बा ने लगाया आरोप,अनुज के कारण घर छोड़कर गये बाबूजी: Anupama Serial Update
Anupa

Anupama Serial Update: अनुपमा सीरियल में इन दिनों परिवार में दरार देखने को मिल रही है। दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो अनुपमा सीरियल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। 2022 में टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन शो रहा अब 2023 में दर्शकों को कैसे अपनी ओर खींच पाता है यह तो देखने वाली बात है। लेकिन अगर शो की बात करें तो शो के अंदर परिवार के बीच में काफी ज्यादा मनमुटाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि शो में अब अनुपमा शाह परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए नजर आ रही है। जिसके कारण अनुज और अनुपमा दोनों के बीच में मनमुटाव देखने को मिल रहा है।

Anupama Serial Update: घर में चल रहा है मनमुटाव

सीरियल में देख सकते हैं कि जब से बा अनुज के घर पर रहने आई है तब से ही घर में नए ड्रामे हो रहे हैं। जिसके बाद जब अनुज गुस्सा हो जाता है तो बा घर से जाने की जिद करते हैं, लेकिन डिम्पी बा का बैग लेने की कोशिश करती है और छीना झपटी करते हुए बा का बैग ले लेती हैं और उन्हें घर से जाने से रोक लेती है। जिसके बाद अनुपमा अनुज की ओर देखती है और अनुज को देखकर समझ जाती है कि अनुज इस बात से नाराज हैं। लेकिन अनुज ऑफिस के लिए निकल जाता है और अनुपमा अनुज को बात करने के लिए रोकती है लेकिन वह नहीं सुनता और ऑफिस के लिए निकल जाता है।

यह भी देखे-‘बड़े अच्‍छे लगते हैं 2’शो से नकुल के बाद दिशा भी होंगी अलग: BALH Season 2

अनुपमा को समझाती काव्या

शो में आगे देख सकते है कि जब अनुज घर से निकल जाता है उसके बाद अनुपमा की बात काव्या से होती है तब काव्या अनुपमा को समझाती है और उससे अपने दिल की बात भी करती है। काव्या अनुपमा को सेल्यूट करती है क्योंकि उसने अपने 26 साल परिवार को दिए और उनके साथ रही। परिवार के साथ उसने अपने पति और बच्चों के लिए भी बहुत कुछ किया हैं। अनुपमा से काव्या अपनी जॉब के बारे में भी बात करती है और अनुपमा से कहती है कि जब वह 1 साल सबके साथ रही तब उसका परिवार के बीच में दम घुटने लग गया था, क्योंकि वह अपने पति वनराज से भी बात नहीं कर पाती थी। वनराज भी सिर्फ और सिर्फ अपनी फैमिली को ही सपोर्ट करते थे और रिश्ते को समय नहीं देते थे। जिसके चलते उनके अपने रिश्ते में भी मनमुटाव हुआ और झगड़े हुए। इस बात से काव्या काफी ज्यादा परेशान रहती थी। जब काव्या अनुपमा से यह सब बातें करती है तब अनुपमा को अनुज की याद आती है और वह अनुज को याद करते हुए हाल ही में चल रहे परिवार के बीच मनमुटाव को याद करते हुए अपने रिश्ते के बारे में सोचने लग जाती है, क्योंकि अनुपमा को भी अब लग रहा है कि दोनों के रिश्ते में भी काफी ज्यादा मनमुटाव हो रहा है और वह अनुज से दूर हो रही हैं। वह भी अब वापस परिवार को संभालते हुए अपने रिश्ते को समय नहीं दे पा रही हैं।

अनुपमा कैसे खत्म करेगी परिवार में दरार को

शो के लेटेस्ट अपडेट के बारे में अगर बात की जाए तो 2023 में अब शो में कई नए ट्विटर देखने को मिलेंगे। क्योंकि सीरियल में अब बाबूजी का एक्सीडेंट हो जाएगा। जिसके बारे में घर वालों को भी पता नहीं चलेगा। सभी लोग बाबूजी को ढूंढने में लग जाएंगे, लेकिन इस दौरान अनुज के खिलाफ बा, वनराज के कान भरते हुए भी नजर आती है। बा अपने बेटे वनराज से भी कहती है कि अनुज के बोलने की वजह से ही बाबूजी घर छोड़ कर चले गए हैं और अब उनका कुछ भी पता नहीं है। हालांकि अब सीरियल में देखने को मिलेगा कि आगे क्या होने वाला है? अनुपमा सीरियल में आगे कौन से नए मोड़ आने वाले हैं। क्या अनुज और अनुपमा के रिश्ते में आ रही दरार खत्म होगी या फिर कोई नया मोड़ लेगी? अब अनुपमा कब तक अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालेगी या फिर अपने परिवार को देखेगी। हालांकि अब यह शो के अगले एपिसोड में ही पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...