Kashmir Places to Visit
Kashmir Of India

भारत की इन जगहों की ख़ास बात

यह घूमने और देखने के लिहाज़ से बहुत ही ख़ूबसूरत और अद्भुत जगहें हैं, आपको अपनी यात्रा के दौरान इन जगहों पर कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिये।

Beautiful Places of India: हमारे देश में जब भी किसी ख़ूबसूरत जगह का ज़िक्र होता है तो सबसे पहला नाम कश्मीर का आता है। यह एक ऐसी जगह है जिससे ख़ूबसूरती की मिशाल दी जाती है। कश्मीर इतना ख़ूबसूरत है कि इस जगह को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इस लेख के माध्यम से हम भारत में स्थित कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो इतनी ख़ूबसूरत और विविधतापूर्ण हैं कि उन्हें ‘कश्मीर‘ का दर्जा दिया जाता है। यह घूमने और देखने के लिहाज़ से बहुत ही ख़ूबसूरत और अद्भुत जगहें हैं, आपको अपनी यात्रा के दौरान इन जगहों पर कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिये। इन जगहों पर जाकर आपको इस बात का अहसास होगा कि यह जगहें कश्मीर में नहीं होते हुए भी कश्मीर से कम नहीं हैं। 

Also read: Travel: हनीमून कपल के लिए कश्मीर में घूमने लायक 8 रोमांटिक जगहें

Tosh village

हिमाचल प्रदेश हमारे देश का एक बहुत बड़ा पर्यटक राज्य है। इस राज्य में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं जहां पर पहुंचकर आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। इस जगह पर प्राकृतिक वातावरण, नदी, पहाड़ और झरने, मतलब कि वह सबकुछ है जोकि एक सैलानी को चाहिये। ऐसा ही हिमाचल में स्थिति एक छोटा सा पर्यटक गांव है तोष जिसकी ख़ूबसूरती को देखने के लिए देश के हर कोने से सैलानी आते हैं। हिमाचल के कुल्लू ज़िले में स्थित इस गांव की अपनी ख़ास पहचान है जिसकी वजह से इस गांव में हर महीने हज़ारों पर्यटक पहुंचते हैं। सर्दियों के मौसम में जब बर्फ़बारी होती है तो इस जगह को देखकर कश्मीर की याद आने लगती है। इस दौरान पूरा तोष गांव बर्फ़ की चादर से ढंक जाता है और कश्मीर की तरह ही यहां की नदिया क्रिस्टल से अधिक साफ दिखाई देती है।

Auli

औली उत्तराखंड के सबसे ख़ास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर देश दुनिया के कोने कोने से लोग बर्फ़बारी और इस जगह पर होने वाले साहसिक खेलों को देखने के लिए आते हैं। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद औली की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। इस जगह का मौसम तो और भी लाजवाब है। सर्दियों के मौसम में इस जगह पर जमकर बर्फ़बारी होती है और ऐसा लगता है कि आसपास की पहाड़ियों पर किसी ने सफ़ेद चादर बिछा दी हो। इस जगह पर आने वाले सैलानियों के लिए काफ़ी कुछ है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं।

मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित हमारे देश का एक बहुत ही प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह हमारे देश के सबसे ख़ास और टॉप हिल स्टेशन्स में से भी एक माना जाता है। इस जगह पर नदी, पहाड़, झरने और वह सबकुछ है जोकि एक सैलानी को चाहिए। इसलिए, यहां काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।मुनस्यारी की ख़ूबसूरती बहुत ही बेमिशाल है जिसकी वजह से इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। बर्फबारी के समय यह पूरा हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढक जाता है। एडवेंचर प्रेमी जिन्हें पर्यटक गतिविधियों में ख़ास रूचि है, इस जगह पर पहुंच जाते हैं। इस जगह की स्नो ट्रैकिंग पूरे भारत में फेमस एडवेंचर एक्टिविटी मानी जाती है। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...