Bigg Boss 16 Updates
Bigg Boss 16 Updates

Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस के घर में हर दिन नया ड्रामा और नया खेल देखने को मिलता है। दोस्ती और दुश्मनी के इस खेल का पता नॉमिनेशन टास्क के दौरान ही पता चलता है ,कौन किसके साथ खड़ा है और कौन दोस्त बन कर अपने दुश्मनों पर वार करता है। गुरुवार की रात शालीन भनौत ने नॉमिनेशन का अजब गजब खेल खेला। बीते सप्ताह में शालीन भनौत साजिद खान को कैप्टन बनवाना चाहते थे जिससे साजिद खान सुम्बुल तौकीर को नॉमिनेशन से सेफ कर सकें। गुरुवार रात जब सुम्बुल तौकीर नॉमिनेशन के वार से बच गयीं तो शालीन ने शिव ठाकरे पर सुम्बुल को सेफ करने का इल्जाम लगा डाला। जो शालीन भनौत खुद सुम्बुल को बचाना चाहते थे उन्होंने ही मंडली टीम यानी कि साजिद, निमृत, स्टैन और अब्दु की दोस्ती पर इल्जामों की बौछार कर दी कि लोगों ने सोच समझ कर अपनी टीम से सुम्बुल को बचाया।

Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में निमृत और प्रियंका के सामने खोले राज

बिग बॉस के घर मे कब कौन किसका सगा होता है और कौन कब किसका दुश्मन खड़ा हो जाता है ये भी सस्पेन्स ही बना रहता है। बिग बॉस सीजन 16 में बिग बॉस खुद भी कंटेस्टेन्ट के साथ गेम खेल रहे हैं। समय समय पर वो अपनी आवाज के साथ लोगों को चौंकाते है, उनकी सही गलत बातों पर रिएक्ट करते हैं। गुरूवार की रात बिग बॉस ने अपना खेल भी बखूबी खेला। जो प्रियंका गलतफहमी में थीं कि शालीन भनौत सुम्बुल को नॉमिनेट करना चाहते है, जबकि असलियत कुछ और ही है। गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने निमृत और प्रियंका को कन्फेशन रूम में बुला कर शालीन का पर्दा फाश कर दिया। बिग बॉस ने दोनों को बताया कि शालीन किस तरह से सुम्बुल को नॉमिनेशन में डालने का झूठा ड्रामा कर रहे है। इस बात से प्रियंका काफी चौंक उठी।

टीना और शालीन की फेक दोस्ती पर फिर उठे सवाल

बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत से ही शालीन और टीना की दोस्ती सवालों से घिरी हुई है। कभी ये दोनों कैमरे को देख कर एक दूसरे के साथ होने का दम भरते हैं,तो कभी एक दूसरे की बेइज्जती कर लोगों को गॉसिप का पूरा पूरा मौका देते हैं। शालीन जहां एक तरफ टीना के आगे पीछे घूमते नजर आते हैं,वही दूसरे पल वो प्रियंका के साथ बैठ कर टीना के साथ अपनी दोस्ती पर सवाल उठाते हैं। शालीन कई बार विकास और प्रियंका को ये भी बोल चुकें है कि टीना के साथ उन्हें दोस्ती काफी महंगी पड़ रही है, इससे अच्छा तो सुम्बुल के साथ दोस्ती रहे वही बेहतर है। शालीन भनौत टीना से सिर्फ कैमरे के लिए दोस्ती निभा रहे हैं, जिसका खुलासा शुक्रवार के एपिसोड में खुलेगा ,जब टीना खुद शालीन से अपनी दोस्ती पर सवाल खड़े करेंगी। शालीन भनौत टीना से कई बार इरिटेट होते भी देखे जाते है।

वीकेंड पर सलमान खान लेंगे अर्चना गौतम और शालीन की क्लास

बीते दिन अर्चना गौतम और शालीन भनौत के बीच भी काफी झड़प को देखने मिली थी। अर्चना गौतम को शालीन ने गंदी औरत का टैग दे डाला वहीं अर्चना गौतम ने भी शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर पर कीचड़ उछाला। दोनों ने एक दूसरे के परिवार को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। ऐसे में अब वीकेंड के वार में सलमान खान खुद शालीन भनौत की क्लास लेते दिखेंगे। ये पहला मौका नहीं है जब सलमान खान शालीन पर भड़कते दिखेंगे। शालीन झगड़े के दौरान अपना आपा अक्सर खो देते हैं और घर वालों से बदतमीजी कर बैठते हैं। ऐसे में सलमान खान अर्चना के अलावा शालीन को क्या सजा देते हैं ये शुक्रवार और शनिवार के एपिसोड में पता चलेगा।

बिग बॉस के घर में जब से अर्चना गौतम की वापसी हुई है,उनका आत्मविश्वास कुछ ज्यादा ही बढ़ता दिखा है। जिसका खामियाजा घर वालों को भुगतना पड़ रहा है। बीते दिनों में अर्चना गौतम ने विकास पर व्यक्तिगत तौर पर प्रहार किया वहीं वो कई बार प्रियंका और श्रीजीता को भी बद्दुआएं देती नजर आयी हैं। बीते दिनों में अर्चना ने शालीन की एक्स वाइफ पर तंज कसा ,साथ ही शालीन के माता पिता को भी कोसा। श्रीजीता को बद्दुआ भी दे डाली। घर वालों को लगता है कि शो मेकर्स और सलमान खान अर्चना गौतम को एप्रिशिएट करते हैं, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान अर्चना गौतम की क्लास लगाएंगे। अर्चना को अपने गलत व्यवहार के लिए सलमान खान काफी खरी खोटी सुनाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सलमान खान अर्चना गौतम को घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे या उन्हें घर मे रख कर ही कोई खास पनिशमेंट देंगे?

घर वापसी के बाद से काफी बदल गए अब्दु रोजिक

बिग बॉस के घर में अक्सर देखा गया है कि जो भी कंटेस्टेन्ट बिग बॉस के घर से बाहर जाकर वापस आया है वो खुद को काफी बदल लेता है। क्योंकि बाहरी दुनिया से उसे बिग बॉस के घर वासियों का असली चेहरा दिखता है। अब्दु रोजिक भी काफी बदले बदले से दिख रहे हैं। एक सप्ताह का समय घर से बाहर बिता कर आने के बाद अब्दु के स्वाभाव में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब्दु अब पहले की तरह घर मे चहकते नहीं दिखा करते हैं। न ही अब वो पहले की तरह निमृत के साथ छेड़-छाड़ करते हैं ,न वो पहले की तरह मुस्कुराते दिखा करते है। अब्दु के बदलते बिहेवियर को घर के सदस्य भी महसूस कर रहें है। निमृत तो खास ही अपसेट भी दिख रही हैं ,क्योंकि अब्दु अब उनके साथ पहले की तरह मस्ती नही करते। अब्दु अब काफी मैच्योर दिख रहे हैं। जाहिर सी बात है बीते दिनों में निमृत के बर्थ डे पर उनके साथ किये गए मजाक मस्ती से वो काफी आहत हुए हैं, जिसका एहसास उन्हें घर से बाहर जाकर ही हुआ है। अब आने वाले दिनों में अब्दु कैसे खुद को मैनेज करते हैं ये आने वाले एपीसोड में ही पता चलेगा।