Priyanka Chahar Choudhary will be seen in 'Naagin 7

Summary: प्रियंका चाहर चौधरी बनीं नागिन 7 की नई नागिन, बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक और धमाकेदार एंट्री

"प्रियंका चाहर चौधरी अब एकता कपूर के सुपरहिट शो 'नागिन 7' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 16 की फेमस एक्ट्रेस ने बिग बॉस के स्टेज पर अपने नागिन लुक में फैंस को उत्साहित कर दिया। प्रियंका ने इस रोल को पाकर खुशी जताई और इसे बड़ी जिम्मेदारी बताया।

Priyanka Chahar Choudhary Nagin 7: टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं प्रियंका चाहर चौधरी, वह अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। प्रियंका चाहर अब टीवी शो नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ ही गई। एकता कपूर के शो नागिन 7 की नागिन का खुलासा हो चुका है। प्रियंका चाहर चौधरी ही इस बार एकता कपूर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘नागिन’ के नए सीजन का हिस्सा बन रही हैं। इस वजह से इस समय उनकी खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, अब बिग बॉस के रविवार के एपिसोड में एकता कपूर पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ प्रियंका भी शो में पहुंची। एकता कपूर ने बताया कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी अगली ‘नागिन बनेंगी। बिग बॉस के स्टेज पर प्रियंका ने एक जबरदस्त परफोर्मेंस दी। प्रियंका को नागिन के लुक में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका नागिन गेटअप स्टनिंग है। इस रोल में फिट और ग्लैमरस दिखने के लिए प्रियंका ने अपना वजन भी घटाया है। बिग बॉस के स्टेज पर प्रियंका चाहर चौधरी काफी इमोशनल नजर आईं।

प्रियंका ने कहा कि मुझे आज भी ‘बिग बॉस 16’ का वह पल याद है, जब एकता मैम ने कहा था कि उन्हें अपनी अगली ‘नागिन’ मिल गई है और उनका यह वादा निभाना और मुझे इस विरासत के लिए चुनना वाकई एक सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि कुछ भूमिकाएं एक अभिनेता से एक चरित्र से अधिक होने की मांग करती हैं, वे आपकी ताकत, आपकी सीमा और आपकी भावना को चुनौती देती हैं और यह मेरे लिए बिल्कुल वैसा ही है।नागिन यूनिवर्स का प्रभार लेना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे बनाए रखने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करूंगी। सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में प्रकट होना भाग्य की योजना से कम नहीं लगता। मैं निर्माताओं की बहुत आभारी हूं।

बता दें कि एकता कपूर का शो नागिन लोगों का काफी पसंद है। ‘नागिन 7’ में प्रियंका चहर चौधरी के अलावा ईशा सिंह और नामिक पॉल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। इससे पहले इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में मौनी रॉय नागिन बनी थीं। इसके बाद अदा खान, तेजस्वी प्रकाश, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदाना और अनीता हसनंदानी समेत कई हसीनाएं नागिन बनकर पर्दे पर छा गईं।

प्रियंका चाहर चौधरी एक उभरती हुई भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में टीवी शोज़ में काम करना शुरू किया। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो उड़ारियां में “तेज्जो सिंह विरक” के किरदार से मिली। वे अब भी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की दिशा में सक्रिय हैं और उनके फैंस उनकी आने वाली प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस 16 में अपने दमदार व्यक्तित्व और खुलकर बोलने के अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा। वह हमेशा अपने सटीक फैसलों और ईमानदार बातचीत के लिए जानी गईं। इस सीजन में उनकी रणनीतियाँ, दोस्ती ने उन्हें घर में सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक बना दिया। टॉप तीन फाइनलिस्ट बनने के बाद उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी हुई। बिग बॉस ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचाना हुआ चेहरा बना दिया।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...