Bigg Boss 16 Contestants Journey: बिग बॉस 16 अपने अंतिम चरम पर पहुँच चुका है। ऐसे में घर मे बचे मात्र 5 सदस्यों को बिग बॉस द्वारा घर वालों के चार महीने की जर्नी को ऑडियो विडीयो दीखया गया। लाइव ऑडियंस के बीच सब कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस हॉउस में अपने 4 महीने की जर्नी को देखा और समझा। इसमे सबसे पहले ये मौका प्रियंका चाहर चौधरी को मिला। ऑडियंस के बीच खड़ी होकर प्रियंका चाहर चौधरी ने घर में बिताए पलों को देखा। ऑडियो वीडियो में उनके और उनके रयूमर बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के बीच की बॉन्डिंग देख वो भावुक हो उठीं। ऑडियो वीडियो के जरिये बिग बॉस ने घर वालों के सामने अन्य लोगो की असलियत सामने दिखाई। कौन वाकई प्रियंका को दोस्त मानता है और कौन उनके पीछे बैक फायर करता है।
बीते कुछ दिनों से प्रियंका और अर्चना गौतम की दोस्ती परवान चढ़ी हुई थी। फिनाले राउंड से पहले प्रियंका चाहर चौधरी के सामने अर्चना गौतम की सच्चाई दिखाई गई,किस तरह से अर्चना गौतम अंकित तिवारी को घर से निकालने में लगी हुई थी। बिग बॉस टीवी रिएलटी शो का मोस्ट कंट्रोवर्सियल और पसंदीदा शो रहा है। पीछे 15 सालों से बिग बॉस शो लगतार एंटरटेनमेंट जगत में अपनी जगह बनाये हुए है। शो भले ही कॉन्ट्रोवर्सी और चटपटे गॉसिप से भरा रहता हो लेकिन एंटरटेनमेंट के मामले में कहीं पीछे नही। 2022 में अक्टूबर में शुरू हुए इस रिएलिटी शो को 13 जनवरी को खत्म होना था। अपनी लोक प्रियता के कारण ही शो ने एक महीने का एक्सटेंशन लिया और अब बिग बॉस 16 जल्द ही खत्म होने को है।
फिनाले से पहले शालीन भनोत हुए इमोशनल
बिग बॉस 16 में हर खिलाड़ी का सफर काफी मजेदार और चुनौतीपूर्ण रहा है। इसमें शालीन भनोत का सफर काफी मुश्किलों से भरा दिखाया गया। शालीन भनोत बिग बॉस के घर मे अपने सफर को देख जितना उत्सुक दिखे उतना ही वो भावुक भी हो उठे। ऑडियो वीडियो में शालीन और टीना दत्ता के बीच उमड़ते प्यार की कुछ झलकियां दिखाई गई। उनके और सुम्बुल के बीच दोस्ती के बीच तना तनी के कुछ अंश दिखाए गए बिग बॉस के घर मे शालीन भनोत का कई बार मजाक बनाया गया,कभी उनके प्रोटीन और चिकन को लेकर तो कभी सुम्बुल और टीना के बीच ट्रायएंगल लव कनेक्शन को लेकर।
बिग बॉस का आखिरी वीकेंड का वार आज,2 दिन बाद होगा फिनाले राउंड
बिग बॉस शो का आज यानी कि शुक्रवार को आखिरी वीकेंड का वार होगा। हालाकि आज और के एपिसोड में घर मे कोई एलिमिनेशन नही होगा। आज शुक्रवार के एपिसोड में शिव ठाकरे ,अर्चना गौतम और एमसी स्टैन की जर्नी को ऑडियो वीडीयो के जरिये दिखाया जाएगा। अर्चना गौतम अपनी बिग बॉस की जर्नी को देख काफी उत्साहित और खुश होंगी,वही शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी खासा उतसाहित होंगे। रविवार को शो का आखिरी वीकेंड का वार, आखिरी दिन होगा। पिछले दो वीक से वीकेंड का वार सलमान खान की जगह फराह खान और कारण जौहर ने होस्ट किया है। अब ग्रांड फिनाले एपिसोड को शो के असली होस्ट सलमान खान होस्ट करेंगे। फिनाले में शो के सभी एक्स कंटेस्टेन्ट हिंस्सा लेंगे। सलमान खान द्वारा विनर के नाम की घोषणा की जाएगी।
