बॉलीवुड दिवा सुष्मिता सेन एक बार फिर अपने क्लासी और एलीगेंट लुक से फैन्स का दिल जीतती नजर आईं। सादगी और ग्रेस से भरपूर इस लुक में सुष्मिता की पर्सनालिटी और भी निखरकर सामने आई। उनका कॉन्फिडेंट अंदाज़ और रॉयल स्टाइल देखकर फैन्स उन्हें खूब सराह रहे हैं। देखें वीडियो और बताएं आपको कैसा लगा सुष्मिता सेन का यह क्लासी लुक!
