Cheap Flight Tickets Hacks
Cheap Flight Tickets Hacks

सस्ती प्लेन टिकट बुक करने के कुछ आसान हैक्स

इस आर्टिकल में हम आपको बहुत सारे ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सस्ती प्लेन टिकट बुक करा सकते हैं और अपनी मनचाहा जगह पर घूमने जा सकते हैं।

Cheap Flight Tickets Hacks: घूमने जाना हर किसी को पसंद होता है और हर कोई इसके लिए अलग-अलग तैयारियां करता है परंतु कई बार बजट को लेकर लोग घर पर ही बैठ जाते हैं। ऐसे में अगर उन्हें सस्ती प्लेन की टिकट बुक करानी हो तो उसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत सारे ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सस्ती प्लेन टिकट बुक करा सकते हैं और अपनी मनचाहा जगह पर घूमने जा सकते हैं।

Cheap Flight Tickets:Incognito मोड का करे इस्तेमाल

Tips to Cheap Flight Tickets
Use Icognito Tab for Book Flight Ticket

अगर आपने ध्यान दिया हो तो कई बार फ्लाइट टिकट सर्च करते हैं तो वह बदल जाते हैं ऐसा आपके ब्राउज़र के कुकीज़ की वजह से होता है क्योंकि जब एक ही चीज बार-बार सर्च की जाती है तो उसके कीमत बढ़ने लगती है, इसीलिए आप इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आए और जल्दी से टिकट बुक ना करें। इससे बचने के लिए हमेशा इंकॉग्निटो मोड में ही फ्लाइट की टिकट को सर्च करें।

ब्राउज़र की कुकीज़ क्लियर करें

Cheap Flight Tickets DIY
Clear Browser Cookies

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि फ्लाइट की टिकट की कीमत आपके ब्राउज़र की कुकीज के हिसाब से बढ़ती जाती है। कुकीज आपके सर्च हिस्ट्री की हाल की जानकारी सेव कर लेती है। इसका उपयोग ट्रैवल सर्च इंजन या एयरलाइन वेबसाइट करती है इसीलिए आपको कीमत भी उसी के हिसाब से नजर आती है इसीलिए अगली बार ध्यान रखें कि सर्च करने के बाद कुकीज़ को डिलीट कर दें। इसी के साथ ही इंकॉग्निटो मोड का ही इस्तेमाल करें।

नॉन रिफंडेबल टिकट हमेशा बुक करें

Cheap Flight Tickets Hacks
Always book non refundable ticket

अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो नॉन रिफंडेबल टिकट वास्तव में रिफंडेबल टिकट की तुलना में सस्ती होती है। अगर आपका ट्रैवल करने का प्लान पक्का है तो आप non-refundable टिकट ही बुक करें और इसे आप ज्यादा खर्चा करने से बचा सकते हैं। इसी के साथ अगर आप वापसी का टिकट भी साथ में ही बुक कर लेते हैं तो आपके और भी पैसे बच जाते हैं।

सबसे सस्ते दिन चुने

Cheap Flight Tickets Hacks
Choose the cheapest day

रिसर्च और यूजर के विचार के अनुसार सोमवार से गुरुवार सुबह की फ्लाइट की कीमत आमतौर पर कम होती है क्योंकि इसे ऑफ पीक का समय माना जाता है। अगर आप इस समय यात्रा करने के लिए सूट है तो इसी फ्लाइट की टिकट बुक करें इससे पैसे बचते हैं।

कनेक्टिंग फ्लाइट बुक करें

Tips Cheap Flight Tickets
Book Connecting Flights

अगर आप ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो दूर है लेकिन आपको वहां पर जाने की जल्दी नहीं है तो आप हमेशा कनेक्टिंग फ्लाइट ही बुक करें यह फ्लाइट थोड़ी सस्ती पड़ती है।

एयरलाइन को सोशल मीडिया में फॉलो करें

Cheap Flight Tickets DIY
Follow the airline on social media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है इसीलिए सभी लोग अक्सर ही इसका फायदा उठाते हैं। एयरलाइंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करें और उनके प्रमोशनल डील्स पर हमेशा नजर रखें। कई बार एयरलाइंस last-minute टिकट पर भी ऑफर दे देती है। अगर आप भी भाग्यशाली हुए तो आप टिकट बुकिंग पर काफी पैसा बचा सकते हैं।

फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम

Cheap Flight Tickets Tips
Frequent flyer program

अगर आप बड़ी छूट पाना चाहते हैं तो इसके लिए फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। लॉयल्टी प्रोग्राम इस तरह के काम करते हैं कि हर बार कोई जब यात्री किसी विशेष यह लाइन को चुनता है तो आपके खाते में पॉइंट जुड़ जाते हैं फिर उन पॉइंट को जमा करके आप अगली फ्लाइट सस्ते में बुक कर सकते हैं। इसी के साथ आप ऐसे क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका किसी एयरलाइन के साथ टाइअप हो।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...