Bigg Boss 16 News
Bigg Boss 16 News

Bigg Boss 16 News: बिग बॉस के घर मे एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। जहां कंटेस्टेन्ट एक दूसरे के साथ लड़ते भिड़ते दिख रहे हैं। सलमान खान से डांट सुनने के बाजवूद कंटेस्टेन्ट अपना आपा खोने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार की रात जहां विकास और अर्चना के बीच गरमा गर्मी देखने को मिली, वहीं अर्चना और प्रियंका भी आपस में भिड़ते दिखे। घर वालों के बीच आये दिन आपसी इक्वेशन बदल रही है। ऐसे में वीकेंड के वार के बाद घर वासी एक बार फिर लड़ते दिखाई दिए। कभी सुम्बुल और विकास के बीच नॉमिनेशन टास्क और राशन को लेकर लड़ाई हुई तो कहीं किचन क्वीन अर्चना और प्रियंका लड़ते दिखे।

Bigg Boss 16 News: प्रियंका पर गिरा गरम पानी

जैसा कि सभी जानते हैं बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम खुद को किचन की क्वीन सझती हैं। ऐसे में अर्चना ज्यादातर किचन में दिखती हैं। घर वालों के लिए खाना भी वही बनाती हैं। मंगलवार की रात अर्चना ने गुस्से में गैस पर चढ़े चाय के पानी को सिंक में फेंक दिया,पानी गर्म था,उस वक्त प्रियंका चाहर पास में खड़ी थीं। अर्चना ने गुस्से में चाय का पानी फेंका जिसमें से कुछ पानी प्रियंका के कपड़ो पर जा गिरा। दोनों में काफी बहस हुई। विकास और अर्चना के बीच बर्तनों को लेकर खींच तान हुई, दोनों ने एक दूसरे से धक्का मुक्की भी की।

क्या था पूरा मामला

अर्चना गौतम साजिद खान के लिए चाय बना रहीं थी, तभी वहां विकास भी आ पहुंचे। विकास ने गैस के ऊपर रखी कढ़ाई को उतार कर दूसरी तरफ रख दिया, जिसमें कि अर्चना घर वालों के लिए पूड़ी बना रही थीं। विकास ने जिद किया कि वो भी अभी ही चाय बनाएंगे। जिसके लिए अर्चना बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। अर्चना ने विकास को रोकना चाहा जिसपर विकास ने अर्चना को धक्का दे हटा डाला। इस बात पर अर्चना बुरी तरह से भड़की और चाय का बर्तन गैस से उठा कर पानी को सिंक में फेंक दिया। बाद में विकास और अर्चना की काफी तू-तू , मैं-मैं हुई, बीच मे प्रियंका के ऊपर पानी और तेल के छींटे पड़ने से उन्होंने भी अपना आपा खोया और अर्चना के साथ लड़ पड़ी। घर वालों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा लेकिन माहौल जल्द शांत नहीं हो पाया। प्रियंका ने अर्चना के हाथ का बना खाना खाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्चना सभी को बद्दुआएं देती हैं ,ऐसे में घर के किसी सदस्य को उनके हाथ का खाना नहीं खाना चाहिए।

अर्चना ने विकास को बाप न बन पाने का ताना कसा

किचन में हुई लड़ाई के दौरान अर्चना ने अपनी हदें पार की तो विकास भी उन्हें खरी खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहे। विकास ने अर्चना द्वारा गैस पर रखा दूध का बर्तन हटाना चाहा जिसपे बात और भी बिगड़ गयी। अर्चना चाय का बर्तन विकास के मुंह तक ले आयी जिसके बाद विकास ने बर्तन छीन फेंक दिया। इतना ही नहीं विकास ने बातों ही बातों में अर्चना से खुद को उनके बाप का नौकर न होने की बात सुनाई, जिसपर अर्चना बुरी तरह भड़कते हुए विकास को बाप न बनने की उलाहना दे डाली। अर्चना ने गुस्से में आकर विकास को कहा कि तू तो बाप बन भी नहीं सकता है। अब वीकेंड के वार में देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इन बातों पर किस तरह रिएक्ट करते है और क्या एक्शन लेते हैं। किसको पड़ेगी फटकार,किसकी लगेगी वाट?

अब्दु, शिव और स्टैन के बीच हुई कैप्टनशिप टास्क,शिव बने नए कैप्टन

बिग बॉस सीजन 16 में बिग बॉस हर दिन खेल बदल रहे हैं। इस सीजन में कई बार कैप्टन फायर हुए,तीन तीन कैप्टन भी बनाये गए ,राजा और रानी कॉन्सेपट भी रखे गए। एक बार फिर से सिंगल कैप्टनशिप भी रखी गयी। मंगलवार को कैप्टनशिप टास्क रखा गया था जिसमें बिग बॉस के घर में फैन्स को बुलाया गया और कैप्टनशिप टास्क रखा गया। इस बार की कैप्टनशिप टास्क अब्दु ,शिव और स्टैन के बीच रखा गया। बाहर से आकर फैन्स ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया। तीन राउंड में टास्क को पूरा किया गया। टास्क के अंत में शिव ठाकरे को विजेता घोषित किया गया। अब इस पूरे वीक शिव का सिक्का घर में चलेगा। शिव की कैप्टनशिप आते ही अर्चना ने उनकी कैप्टनशिप को चुनौतियों से भर दिया है। हालांकि वो पहले से ही शिव के कप्तानी के पक्ष में नहीं थीं। अब देखना है शिव इन चुनौतियों को कैसे हैंडल करते है.?क्या वो घर के बढ़ते झगड़ों को सुलझा पाएंगे या जल्द ही कैप्टनशिप से हाथ धो बैठेंगे.?

शालीन भनौत फिर होंगे बागी?

घर में बढ़ते झगड़ों के बीच शालीन भनौत भी बागी होते दिखेंगे। आने वाले एपिसोड में शालीन बिग बॉस को गुहार लगाते दिखेंगे। शालीन और अर्चना के बीच भी होगी कहा सुनी जिससे शालीन अपना आपा खो देंगे?शालीन खदु को कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए भावुक दिखेंगे। आने वाले एपिसोड में पता चलेगा की शालीन भनौत क्यों इतना टूट रहे?उन्होंने घर से बाहर जाने की इच्छा क्यों जाहिर की है। क्यों शालीन घर मे खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे?