Serial Updates
Serial Updates

Serial Updates: दुर्गा और चारु सीरियल को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सीरियल को बैरिस्टर बाबू की सफलता के बाद दुर्गा और चारु सीजन 2 के रूप में इसकी कहानी को आगे बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि पहले इस सीरियल का नाम बैरिस्टर बाबू 2 रखा था लेकिन फिर इसका नाम दुर्गा और चारु कर दिया। अगर सीरियल की बात करें तो बैरिस्टर बाबू सीरियल में 20वीं शताब्दी में भारतीय समाज मे महिलाओं की स्थिति और उनकी दशा को दिखाया था। उस समय एक असामान्य जोड़ें ने बदलाव का एक बीज बोया था, उनका नाम था अनिरुद्ध और बोंदिता और अब इनकी कहानी को आगे बढ़ाया है।

Serial Updates: कौन हैं दुर्गा और चारू

कलर्स पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक शो दुर्गा और चारु सीरियल की मुख्य कलाकार इस दिन काफी चर्चाओं में है। सीरियल में दोनों बहनें है लेकिन उन्हें यह बात पता नहीं है। दुर्गा और चारु सीरियल में दुर्गा बनी औरा भटनागर बडोनी पहले सीजन बैरिस्टर बाबू में बोंदिता का किरदार निभा चुकी है और अब सीजन 2 में दुर्गा की भूमिका निभा रही हैं। वहीं अगर चारु की बात करें तो इनका असली नाम वैष्णवी प्रजापति है और यह डांसर होने के साथ एक्टर भी हैं। वैष्णवी प्रजापति कई रियलिटी डांस और स्टेज शो भी कर चुकी हैं। साथ ही वैष्णवी प्रजापति कलर्स टीवी के शो प्रवित्र भाग्य में जुगनू का किरदार निभा चुकी हैं। इनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है इनकी एक्टिंग तो है ही साथ ही दोनों इतनी प्यारी हैं इसलिए भी दर्शकों को दुर्गा और चारू की जोड़ी बहुत पसंद आती है।

क्या जमाई बाबू का राज सामने ला पाएंगी चारू और दुर्गा

Serial Updates
Durga and Charu Updates

दुर्गा और चारु दोनों ही अनिरुद्ध और बोंदिता की जुड़वा बेटी हैं। लेकिन दोनों अलग हो जाती हैं जिसके कारण उनकी परवरिश और रहन-सहन भी भिन्न होता है। उनके अलग होने की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन दुर्गा बहुत ही निराशावादी और सहमी हुई है तो वहीं चारु बहुत चुलबुल, आशावादी और समझदार हैं।

12 दिसंबर 2022 को टेलीकास्ट हुआ सीरियल दुर्गा और चारु इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस सीरियल में दुर्गा और चारु दोनों साथ में बहुत खुश है। दुर्गा लोगों से हमेशा दूर रहती है लेकिन चारु का साथ पाकर अब वह सभी के साथ बात करने में काफी सहज है। साथ में दोनों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दिया जिसे देखकर दुर्गा और चारु के दादा-दादी बहुत ही खुश हो जाते हैं। दुर्गा और चारु सीरियल में अब दुर्गा और चारु दोनों मिलकर जमाई बाबू का पर्दाफाश करती हैं । चारु के साथ मिलकर दुर्गा सभी के सामने जमाई बाबू का सच सामने ला देगी कि उन्होंने ही उसे डराया था। सच सामने आने के बाद अब आगे क्या होगा यह अगले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...