स्नोफॉल देखने के लिए इन खूबसूरत शहरों में करें विजिट: Snowfall In India
Snowfall Places

स्नोफॉल देखने के लिए इन खूबसूरत शहरों में करें विजिट

Travel : दिसंबर जनवरी माह में स्नोफॉल काफी ज्यादा होता है। स्नोफॉल का नजारा देखने के लिए आप कुछ खूबसूरत जगहों पर विजिट कर सकते हैँ। आइए जानते हैं कुछ लिस्ट-

Snowfall In India: दिसंबर-जनवरी के महीने में काफी ज्यादा ठंड होती है। इस सीजन में अक्सर हमें स्नोफॉल देखने का मन करता है। इसलिए हम ऐसी जगह जाने का प्लान करते हैं, जहां पर बर्फबारी हो सके। लेकिन कई बार हमारी प्लानिंग में चूक हो जाती है। अगर आप इस सीजन में खूबसूरत जगह पर जाकर स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ लिस्ट लेने जा रहे हैं, जहां पर आप स्नोफॉल का जमकर मजा ले सकते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं ऐसे खूबसूरत जगह की लिस्ट-

Also read : इन 5 जगहों पर स्नो फॉल का नजारा देख मनाएं विंटर वेकेशन

Snowfall In India
Snowfall In India-Ladakh

सर्दियों में अगर आप छुट्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लद्दाख घूमने की प्लानिंग जरूर करें। यहां काफी ज्यादा स्नोफॉलिंग होती है। चारों ओर फैली पहाड़ें, बर्फ से ढकी रहती हैं, जिसका नजारा देखने लायक होता है। यहां नीचे सफेद चादर और ऊपरी नीला आसमान होता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। अगर आप स्नोफॉल देखने का सोच रहे हैं, तो इस खूबसूरत प्लेस को जरूर विजिट करें।

Auli
Auli

उत्तराखंड में स्थित औली हिल स्टेशन बेहद ही प्यारा है। यह उत्तराखंड का काफी प्रचलित और प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं, जहां का नजारा सर्दियो में बेहद ही प्यारा होता है। सर्दियों में जहां सैलानियों की जमकर भीड़ होती है। यहां आप स्केटिंग और स्नोफॉल का आनंद उठा सकते हैं। औली हिल स्टेशन की समुद्र तल से ऊंचाई करीब ढाई हजार मीटर है। आप यहां पर स्नोफॉल देखने के लिए जा सकते हैं।

Katao

सर्दियों में स्नोफॉल देखने के लिए आप कटाव जा सकते हैं। यह सिक्किम में स्थित हिल स्टेशन हैं, जहां पर आप लंबे समय तक स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं। यह गंगटोक से करीब 140 किलोमीटर दूर पर स्थित है। हालांकि, इस जगह पर विजिट करने के लिए आपको आर्मी से परमिशन लेनी होगी। यह काफी ज्यादा खूबसूरत जगह है। कटाव में जाकर आप स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Shimla

स्नोफॉल देखने के लिए आप हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला जा सकते हैं। यह एक ऐसा खूबसूरत प्लेज है, जो कई लोगों के दिलों की धड़कन है। वहीं, शिमला से कुछ दूरी स्थित मनाली भी सैलानियों के लिए काफी अच्छा प्लेस है, जहां पर जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। यह बर्फ से ढका हुआ बेहद ही खूबसूरत प्लेस है।

Sonmarg
Sonmarg

जम्मू कश्मीर में स्थित सोनमर्ग सैलानियों के लिए काफी खूबसूरत और प्यारा प्लेस है। यहां पर नवंबर माह से ही स्नोफॉल शुरू हो जाती है, जो अप्रैल तक होती रहती है। सोनमार्ग श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह स्नोफॉल देखने के लिए काफी खूबसूरत और बेहतरीन जगह है। यहां पर आप स्नोफॉल का नजारा देख सकते हैं। दिसंबर जनवरी माह में स्केटिंग और स्नोफॉल के लिए आप इस खूबसूरत जगह पर विजिट कर सकते हैं।

स्नोफॉल का नजारा देखने के लिए आप इन खूबसूरत जगहों पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया है, इसी तरह के लेख के लिए हमारे ट्रैवल कटैगरी पर विजिट करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...