बेंगलुरु के फेमस मनोरंजक पार्क जहां टिकट है सस्ती-मजा है डबल, छुट्टियों में बच्चों को ले जाने का बना लें प्लान: Amusement Parks In Bengaluru
Famous Amusement Parks In Bengaluru

Amusement Parks In Bengaluru: गर्मियों की छुट्टियां लगभग सभी स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं। वहीं वीकेंड में आपका भी मन हो रहा है कि कहीं अच्छी जगह पर घूमकर आया जाए तो आज हम आपको कुछ ऐसे पार्कों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपके पैसे भी अधिक खर्च नहीं होंगे और आपके बच्चों को भी वहां जाकर खूब मजा आने वाला है। हम आपको बेंगलुरु के ऐसे खास पार्कों के बारे में बताएंगे, जहां पर बच्चों के लिए ढेर सारी एक्टिविटीज करने का मौका है। साथ ही शाम के समय मस्ती भी कर सकते हैं।

Also read : 20+ बेंगलुरु में ये हैं घूमने की सबसे बेस्ट जगह और प्रमुख दर्शनीय स्थल: Bengaluru me Ghumne ki Best Jagah

वंडर ला

Amusement Parks In Bengaluru
Wonder La

बेंगलुरु से 28 किलोमीटर की दूरी पर यह मैसूर रोड के पास स्थित वंडर ला बच्चों के घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर बच्चों के साथ आप भी सफारी का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही म्यूजिकल फव्वारे के नीचे नाचने-गाने के साथ खूब मौज मस्ती कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ रोमांच से भरपूर 3D प्रजंटेशन देखने को मिल सकता है। यहां जाने का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का है। वीकेंड के दिनों में शाम 7 बजे तक आप घूम सकते हैं। वहीं अगर इंट्री फीस की बात करें तो बच्चों के लिए लगभग 150 रुपये है।

क्रेजी वॉटर्स

पानी में बोटिंग करनी है, टेस्टी फूड खाने हैं तो आप बेंगलुरु के क्रेजी वॉटर्स जा सकते हैं। इसके साथ ही साथ आपको यहां परक मोनोरेल, बाउंसिंग महल, वॉटर स्लाइड, मिनी ट्विस्टर, वंडर व्हील और टेलीकॉम बैट का भी मजा मिलने वाला है। बच्चों के साथ घूमने जाने के लिए यह जगह भी आपके लिए बेहद खास होने वाली है। यह पार्क बच्चों के लिए बेस्ट पार्क साबित होगा। यह पार्क बन्नेरघट्टा मुख्य सड़क, मीनाक्षी मंदिर के पास, गोटीगेरे गांव में स्थिक है। यहां जाने का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है। वहीं वीकेंड में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक जा सकते हैं। इंट्री फीस की बात करें तो बच्चों के लिए लगभग 100 रुपये और बड़ों के लिए 200 रुपये है।

लुंबिनी गार्डन

Lumbini Garden
Lumbini Garden

बेंगलुरु में सस्ते में बच्चों और परिवार के साथ पार्क घूमने का बना रहे हैं प्लान तो लुंबिनी गार्डन आपके लिए बेस्ट रहेगा। यहां पर बच्चों के लिए ढेर सारी एक्टिविटी के मौके मौजूद हैं। वॉटर एक्टिविटी करने का इससे अच्छा मौका कहीं और नहीं मिलेगा। यहां पर बच्चे नाव की सवारी करने के साथ ही बैट्री से चलने वाली बोट की सवारी कर सकते हैं। साथ ही कॉफी बोट और पैडल बोट का भी मजा ले सकते हैं। इसके खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहता है। यह पार्क नागवारा झील, रिंग रोड, हेब्बल में है। अगर इंट्री फीस की बात करें तो 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फीस नहीं है, जबकि इसके ऊपर के सभी लोगों के लिए 50 रुपये इंट्री फीस है।