Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस 16 में पहली बार लाइव कॉन्सर्ट देखने को मिला। इस लाइव कॉन्सर्ट में रैपर एमसी स्टैन ने लॉइव पकरफॉर्मेन्स दिया। जो कि हर बार के सीजन से बिल्कुल अलग है। इस बार घर मे हर दिन कुछ नया, ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में अलग-अलग तरह के धमाके देखने को मिलते है। ऐसे में नए साल के जश्न में घर वाले भी डूबते नजर आए। ये पहला मौका था जब घर वालों को घर से बाहर लाया गया और लाइव परफॉर्मन्स रखा गया। हजारों की भीड़ के बीच एमसी स्टैन अपनी टीम के साथ स्टेज पर म्यूजिकल आग लगाई। घर के बाकी कंटेस्टेंट भी इसमे झूमते दिखे।
Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर में पहली बार गेस्ट बने एक्टर धर्मेन्द्र घर वालों से मिलकर हुए भावुक
बिग बॉस के घर मे यूं तो अक्सर स्टार्स पहुंचते रहते हैं। लेकिन बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लेजेंड धर्मेंद्र घर वासियों से मिलने घर के अंदर पंहुचे। इससे पहले वो तीन बार बिग बॉस के मंच पर गए,लेकिन उन्होंने कभी बिग बॉस हॉउस में एंट्री नहीं ली थी। न्यू ईयर के जश्न के तहत वीकेंड के वार में बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का डेडिकेटेड एपिसोड रहा। धर्मेंद्र भी घर वालों के साथ मस्ती में डूबते दिखे। सभी कंटेस्टेंट्स द्वारा धर्मेंद्र यानी धर्म पाजी के लिए कुछ खास परफॉर्मेन्स रखी गयी। साजिद खान धर्मेंद्र के गेटअप में नजर आये। वहीं घर के बाहर स्टेज पर अभिषेक कृष्णा ने जीतेन्द्र और जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर दर्शकों को हंसाया।
न्यू ईयर के जश्न में करण कुंद्रा,जन्नत जुबेर ,राजीव ने भी घर वालों के साथ मस्ती की
बिगबॉस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन काफी धूम धाम से रखा गया। वीकेंड के वार के साथ ही घर में जश्न का माहौल तैयार किया गया था। जहां शुक्रवार के एपिसोड में धर्मेंद्र घर के अंदर पहुंचे ,वहीं शनिवार के एपिसोड में एक्टर करण कुंद्रा , टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबेर घर के अंदर गए। इन तीनों ने घर वालों को एंटरटेन करने के साथ-साथ बजर अवॉर्ड दिया। तीनों स्टार्स ने म्यूजिक और डांस के साथ नए साल का घर वालों के साथ मिल कर स्वागत किया। राजीव और करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के कंटेस्टेन्ट रह चुके हैं। वहीं जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। रविवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया।
अब्दु, शिव और एमसी स्टैन को मिला जकूजी बाथ का मौका
बिग बॉस सीजन 16 में बिग बॉस ने घर वालों को खूब सारे सरप्राइज दिए। जहां एक ओर घर वालों को लजीज खाना प्रोवाइड कराया,वहीं ढेर सारी मस्ती का मौका भी दिया। घर में अब्दु ,शिव और स्टैन के लिए बिग बॉस ने जकूजी बाथ और म्यूजिक के साथ एंटरटेन होने का मौका दिया,वहीं शालीन भनौत को पेट भर चिकन खाने का मौका दिया। अब्दु बाथिंग टब में स्टैन और शिव के साथ मस्ती करते नजर आए। घर की सभी फीमेल कंटेस्टेन इस दौरान अब्दु ,स्टैन और शिव को एंटरटेन करती नजर आयीं, वहीं अर्चना और सौन्दर्या गॉसिप में खुद को बिजी रखती नजर आयी। अब्दु जो शो में वापस लौट कर आये हैं, निमृत से खास दूरी बना कर रखे हुए हैं वही प्रियंका चाहर उसकी दोस्त बनती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा था कि निमृत की दोस्ती अब्दु से उनके फेम की वजह है ,वहीं अब इस फ्रेम में प्रियंका खुद को फिट करने के प्रयास में लगी हुई हैं।
वीकेंड के वार में विकास माणकटाला हुए घर से बाहर
वीकेंड के वार में इस बार विकास माणकटाला घर से बाहर हो गए। विकास की एंट्री घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में हुई थी। बीते दिनों में विकास और अर्चना की काफी लड़ाई हुई थी। इसके अलावा विकास और सुम्बुल के बीच भी काफी गरमा गर्मी दिखाई गई थी। साल के अंत में पाप का घड़ा भरने का टास्क रखा गया था। जिसके जरिये घर वालों ने अपनी भड़ास निकाली और किसने क्या पाप किया ये बताया था। विकास का सफर बिग बॉस के घर में काफी छोटा रहा। सबसे कम वोट मिलने के कारण विकास घर से एलिमिनेट हो गए। अर्चना और विकास मानकतला के बीच हुई लड़ाई के दौरान विकास ने अर्चना के लिए जातिगत आधारित शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे बाहरी दुनिया में कॉन्ट्रोवर्सी क्रीएट हो गयी। जिसके लिए नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट द्वारा बिग बॉस के मेकर्स को नोटिस भेज दिया गया।
शालीन और टीना एक बार फिर हुए करीब,कैमरे के सामने किया रोमांस
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेन्ट के बीच प्यार और दोस्ती के रंग कभी ऊपर होते दिखाई देते हैं तो कभी ये रंग बेरंग होते दिखाई दे जाते हैं। बीते दिनों शालीन और टीना के बीच कड़वाहट देखने को मिली थी। जहां टीना दत्ता शालीन पर कैमरे के लिए दोस्ती रचने का आरोप लगा रही थीं। इतना ही नहीं टीना ने यहां तक ये भी कह डाला था कि शालीन उनका शो में बने रहने के लिए यूज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शालीन भी घर वालों को सफाई देते चल रहे थे कि उनके और टीना के बीच कुछ भी नहीं हैं, उनके बीच मे कोई लाइकिंग और लव एंगल नहीं है। इन बातों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन में टीना और शालीन एक दूसरे के करीब होते दिखे। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले झूमते नाचते दिखे। जिसे देख कर कोई भी सदस्य उनके बीच पनपते रोमांस को महसूस कर सकता था। बाद में घर वालों के लिए टीना और शालीन की दोस्ती एक बार फिर गॉसिप को जन्म देते दिखी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीना और शालीन कैमरे और दर्शकों के लिए एक दूसरे के साथ रोमांस कर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की या वाकई दोनों के बीच रीयल कैमेस्ट्री ने जन्म ले लिया है?
