इन 5 जगहों पर स्नो फॉल का नजारा देख मनाएं विंटर वेकेशन: Winter Vacation Trip
Winter Vacation Trip

Winter Vacation Trip: विंटर वेकेशन की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि इस बार अपनी छुट्टियां ऐसी जगह पर बिताएं जहां आपको खूबसूरत लोकेशन के साथ फ्रेश स्नोफॉल का मजा मिले। लेकिन, आप ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि आखिर किस जगह को अपनी छुट्टियां बिताने के लिए चुना जाए? इस कंफ्यूजन को दूर करने में हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको देश में ऐसी खूबसूरत और सदाबहार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां स्नोफॉल के साथ ट्रेक और स्कीइंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं…

Winter Vacation Trip: गुलमर्ग

Winter Vacation Trip-Gulmarg
Winter Vacation Trip-Gulmarg

जन्नत की तरह खूबसूरत जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में वैसे तो पूरा साल सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। पश्चिमी हिमालय की पीर पंजाल रेंज में स्थित गुलमर्ग की खूबसूरती का वर्णन शब्दों में तो मुश्किल है। अगर आप सच में यहां की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो इस साल की छुट्टियों के लिए ये जगह बेस्ट है।

कैसे पहुंचे?

अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते है तो फ्लाइट के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है। इसके सबसे नजदीक श्रीनगर एयरपोर्ट है, जो गुलमर्ग से सिर्फ 56 किमी दूर है। इसके अलावा आप यहां ट्रेन से भी जा सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है, जो गुलमर्ग से 290 किलोमीटर दूर है।

ओली

Winter Vacation Trip-Auli
Auli

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित ओली देश के सबसे अच्छे स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक है। यहां वैसे तो साल के 365 दिन ठंड का एहसास रहता है लेकिन सर्दियों में इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है। स्नोफॉल होने के बाद यहां बर्फ की सफेद चादर के साथ सेब के बागान आप का मन मोह लेंगे।

कैसे पहुंचे?

ओली पहुंचने के लिए आप रेल मार्ग, हवाई मार्ग या सड़क मार्ग किसी को भी चुन सकते हैं। ओली के सबसे नजदीक जौलीग्रांट एयरपोर्ट है। वहीं इसके सबसे पास ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। अगर यहां तक पहुंचने के लिए आपने सड़क मार्ग चुना है तो आप प्रकृति का असली मजा लेते हुए यहां तक पहुंच सकते हैं। क्योंकि औली उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थलों के साथ जुड़ा हुआ है।

मनाली

Winter Vacation Trip
Manali

स्नोफॉल की बात आए और मनाली को शामिल न करें ऐसा कैसे हो सकता है। वैसे तो मनाली हनीमून के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है। लेकिन, अगर आपको स्नोफॉल देखना हो तो ये जगह भी किसी जन्नत से कम नजर नहीं आती। मनाली कुल्लू घाटी के उत्तरी छोर में भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बसा है। मनाली आपको आपके जीवन के सबसे खूबसूरत और यादगार पल दे सकता है।

कैसे पहुंचे?

मनाली से 10 किमी की दूरी पर भुंतर एयरपोर्ट है। वैसे तो सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। लेकिन, आप ट्रेन से मनाली पहुंचना चाहते हैं तो सबसे पास जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन है। इसके साथ ही सड़क मार्ग भी यहां तक पहुंचने का सुविधाजनक जरिया है।

शानगढ़

Winter Vacation Trip-Shaangarh
Shaangarh

हिमाचल प्रदेश का छोटा सा शहर शानगढ़, पहाड़ों से घिरी घाटियों की वजह से यहां ज्यादा टूरिस्ट नहीं आते। लेकिन, आपको स्नो पसंद है और अपनी सर्दियों की छुट्टियां बर्बाद नहीं करना चाहते तो आज ही इस जगह को अपनी ट्रिप की लिस्ट में जगह दें। यहां कतारों में लगे देवदार के पेड़ों पर जब बर्फबारी होती है तो वह दृश्य किसी भी प्रकृति प्रेमी को अपनी खूबसूरती के आगोश में ले लेता है।

कैसे पहुंचे?

वैसे तो हिमाचल तक लोग अपने खुद के वाहनों से ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप फ्लाइट से जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके सबसे पास कुल्लू एयरपोर्ट है। जो शानगढ़ से लगभग 47 किलोमीटर दूर है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो शानगढ़ से लगभग 120 किलोमीटर दूर जोगेंद्र नगर रेलवे स्टेशन है।

तवांग

Winter Vacation Trip-Tawang
Tawang

अरुणाचल प्रदेश में बसा तवांग, टूरिस्ट के लिए एक पसंदीदा जगह के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह सुंदर मोनेस्टी के लिए जाना जाता है। लेकिन, जब यहां बर्फबारी होती है तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती। इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी बौद्ध मोनेस्टी भी यहीं है।

कैसे पहुंचे?

तवांग जाने के लिए फ्लाइट सबसे बेस्ट है हालांकि शहर के पास कोई नियर एयरपोर्ट नहीं है। लेकिन, जो एयरपोर्ट है वो तेजपुर में सोनारी एयरपोर्ट है। तेजपुर से तवांग के बीच की दूरी 330 किलोमीटर दूर है, जिसे सड़क मार्ग से तय करने में लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...