गर्मी से निजात पाने की बेहतरीन जगह वॉटर पार्क
अगर आप शहर में रहते हुए, थोड़े समय के लिए ही सही गर्मी आदि से निजात पाना चाहते हैं तो सबसे अच्छी जगह वाटर पार्क है। इन जगहों पर पहुँचकर आप अपनी छुट्टियों को एंजोय करने के साथ साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर हैं।
Water Parks in India: गर्मी का मौसम कई तरह की सहूलियत देता है लेकिन कई तरह की चुनौतियों को भी अपने साथ लेकर आता है। कभी-कभी तो हम इस मौसम को एंजॉय करते हैं, लेकिन कभी-कभी इसकी मार से बचने के लिए हिल स्टेशन आदि का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में अगर आप शहर में रहते हुए, थोड़े समय के लिए ही सही गर्मी आदि से निजात पाना चाहते हैं, तो सबसे अच्छी जगह वाटर पार्क है। इन जगहों पर पहुँचकर आप अपनी छुट्टियों को एंजॉय करने के साथ-साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर हैं।
शहरों के वॉटर पार्क आपको सिर्फ़ नहाने ही नहीं बल्कि कई तरह के राइड्स का भी पैकेज देते हैं। इन जगहों पर आप वाटर राइड्स ही नहीं बल्कि ड्राई राइड्स, गेमिंग, स्पोट्र्स, पिकनिक की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। इन वॉटर पार्क की ख़ास बात यह है कि इस जगह पर हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ ख़ास है।
इस लेख के ज़रिए हम आपको भारत के सबसे मशहूर वाटर पार्क के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपनी छुट्टियों में यहां जाकर गर्मी को मात दे सकें।
वाटर किंगडम मुंबई

वाटर किंगडम मुंबई को एशिया के सबसे बड़े वाटर थीम पार्क के तौर पर जाना जाता है। एक अटढ़ से देखा जाए तो वाटर किंगडम देश के सबसे पुराने वाटर पार्क में आता है। मुंबई में स्थित यह वॉटर पार्क एस्सेल वर्ल्ड का ही एक हिस्सा होने के नाते पूरे देश में लोकप्रिय है। शहर में रहते हुए अगर आपके मन में फैमिली आउटिंग का विचार बन रहा है तो वॉटर किंगडम एक अच्छी जगह है। इस पार्क में जाकर आप पूरा दिन अपनी फैमिली के साथ बिता सकते हैं। यह वॉटर पार्क बहुत ही ख़ूबसूरत है, इसके अंदर बना बीच अपने यहाँ आने वाले पर्यटकों को भी बेहद लुभाता है। इस जगह पर स्कूल पिकनिक से लेकर न्यू ईयर पार्टीज के लिए विकल्प मौजूद है।
एडलैब्स एक्वा इमेजिका

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई में स्थित सबसे अच्छे वाटर पार्क में गिना जाता है। यह ट्विस्टिंग, टर्निंग, स्प्लेशिंग जैसी राइड्ज़ के लिए जाना जाता है यदि आपको यह चीज़ें पसंद हैं और आप इन सबका मजा लेना चाहते हैं तो मुंबई का एडलेब्स एक्वा इमेजिका वाटर पार्क सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस जगह पर जाकर आप लज़ीज़ खाने का स्वाद ले सकते हैं जो अच्छे के साथ साथ सबसे सस्ते खाने के लिए जाना जाता है। यह जगह फैमिली या फ्रेंड्स ग्रुप के साथ आएँगे, तो आपको और भी ज़्यादा अच्छी लगेगी। भारत के सभी वॉटर पार्कों की तरह ही यह जगह भी थोड़ी महंगी है पर समय समय पर डिस्काउंट आदि भी चलता रहता है।
बैंगलोर में वंडर ला

बैंगलोर का वंडर ला वॉटर पार्क अपनी हाई वोल्टेज राइड्स और भरपूर एंटरटेनमेंट के लिए जाना जाता है और इस जगह पर गर्मी के दिनों में अच्छी ख़ासी भीड़ देखने को मिलती है। इस पार्क की सबसे ख़ास बात यह कि यहाँ पर वाटर पार्क और थीम पार्क दोनों हैं। साथ ही साथ बच्चों और युवा लोगों के लिए अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन हैं। इस जगह पर होने वाली गतिविधियों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि एक दिन में पूरी भी नहीं की सकती हैं। यह उन लोगों के लिए बेहद ही ख़ास जगह है जो मजेदार वाटर पार्क का मज़ा लेना चाहते हैं, जो लोग राइड्स लेना पसंद करते हैं।
कोच्चि में वंडर ला

कोच्चि में भी बहुत सारे वॉटर पार्क हैं लेकिन वंडर ला उनमें से सबसे ख़ास है और देश के सबसे लोकप्रिय वाटर पार्कों में से एक है। यह वॉटर पार्क कोच्चि में वीगा लैंड के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह पर बच्चे हो या फिर युवा सबके लिए कुछ ना कुछ ख़ास है। इस जगह पर आकर हर तरह के लोग अलग-अलग एंटरटेनिंग जोन का मज़ा ले सकते हैं। क्यों युवा और बच्चों के लिए दो अलग अलग ज़ोन बनाए गए हैं। इस जगह पर लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स ग्रुप के साथ आना पसंद करते हैं। इस जगह पर हाई थ्रिलर राइड्स और एडवेंचर को पसंद करने वाले युवाओं के लिए काफ़ी कुछ है।
नोएडा में वंडर ऑफ वर्ल्ड

वंडर ऑफ वर्ल्ड नोएडा के बीचोंबीच स्थित एक बेहद लोकप्रिय पार्क है। इस जगह पर हर तरह और हर उम्र के लोग आते और इस जगह पर होने वाली गतिविधियों को एंजोय करते हैं। आप वंडर ऑफ वर्ल्ड में वॉटर राइड के अलावा पर्सनल पार्टीज, अवॉर्ड सेरेमनीज, एग्जीबिशन आदि भी आयोजित कर सकते हैं। इस जगह पर एंटरटेनमेंट के लिए बना थीम पार्क और गो-कार्टिंग क्षेत्र भी आपको काफ़ी पसंद आएगा। इस पार्क का फ्री फॉल और टर्बो सुरंग का जो मज़ा है वह कभी नहीं भूलने वाले अनुभवों में आता है। बच्चों के लिए बना मिनी वाटर पार्क, पेंट्स बॉल, एयर हॉकी, गो-कार्टिंग के साथ कई गतिविधियाँ आपका इंतज़ार कर रही हैं।
गुरुग्राम में ओएस्टर

गुरुग्राम के सबसे लोकप्रिय पार्क के तौर पर प्रसिद्ध ओएस्टर वॉटर पार्क को अप्पू घर के नाम से भी जाना जाता है। बच्चों और युवाओं के सबसे बेहतरीन एंटरटेनिंग जोन के तौर पर जाने जाने वाला ओएस्टर, गुरुग्राम के लेसर वैली में स्थित है। यह वाटर पार्क देश के सबसे ख़ूबसूरत और शानदार वाटर पार्क में गिना जाता है। इस जगह पर मौज-मस्ती और रोमांच के लिए तरह तरह की राइड्स को आज़माया जा सकता है। इस जगह पर मौजूद विशाल एंटरटेनमेंट जोन, गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एक बेहतरीन स्थान है।
मैसूर में जीआरएस फैन्टेसी वाटर पार्क

मैसूर में रहते हुए एक जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना चाहते हैं तो जीआरएस फैंटेसी पार्क आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, इस जगह पर जरूर घूम आइए। यह जगह काफ़ी शानदार होने के साथ साथ मैसूर ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय है। यही कारण है कि जीआरएस देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वाटर पार्क में गिना जाता है। इस जगह पर सैलानियों के लिए मनोरंजन की हर तरह की सुविधा है। रेसर इस जगह पर मौजूद पहली ऐसी ट्यूब की सवारी है जिसमें तरह तरह की थीम और लाइट्स का लुत्फ भी लिया जा सकता है।
चेन्नई में क्वींसलैंड

क्वींसलैंड चेन्नई से तक़रीबन आधे घंटे की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर जाकर आप इस खूबसूरत पार्क में मनोरंजन से सम्बंधित गतिविधियों का मज़ा ले सकते हैं। यह वॉटर पार्क काफ़ी पुराना है, जो 2003 में स्थापित किया गया था। इस पार्क में वॉटर स्पोर्ट्स और पानी के दीवानों के लिए कई तरह की वाटर राइड्स मौजूद हैं, जिसमें राइड करके पर्यटक एक ख़ूबसूरत अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस जगह की सबसे लोकप्रिय राइड्स में हिमालयन वाटर स्लाइड, वेंचुरा नदी और अमेरिकन वेव पूल का नाम आता है।
हैदराबाद में ओशन पार्क

हैदराबाद सिटी से तरक्रिबन 15 किमी की दूरी पर स्थित ओशन पार्क को इस मायने में ख़ास माना जाता है क्योंकि इस जगह पर सभी आयु वर्गों के लिए वाटर गेम्स और राइड्स की सुविधा उपलब्ध है। इस जगह पर ज़्यादातर वे लोग आते हैं, जो एक ही जगह पर सभी तरह का मनोरंजन करना पसंद करते हैं।
फन एंड फूड विलेज दिल्ली

फन एन फ़ूड विलेज, दिल्ली में स्थित है और देश के सबसे अच्छे मनोरंजन जल पार्कों में गिना जाता है। इस जगह पर आकर आप कई तरह के वाटर स्लाइड और मजेदार राइड्स का मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर आने के बाद आपको समझ में आएगा कि यह निश्चित रूप से राजधानी में स्थित एक रोमांचकारी मनोरंजन स्थल है। यह वाटर पार्क दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में काफी लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।
