स्नोफॉल का मजा, कश्मीर की इन खूबसूरत जगहों को अपने ट्रिप में जरूर शामिल करें: Kashmir Places to Visit
Kashmir Places to Visit

Kashmir Places to Visit: बर्फ प्रेमियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में बर्फबारी की शुरूआत हो चुकी है। जिसकी वजह से यह जगह एक बार फिर दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। बर्फबारी के कारण कश्मीर की खूबसूरत घाटियाँ, पहाड़ और प्रमुख पर्यटन स्थल बर्फ की चादर से ढक गए हैं। ऐसे में धरती पर जन्नत का लुत्फ लेने के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। इस समय घाटी का मौसम बहुत ही सुहाना होगा। कुदरत की खूबसूरती को पास से अनुभव करने के लिए यहां की बेहतरीन जगहों को विजिट किया जा सकता है। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो जगह-

Also read: स्नोफॉल देखने के लिए इन खूबसूरत शहरों में करें विजिट: Snowfall In India

पहलगाम

Kashmir Places to Visit
Kashmir Of India

कश्मीर के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक पहलगाम में इस मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। यह शहर अपने खूबसूरत नज़ारों, हरे-भरे घास के मैदानों और प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा के लिए जाना जाता है। बर्फ़ की सफ़ेद चादर से शहर को ढकने के कारण यह सर्दियों के मौसम में बदल गया है। जल्द ही घाटी में स्नो ट्रैकिंग, स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग जैसी सर्दियों की गतिविधियों का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी।

गुलमर्ग

Gulmarg
Gulmarg

कश्मीर के गुलमर्ग में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। शहर की बर्फ से ढकी ढलानें हर रोमांच के शौकीन और शीतकालीन खेल प्रेमियों का सपना होती हैं। यहां पर मौजूद पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों का आनंद लेने के लिए घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। अगर आप दोस्तों के साथ बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह बेस्ट रहेगी।

सोनमर्ग

Sonmarg
Sonmarg

सुनहरे घास के मैदानों के लिए मशहूर सोनमर्ग में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है। सर्दियों के दौरान यहां की ऊंची चोटियां एक सुंदर सफेद परिदृश्य में बदल जाती हैं। यह राजधानी श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है। सर्दियों के समय यहां का मौसम पार्टनर के साथ हनीमून मनाने के लिए भी बेस्ट रहेगा। इसके अलावा बच्चों के साथ भी बर्फबारी का मजा लेने का सही समय है।

श्रीनगर

Srinagar
Srinagar

श्रीनगर डल झील के लिए बहुत ही फेमस है। इस जगह भी बर्फ देखने का मजा लिया जा सकता है। सर्दियों के समय इस जगह के नजारे अद्भुत और सुंदर होता है। बर्फ से ढके चिनार के पेड़ और हाउसबोट बहुत ही अलग अनुभव देती है। यहां पर डल झील के पास एक शिव मंदिर भी है जिसके दर्शन के लिए जा सकते हैं।

गुरेज घाटी

Gurez Valley
Gurez Valley

गुरेज घाटी जम्मू और कश्मीर के हिमालय में एक सुंदर घाटी है। यह बांदीपुर जिले से लगभग 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर, कश्मीर घाटी के उत्तर में समुद्र तल से लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके चारों ओर पहाड़ है जो बर्फ से ढके रहते है। इस घाटी से होकर किशन गंगा नदी बहती है। फेमस कश्मीरी कवयित्री हब्बा खातून के नाम पर पिरामिड के शेप की चोटी कश्मीर की सबसे अट्रैक्टिव चोटी है। यह जगह एकांत और अछूती सुंदरता की खोज करने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है।

दूधपथरी

Doodhpathri
Doodhpathri

दूधपथरी कश्मीर का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है। देवदार के पेड़ और चीड़ के जंगलों से घिरे दूधपथरी में चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ ही पहाड़ हैं। यहां की नरम पाउडर जैसी बर्फ उन परिवारों के लिए एकदम सही है जो स्नोमैन बनाना चाहते हैं या स्नोबॉल फाइट्स जैसी एक्टिविटी करना चाहते हैं। यहां की चमकती हुई नदियां और शांतिपूर्ण महौल एक बिल्कुल अलग सर्दियों का अनुभव कराते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...