Celebrity Wedding News
Celebrity Wedding News

Celebrity Wedding News: दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन और करोड़पति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई नकोर हेल्थ केयर के सीईओ वीरेंद्र मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हुई हैं। राधिका मर्चेंट के पिता हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। हाल ही में दोनों की सगाई राजस्थान के नाथवाड़ा में स्थित श्रीनाथ मंदिर में हुई है। राधिका मर्चेंट गुजरात के कच्च की रहने वाली हैं और उनकी स्कूलिंग मुंबई में हुई है। राधिका ने अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है और अब राधिका मर्चेंट एनकोर केयर हेल्थ केयर में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। राधिका को ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादियों में भी परिवार के साथ देखा गया है और दोनों ही परिवार आपस में काफी अच्छे मित्र हैं।

Celebrity Wedding News: कौन हैं राधिका मर्चेंट

शैला मर्चेंट और एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी हैं राधिका मर्चेंट। राधिका ने 8 साल तक भरतनाट्यम का प्रशिक्षण लिया है और राधिका श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठाकर की शिष्या है। अंबानी परिवार और मर्चेंट परिवार काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। कुछ समय पहले जून 2022 में राधिका के लिए अंबानी परिवार द्वारा जिओ वर्ल्ड सेंटर में एक भव्य ‘अरंगेत्रम’ समारोह किया था। ‘अरंगेत्रम’ का मतलब होता है औपचारिक प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद एक डांसर जो मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करता है। इसके बाद से ही राधिका काफी ज्यादा सुर्खियों में रही।

ये कलाकार हुए सगाई में शामिल

Celebrity Wedding News
Radhika Merchant

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुरुवार को सगाई की है। जिनके फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 29 दिसंबर 2022 गुरुवार की शाम को मुंबई में अंबानी के घर पर एंटीलिया में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान कई सेलेब्स ने पार्टी में शिरकत की। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान, मीका सिंह, क्रिकेटर जाहिर खान- एक्ट्रेस सागरिका सहित कई सेलेब्स और क्रिकेटर भी सगाई में शामिल हुए।

कब होगी अनंत और राधिका की शादी

अनंत अंबानी की बात की जाए तो अनंत अंबानी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है और रिलायंस इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं। अनंत जियो प्लैटफॉर्म और रिलायंस रिटेल वेंचर के बोर्ड के सदस्य हैं। अनंत और राधिका जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी कब होगी इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन परिवार में अब खुशियों की लहर आ गई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...