Madurai Me Ghumne ki Best Jagah

मदुरई में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह

मदुरई, वैगई नदी के किनारे पर बसा हुआ है और यह तक़रीबन 2 हजार सालों से भी ज्यादा समय से एक जाना माना शहर रहा हैI आइए इस खूबसूरत शहर के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और ज्यादा विस्तार से जानते हैंI

 Madurai Me Ghumne ki Best Jagah: मदुरई शहर को तमिल भाषा में थोंगा नागरम कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है एक ऐसा शहर जो हमेशा जगता रहता हैI यह तमिलनाडु का तीसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता हैI मदुरई शहर तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैI इस शहर को दक्षिण का काशी, दक्षिण का मथुरा और लोटस सिटी के नाम से भी जाना जाता हैI यह शहर वैगई नदी के किनारे पर बसा हुआ है और यह तक़रीबन 2 हजार सालों से भी ज्यादा समय से एक जाना माना शहर रहा हैI आइए इस खूबसूरत शहर के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और ज्यादा विस्तार से जानते हैं, ताकि जब आप यहाँ घूमने जाएँ तो घूमने का भरपूर आनंद ले सकेंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple) 1.5
थिरुमलाई नायककर पैलेस (Thirumalai Nayakkar Palace) 1.7
कुदल अजगर मंदिर (Koodal Azhagar Temple) 2.6
अलगर कोविल (Alagar Kovil) 24.5
वैगई बांध (Vaigai Dam) 68.3
मरियम्मन टेपाकलम (Meriamman Teppakulam) 4.3
मेंघमलाई (Meghamalai)  129.9
समनार जैन हिल्स (Samnar Jain Hills) 11.3
अरुल्मिगु सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर (Arulmigu Subramaniam Swamy Temple) 10.1
अथिसायम वाटर पार्क (Athisayam Water Park) 11.9
पझामुदिरचोलाई मंदिर (Pazhamudircholai Temple) 27.4
पुथु मंडपम मंदिर (Puthu MandapamTemple) 1.5
ईदईकट्टूर चर्च (Idaikattoor Church) 40.3
काज़ीमार बड़ी मस्जिद ( Kazimar Badi Maszid) 2.7
गांधी संग्राहलय (Gandhi Museum) 2.6
तिरूचुही (Tiruchuhi) 59.0
अरुप्पुकोट्टई (Aruppukkottai)59.9
इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) 1.9
बनाना बाजार (Banana Market) 1.1
गोरिपलायम दरगाह (Goripalayam Dargah) 1.5
20+ मदुरई में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Madurai Me Ghumne ki Best Jagah
Meenakshi Amman Temple

मीनाक्षी अम्मन मंदिर, भारत का एक सबसे प्राचीन एतिहासिक हिंदू मंदिर हैI यह मंदिर मदुरई के बीचो-बीच वैगई नदी के तट पर स्थित हैI यह मंदिर माता पार्वती के देवी मीनाक्षी रूप को समर्पित हैI मिनाक्षी अम्मन मंदिर शिल्पा शास्त्र में बनाया गया हैI

मिनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह मंदिर सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Thirumalai Nayakkar Palace
Thirumalai Nayakkar Palace

थिरुमलाई नायककर पैलेस मदुरई का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल माना जाता हैI इस पैलेस का निर्माण 1636 इस्वी में राजा थिरुमलाई नायक ने करवाया थाI इस महल की बनावट बहुत ही अद्भुत व अनोखी है और इस महल में 248 स्तंभ लगे हुए हैंI आप इस महल के अंदर ध्वनि और प्रकाश शो का आनंद भी ले सकते हैंI जब आप यहाँ घूमने जाएँ तो ध्वनि और प्रकाश शो का आनंद जरूर लेंI

यहाँ आपको प्रवेश करने के लिए भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह 9 बजे से 1 बजे तक, फिर 1:30 बजे से 5 बजे तक, इसके बाद 6 बजे से 8:30 बजे तक ही खुला रहता हैI   

Koodal Azhagar Temple
Koodal Azhagar Temple

मदुरई का कुदल अजगर मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और इस मंदिर की बनावट द्रविड़ शैली में की गई हैI इस मंदिर के अन्दर आपको महाभारत और रामायण से जुड़े कुछ खास अंश भी देखने को मिलेंगेI जब आप मदुरई घूमने आएं तो इस मंदिर को देखना बिलकुल भी ना भूलेंI

यहाँ आपको कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI

Alagar Kovil
Alagar Kovil

अज़गर कोविल मदुरई का एक छोटा सा गाँव हैI इस गाँव का इतिहास बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और इस गाँव की जीवन शैली कल्लाझगर मंदिर के आस-पास ही केंद्रित हैI इस मंदिर को भगवान विष्णु के विश्राम स्थल के रूप जाना जाता हैI

कुदल अजगर मंदिर में प्रवेश करने के लिए देशी और विदेशी दोनों ही पर्यटकों को किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI

Vaigai Dam
Vaigai Dam

वैगई बांध, मदुरई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह हैI इस बांध को वैगई नदी के तट पर बनाया गया हैI इस बांध का निर्माण 1959 में किया गया थाI जब आप यहाँ घूमने जाएंगे तो आपको इसके आस-पास कई बाग़-बगीचे और चिल्डर्न पार्क भी देखने को मिलेंगेI

वैगई बांध में प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI यह बांध हर दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुला रहता हैI

Meriamman Teppakulam
Meriamman Teppakulam

मरियम्मन टेपाकुलम मंदिर मदुरई का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैI यह मंदिर भगवान विघ्नेश्वर को समर्पित मंदिर हैI इस मंदिर के परिसर में आपको एक बहुत बड़ा सा तालाब भी देखने को मिलेगा और इस तालाब के बीचों- बीच में एक मंडप भी बना हुआ है, जिसे मध्य मंडप के नाम से जाना जाता हैI

मरियम्मन टेपाकलम में प्रवेश करने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Meghamalai
Meghamalai

प्रक्रति प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी जगह हैI मेंघमलाई, मदुरई के पास ही स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैI इस जगह को “उच्च लहरदार पर्वत” के रूप में भी जाना जाता हैI आप यहाँ जाने पर खूबसूरत पहाड़ियों और चाय के बागानों का खूबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैंI

मेंघमलाई में एक दिन के ट्रिप के लिए आपको 1000 रूपए प्रति व्यक्ति भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक ही खुला रहता हैI  

Samnar Jain Hills
Samnar Jain Hills

समनार जैन हिल्स, मदुरई से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहाँ  NH85 के माध्यम से आसानी से पहुँचा जा सकता हैI यहाँ कई जैन और हिंदू स्मारक होने के कारण यह हिल स्टेशन मदुरई का एक खास पर्यटन स्थल माना जाता हैI भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस हिल को एक संरक्षित स्मारक माना गया हैI

यह एक सार्वजनिक स्थान है और यहाँ किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह जगह सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता हैI

Arulmigu Subramaniam
Arulmigu Subramaniam Swamy Temple

इस मंदिर में देशी और विदेशी दोनों ही पर्यटकों के लिए प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI आप यहाँ दर्शन के लिए कभी भी आ सकते हैंI

Athisayam Water Park
Athisayam Water Park

अथिसायम वाटर पार्क डिंडीगुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर परवई में स्थित हैI यह  पार्क 70 एकड़ विशाल भू-भाग में फैला हुआ है और इसमें 4 खेल और 2 पानी की सवारी की भी सुविधा उपलब्ध हैI यह पार्क परिवार के साथ मस्ती करने के लिए एक अच्छा स्थान हैI

यह पार्क रोजाना सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम के 6:30 बजे तक खुला रहता हैI  यहाँ आने पर आपको प्रवेश शुल्क के रूप में प्रति व्यक्ति 700 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Pazhamudircholai Temple
Pazhamudircholai Temple

यह मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित मंदिर हैI यह मंदिर मीनाक्षी अम्मान मंदिर से तक़रीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर एक पहाड़ी की छोटी पर स्थित है और अलगर कोविल मंदिर के बिलकुल पास में ही स्थित हैI

इस मंदिर में सभी के लिए प्रवेश बिलकुल निशुल्क है, यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI यह मंदिर सुबह 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

Puthu MandapamTemple
Puthu MandapamTemple

पुथु मंडपम मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर के पूर्वी हिस्से में स्थित हैI इस मंदिर को वसंत मंडपम के नाम से भी जाना जाता हैI यह मंदिर भगवान शिव के सुंदरेश्वर रूप को समर्पित हैI यहाँ साल भर भक्त दर्शन के लिए आते हैंI सावन के महीने में यहाँ सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैI

इस मंदिर में किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, साथ ही यहाँ पर फोटोग्राफी निषेध है, आप यहाँ फोटो नहीं खींच सकते हैंI यह मंदिर का प्रवेश द्वार सुबह के 9 बजे से रात के 8:30 बजे तक खुला रहता हैI

Idaikattoor Church
Idaikattoor Church

मदुरई से तक़रीबन 29 किलोमीटर की दूरी पर ईदईकट्टूर गाँव में यह चर्च स्थित हैI यह चर्च अपने फ्रेंच आर्किटेक्चर के लिए खास रूप से जाना जाता हैI इस चर्च का निर्माण मेंर्री एन नामक महिला ने सन 1894 में कराया थाI

इस चर्च में आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह चर्च सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक खुला रहता हैI

Kazimar Badi Maszid
Kazimar Badi Maszid

काज़ीमार बड़ी मस्जिद मदुरई का पहला इस्लामिक स्थल है, जिसे 13 वीं शताब्दी में हजरत काजी सैयद ताजुद्दीन ने बनवाया थाI उस समय यहाँ पंड्या शासन था और पंड्या राजा कुलशेखर ने ही उन्हें यह जमीन मस्जिद बनवाने के लिए दी थीI

इस मस्जिद में प्रवेश करने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI यह मस्जिद सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता हैI

Gandhi Museum
Gandhi Museum

मदुरई का गाँधी संग्रहालय काफी बड़ा और आकर्षक हैI इस संग्राहलय का निर्माण 1959 में किया गया थाI यह देश के 5 सबसे प्रसिद्ध गाँधी संग्राहलय में से एक माना जाता हैI इस संग्राहलय में गाँधी जी के जीवन से जुड़ी सभी खास चीजों को संभाल कर रखा गया हैI यहाँ जो सबसे खास चीज़ है वह है गांधी जी के वस्त्र, जो उनके रक्त से सना हुआ हैI मदुरई घूमने जाएँ तो इस संग्रहालय को देखने जरूर जाएँI

यहाँ पर्यटकों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI यह संग्रहालय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक ही खुला रहता है, इसलिए जब आप यहाँ घूमने जाएँ तो समय का खास ध्यान रखेंI  

Tiruchuhi
Tiruchuhi

तिरूचुही मदुरई का एक छोटा सा लेकिन बहुत ज्यादा प्रसिद्ध गाँव हैI यह गाँव तिरुचुली के नाम से भी मशहूर हैI यह गाँव प्रसिद्ध संत श्री रमण महर्षि का जन्म स्थान माना जाता है और यहाँ एक खूबसूरत सा आश्रम भी स्थित हैI इस आश्रम को श्री रमण आश्रम के नाम से जाना जाता हैI इसके अलावा यहाँ भगवान शिव का एक छोटा सा मंदिर भी स्थित है, जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आते हैंI

यहाँ सभी पर्यटकों के लिए एंट्री बिलकुल फ्री है, आपको यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

ISKCON Temple
ISKCON Temple

इस्कॉन मंदिर मदुरई के मणि नगाराम मुख्य मार्ग पर स्थित हैI इस्कॉन मंदिर एक प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है, जो भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित हैI इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर हर समय मंत्रों और गीतों से गूंजता रहता हैI मंदिर के परिसर के अन्दर भक्तों और अन्य पर्यटकों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी सुविधा उपलब्ध रहती हैI

इस मंदिर में किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Banana Market
Banana Market

अगर आपने मदुरई में केले का बाजार नहीं देखा तो फिर आपने कुछ भी नहीं देखाI मदुरई में केले का बाजार रुक्मणीपलयम में स्थित एक थोक बाजार हैI यहाँ पर 16 किस्मों का केला बिकता हैI यकीन मानिए जब आप इस बाजार में जाएँगे तो यहाँ घूमने व देखने का आपका अनुभव एक दम नया व अलग होगाI

यह एक बाजार है, इसलिए यहाँ जाने पर आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Goripalayam Dargah
Goripalayam Dargah

मदुरई के गोरिप्पालयम दरगाह को हज सैयद सुल्तान अलाउद्दीन सैयद सुल्तान समसुद्दीन औलिया दरगाह के नाम से भी जाना जाता हैI यह दरगाह हरे और सफेद रंग में रंगी हुई है और इसमें कई मीनारें और एक शानदार गुंबद भी हैI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Aruppukkottai
Aruppukkottai

मदुरई से अरुप्पुकोट्टई तक़रीबन 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह शहर चमेली के उत्पादन के लिए खास रूप से जाना जाता हैI इस जगह के प्रमुख आकर्षणों में नल्लूर मोहिदीन अंदावर मस्जिद, वाजवन्धापुरम जुमाह पल्लिवसाल, ठोकिथ जमथ पल्लीवासल और  श्री अरुलमिगु सोकानतस्वामी स्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध हैI

यहाँ आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

मदुरई घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे आपको मदुरई में घूमने में काफी आसानी होती हैI

रेल मार्ग से – अगर आप ट्रेन से मदुरई पहुँचना चाहते हैं तो यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन मदुरई-तिरुचिरापल्ली-डिंडीगुल-क्विलोन हैI यहाँ पहुँचने के बाद आपको आगे के लिए टैक्सी सेवा का उपयोग करना पड़ता हैI टैक्सी की मदद से आप आसानी से मदुरई पहुँच सकते हैंI

सड़क मार्ग से– मदुरई पहुँचने के लिए देश के अधिकांश हिस्सों से बस सेवाएँ उपलब्ध हैंI आप चाहें तो अपने निजी वाहन से भी यहाँ जा सकते हैंI तमिलनाडु के राजमार्ग देश के लगभग सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैI 

हवाई मार्ग से – अगर आप मदुरई हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं तो यहाँ का सबसे निकटम हवाई अड्डा मदुरई का हवाई अड्डा ही हैI यहाँ के लिए आपको सभी जगहों से फ्लाइट्स मिल जाएंगीI

हेरिटेज मदुरई

11, मेलाक्कल रोड, फेनर और पासपोर्ट कार्यालय के पास, कोचादाई, मदुरई, तमिलनाडु

 गेटवे होटल पसुमलाई

नंबर 40, तिरुप्पारनकुनराम रोड, पसुमलाई, मदुरई, तमिलनाडु

 के.पी.के लॉज

13 ए, डब्ल्यू मैरेट स्ट्रीट, मदुरई मेन, मदुरई, तमिलनाडु

FAQ | मदुरई में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मदुरई घूमने में कितना दिन लगता है?

आप मदुरई 2 से 3 दिनों में आराम से अच्छे से घूम सकते हैंI

मदुरई घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

मदुरई शहर घूमने के लिए आपको कम से कम 10,000 से 15,000 रूपए की आवश्यकता होगीI

मदुरई घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

मदुरई घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच का महीना अच्छा माना जाता हैI इस दौरान मदुरई का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे घूमने में काफी ज्यादा मज़ा आता हैI 

मुझे मदुरई में कहाँ रहना चाहिए?

मदुरई में आपको रहने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल आसानी से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार इन होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय मदुरई में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

मदुरई में रात के समय घूमने के लिए बहुत कुछ खास नहीं हैI यहाँ घूमने के लिए अधिकांश मंदिर ही हैं, जहाँ आप सुबह व दिन के समय ही जा सकते हैंI

हम रात में मदुरई में क्या कर सकते हैं?

अगर आपको पब में जाना पसंद है तो आप मदुरई में रात के समय पब जा सकते हैं, साथ ही आप रात के समय यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...