Celebrity Wedding: अंबानी परिवार के छोटे बेटे आनंद अंबानी की शादी उनकी मंगेतर राधिका मरचेंट से होने वाली है। कपल की शादी गुजरात के जामनगर में रखी गई है और इस मौके पर अंबानी परिवार एक नया काम करने जा रहा है। अंबानी परिवार इस खास मौके के अवसर पर जामनगर में एक बड़े मंदिर परिसर में 14 नए मंदिरों का उद्घाटन करने वाला है। गुजरात में तैयार किए गए यह मंदिर भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाने का काम करने वाले हैं।
read also: जानिए कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहु: Celebrity Wedding News
ऐसे हैं मंदिर
गुजरात में जो मंदिर बनवाया गए हैं। वो नक्काशीदार हैं और अलग अलग देवताओं को चित्रित करने वाले हैं। यहां पर बनाए भित्तिचित्र शैली के चित्र मंदिर की भव्यता को दर्शाने का काम करते हैं। पीढ़ियों से जो स्थापत्य शैली चली आ रही है ये उसका प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
ऐसे हुए तैयार
स्थानीय सहयोग से कारीगरों ने इन्हें तैयार किया है। परंपरा और तकनीक के जोड़ से तैयार ये मंदिर बहुत ही खूबसूरत है। जिस तरह से इन्हें तैयार किया गया है वो कारीगरों के अद्वितीय कौशल को पेश करता है।
नीता ने की तारीफ
यहां तैयार किए गए मंदिर देखने के लिए नीता अंबानी भी पहुंची थी। जामनगर के मोतीखेवड़ा मंदिर की यात्रा के दौरान उन्होंने कारीगरों के कौशल की प्रशंसा की, जिसके चलते कारीगर समूह में अपनेपन की भावना को बढ़ावा मिला।
