Smriti Mandhana Returns To Instagram After Postponing Wedding; Fans Spot Missing Engagement Ring
smriti Mandhana Returns To Instagram After Postponing Wedding; Fans Spot Missing Engagement Ring

Summary: स्मृति मंधाना के लेटेस्ट वीडियो से सगाई की अंगूठी गायब

भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना ने लगभग दो सप्ताह की चुप्पी के बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की, लेकिन उनकी उंगली से गायब सगाई की अंगूठी ने फैंस के बीच नई चर्चाओं को जन्म दे दिया।

Smriti Mandhana Post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना पिछले दो हफ्तों से सोशल मीडिया पर गायब थीं। उनकी चुप्पी तो चर्चा में थी ही, क्योंकि गायक, संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी अचानक टल गई। ऐसे में जब स्मृति ने दोबारा इंस्टाग्राम पर कदम रखा, तो फैंस ने राहत की सांस तो ली, लेकिन उनकी उंगली में सगाई की अंगूठी नहीं नजर आने से सबके मन में कई सवाल उठ गए हैं। 

स्मृति ने 23 नवंबर के बाद अपनी पहली पोस्ट 5 दिसंबर डाली, वह भी एक ब्रांड के लिए शूट किया गया एक प्रमोशनल वीडियो। क्लिप में वह हमेशा की तरह कॉन्फिडेंट, मुस्कुराती हुई अपनी क्रिकेट जर्नी के बारे में बात करती नजर आती हैं। उनकी गर्मजोशी भरी मुस्कान ने फैंस को कुछ हद तक संतोष तो दिया, लेकिन उसी के साथ कई सवालों ने उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ा दी।

कुछ फैंस ने बड़ी बारीकी से वीडियो को परखा और तुरंत कमेंट कर पूछा, “सगाई की अंगूठी कहां है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा क्यों लग रहा है कि वह दुखी है, वह मुस्कुरा रही है लेकिन उसकी आवाज और उसकी आंखें बता रही हैं कि वह दुखी है और उसने अपनी सगाई की अंगूठी भी नहीं पहनी है।” एक अन्य फैन ने तो ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुस्कुराहट वापस आ गई है लेकिन अंगूठी गायब है।”

Smriti Mandhana's Fans post Comments on Her Latest Video
Smriti Mandhana’s Fans post Comments on Her Latest Video

स्मृति के फैंस उनकी हर पोस्ट, हर इमोशन और हर इशारे को दिल से पढ़ते हैं। ऐसे में यह वीडियो भी कैसे बच पाता? कई लोगों ने इस संभावना को भी जताया कि शायद यह वीडियो पुराना हो। एक फॉलोअर ने ध्यान दिलाया, “हाथों पर मेहंदी भी नहीं है, यह वीडियो शादी की तैयारियों के पहले का लगता है।” दूसरे ने लिखा, “यह शायद तब शूट हुआ होगा जब वह मुंबई में थीं और सगाई भी नहीं हुई थी।” फैंस ने स्मृति से सिर्फ सवाल नहीं दिए, बल्कि ढेर सारा प्यार और सपोर्ट भी भेजा। किसी ने उन्हें “क्वीन” कहा, किसी ने “फाइटर”। कइयों ने लिखा, “बस आप खुश रहो, बाकी हम इंतजार कर लेंगे।”

स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन उससे ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें सांगली के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सुनने में यह भी आ रहा है कि उसके अगले दिन पलाश की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें भी अस्पताल में दाखिल होना पड़ा। दोनों की फैमिली ने साफ कहा कि शादी को सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों की वजह से टाला गया है। स्मृति के पापा और पलाश दोनों अब अस्पताल से घर आ चुके हैं, लेकिन नई तारीख घोषित होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

जब स्मृति ने अपनी प्रोफाइल से शादी से जुड़े कुछ पोस्ट हटाए, तो फैंस के मन में बेचैनी और बढ़ गई। लेकिन उनकी फैमिली ने कहा कि यह कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं, बल्कि परिस्थितियों का असर था। ऐसा माना जा रहा है कि शादी की तैयारियों में बदलाव या अनिश्चितता के चलते पोस्ट हटाए गए होंगे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...