बच्चों के साथ इन गर्मियों में जरूर घूमें ये 5 पार्क: Best Park In India
Best Park In India

Best Park In India: बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी हैं । ऐसे में आपसे जिद करेंगे कि आपने कहीं घुमाने ले जाएं तो अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपको अपने बच्चों को कहां ले जाना चाहिए जिससे कि बिना केबल इंजॉय कर सके बल्कि उन्हें कुछ सीखने को भी मिले, तो आज हम आपको पांच ऐसे पार्क बताएंगे (Best Park in India) जहां पर ना केवल आप अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर सकते हैं बल्कि आपके बच्चों को बहुत कुछ सीखने को इग्नोर करने का भी मौका मिलेगा।

1)जुरासिक पार्क

Best Park In India
Jurassic park

आपने जुरासिक पार्क मूवी देखी है तो आप समझ ही गए होंगे कि इस पार्क की थीम (Best Park in India) क्या होगी। यह पार्क एक वाटर पार्क कम अमेजमेंट पार्क है। स्पार्क को खास और यूनिक बनाता है इसकी थीम यह पार्क हॉलीवुड मूवी जुरासिक पार्क की थीम पर बनाया गया है। तरह-तरह की वोटर्स लाइट्स और झूले हैं जिन्हें जानवरों की शेप में बनाया गया है। थोड़ी जगह पर आपको बड़े-बड़े जानवरों की मूर्ति जैसे डायनासोर भालू इत्यादि देखने को मिलते हैं जो कि बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा अट्रैक्शन है। पार्क की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह आपको कम बजट में एक अच्छा एक्सपीरियंस देता है। स्पार्क का टिकट ना बहुत सस्ता है ना बहुत महंगा जिससे कि हर आमदनी का व्यक्ति अपने परिवार के साथ यहां पर गर्मियों की छुट्टियां मना सकता है। यह पार्क एक बेहद ही नए कांसेप्ट पर बनाया गया है जो कि अभी दूसरे शहरों में नहीं आया है।

2)एडवेंचर आईलैंड

Adventure Park
Adventure Park

इस पार्क के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह पार्क एडवेंचर (Best Park in India) से भरपूर है। यहां पर आपको ऐसी वॉटर स्लाइड्स और झूले दिए जाएंगे जिनसे आप सबसे बेहतरीन तरह का एडवेंचर एक्सपीरियंस कर सकें। एडवेंचर आईलैंड वॉटर पार्क कम एम्यूजमेंट पार्क है जो कि दिल्ली में स्थित है। यदि आप दिल्ली से हैं या उसके आसपास किसी शहर से तो आप अपने बच्चों के साथ इस पार्क में जा सकते हैं। पार्क में बहुत सारी वॉटर राइड्स और झूले हैं। यह पार्क कई एकड़ में फैला हुआ है। इसके अंदर एक बहुत बड़ा सा कैफिटेरिया है जहां पर इंडियन कॉन्टिनेंटल इटालियन जैसे कई तरह के खाने मिलते है। इतना विशाल होने के बावजूद इस पार्क में बहुत कड़ी सुरक्षा मौजूद है। हर जगह पर कुछ ना कुछ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं। बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग तरह के झूले और मोटर्स लाइट्स हैं। इसके अलावा रेस्टिंग रूम चैंजिंग रूम जैसी सुविधाएं भी मौजूद है। दिल्ली शहर में स्थित यह पार्क एक बहुत बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन है। झूले और वॉटर राइड्स होने की वजह से बच्चों में यह पार्क बहुत ज्यादा प्रचलित है।

3)क्रिस्टल वर्ल्ड

Crystal World
Crystal World

यदि आप उत्तराखंड (Best Park in India) में रहते हैं या फिर उसके आसपास कहीं तो आप हरिद्वार के इस वाटर पार्क में जा सकते हैं। यह पार्क हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास में ही स्थित है। यहां पर आपको ज्यादा गर्मी भी नहीं लगेगी क्योंकि यह पहाड़ी इलाके में बना हुआ है। यह पाक सिर्फ गर्मियों में खुला रहता है क्योंकि सर्दियों में मौसम बहुत ठंडा हो जाता है। इस पार्क में कुछ ऐसी भी स्लाइड्स है जिनमें पानी सीधा पहाड़ से आता है। कई जगह पर नेचुरल वाटरफॉल भी देखने को मिलते हैं। यदि आप पहाड़ों के साथ-साथ वॉटर पार्क का मजा लेना चाहते हैं तो इससे अच्छा कोई पार्क नहीं है। अपने बच्चों और परिवार के साथ यहां पर घूमने जा सकते हैं।

हरिद्वार तक जाने के लिए आप ट्रेन अपने खुद के वाहन से भी जा सकते हैं। यह पार्थिक बेहद ही मशहूर पार्क है।

4)फन वैली

Best Park In India
बच्चों के साथ इन गर्मियों में जरूर घूमें ये 5 पार्क: Best Park In India 7

यदि आप उत्तराखंड में रहते हैं तो यह वाटर पार्क कम अमेजमेंट पार्क (Best Park in India) भी एक अच्छा ऑप्शन है। वाटर पार्क देहरादून में स्थित है। इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह वाटर पार्क कितना मजेदार और रोमांचक होगा इस वाटर पार्क का पानी बहुत शुद्ध होता है क्योंकि वह सीधा पहाड़ों से आता है। इस वाटर पार्क में बहुत सी फैसिलिटी इस मौजूद हैं। यहां पर एक बहुत बड़ा सा कैफिटेरिया और डायनिंग एरिया है। सारे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इस पार्क का टिकट भी एवरेज है जिससे हर कोई यहां पर जाना अफोर्ड सकता है। गर्मियों के मौसम में इस पार्क में बहुत भीड़ देखने को मिलती है। तो अगर आप पहाड़ वाटर पार्क दोनों का मजा लेना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। सर्दियों में बस गिरने की वजह से यह वाटर पार्क बंद रहता है।

5)वंडरला

Wonderla
Wonderla

यदि आप बेंगलुरु या हैदराबाद के आसपास कहीं रहते हैं तो यह एम्यूजमेंट पार्क (Best Park in India) कम वाटर पार्क आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। ट्रिपऐडवाइजर वेबसाइट के एक सर्वे के मुताबिक यह वाटर पार्क भारत के सर्वश्रेष्ठ वाटर पार्क में से एक माना जाता है हर साल गर्मियों में यहां बहुत से टूरिस्ट बहुत दूर-दूर से आते हैं। इस वाटर पार्क में भारत की कुछ सबसे बड़ी बड़ी वॉटर स्लाइड्स और झूले पाए जाते हैं इस वाटर पार्क में बेहद अनोखी तकनीकों से बने वॉटर स्लाइड्स और झूले लगाए गए हैं जो कि शायद ही आपने पहले कभी देखे हो

दूसरे वॉटर पार्क्स के मुताबिक इसका टिकट थोड़ा सा ज्यादा है। वाटर पार्क का एंबियंस और माहौल बहुत ही उच्च क्वालिटी का है।

तो यह थे कुछ ऐसे बेहतरीन एम्यूजमेंट पार्क (Best Park in India) कम वाटर पार्क जिनमें आप अपने बच्चों के साथ इन गर्मियों की छुट्टियों में जा सकते हैं। यह पार्क आपको एवरेज प्राइस में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस अनुभव कराते हैं।