

इसमें टीम प्रमुख बायोएक्टिव बम्बू चारकोल, ट्रेहलोज़ और एलोवेरा अर्क है। ये त्वचा के छिद्रों के अंदर से गंदगी के कणों को निकालने का काम करता है। इसमें पैराबेंस, सल्फेट, रंग या सिलिकॉन नहीं है। इसका 100 एमएल का पैक 399 रुपए में उपलब्ध है।

वर्दान्त नेचुरल केयर

Verdant Natural Care Charcoal Face Mask
Charcoal Face Mask

ये मास्क बांस चारकोल, हल्दी, विटामिन बी 3 और लिक्रोरिस युक्त है। इसमें कोई पैराबेन नहीं है। ये डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा में नई जान डालता है। इस प्रोडक्ट को महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका 100 ग्राम का पैक 331 रुपए में उपलब्ध है।

ग्लैमवेदा

ये चारकोल मास्क ब्लैकहेड्स और टैनिंग को हटाने के साथ त्वचा के छिद्रों को साफ करता है। साथ ही ये मुंहासे से रोधी भी है। इसलिए ये सामान्य त्वचा और मुंहासे वाली त्वचा के अनुकूल है। आर्गन ऑयल और विटामिन E से भरपूर इस मास्क का 100 का पैक 145 रुपए में उपलब्ध है।