Pollution Free Cities in India
Pollution Free Cities in India

भारत में खुलकर लेना चाहते हैं सांस, तो जरूर विजिट करें ये 8 अच्छी एयर क्वालिटी वाली जगह

Pollution Free Indian Cities : दिल्ली-एनसीआर में जहां आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं, भारत में कुछ ऐसे शहर भी है, जहां आप बेफिक्र होकर सांस ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में-

Pollution Free Indian Cities : भारत में इन दिनों हर तरफ खराब एयर क्वालिटी के चलते लोगों का सांस लेना दुभर हो गया है। लेकिन अगर आप दिल्ली-एनसीआर और अन्य बड़े शहर के दूषित वातावरण से परेशान हो गए हैं, तो कुछ खास शहरों में विजिट कर सकते हैं। यहां की एयर क्वालिटी कई गुना कम है, जहां सांस लेने में आपको काफी खुलापन महसूस होगा। इस लेख में हम आपको ऐसे 8 शहरों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस समय भी खुलकर सांस ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में-

Also read: विंटर में बच्‍चों के लिए मजेदार और उपयोगी निटिंग प्रोजेक्‍ट्स

यहां का AQI 10 है, जो काफी अच्छी एयर क्वालिटी मानी जाती है। नाहरलागुन चारों ओर हरियाली, पहाड़ों, और नदियों से घिरा है। इसकी जलवायु सुखद है, जो इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाती है। नाहरलागुन के पास कई बौद्ध मठ (गोम्पा) हैं, जो शांति और आध्यात्मिकता की खोज करने वाले लोगों के लिए लोकप्रिय स्थल हैं। अगर आप प्रदूषण से दूर रहना चाहते हैं, तो इस शहर में जरूर विजिट करें।

यहां की एयर क्वालिटी 17 है, जो काफी कम है। सहरसा में कई धार्मिक स्थल हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी कई प्राकृतिक स्थल और धार्मिक स्थल हैं जहांपर्यटक जा सकते हैं। इस खराब मौसम में भी आप यहां जाकर खुलकर सांस ले सकते हैं।

Saharsa Bihar
Saharsa Bihar

मदुरई काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां की एयर क्वालिटी 28 है। मदुरई का सबसे प्रमुख आकर्षण मीनाक्षी अम्मन मंदिर है, जो भगवान शिव और देवी मीनाक्षी को समर्पित है। इसके अलावा इस शहर का प्राचीन ऐतिहासिक महत्व भी है। मुख्य रूप से यहां के पांड्य साम्राज्य की वास्तुकला और प्रशासनिक संरचना ने मदुरई को एक ऐतिहासिक धरोहर स्थल के रूप में प्रस्तुत किया है।

असम के खूबसूरती की चर्चा हर जगह होती है, यहां के नागांव की एयर क्वालिटी 29 है। यहां कई सुंदर पर्यटक स्थल हैं जो प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं। मुख्य रूप से आप यहां के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, लाओखोवा वाइल्डलाइफ सेंचुरी, पोक्ही तिर्था, बोर्दोवा इत्यादि जगहों पर विजिट कर सकते हैं।

Nagaon Assam
Nagaon Assam

ओडिशा में स्थित बज्रराजनगर काफी खूबसूरत जगह है, जिसकी एयर क्वालिटी 34 है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो यहां के ब्रजराजनगर पैलेस जा सकते हैं, जो शहर के शाही अतीत को दर्शाता है। शांत इब नदी सुंदर दृश्य और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए, हरियाली और मंदिरों वाले आस-पास के क्षेत्र आराम से दिन बिताने के लिए एकदम सही हैं।

इस खूबसूरत से शहर की एयर क्वालिटी सिर्फ 35 है, जहां आप एक बार जरूर विजिट करें। यह एक शांत और आकर्षक गांव है, जो धर्मजयगढ़ तहसील के अंतर्गत आता है। यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य और आदिवासी संस्कृति से भरपूर है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है। मिलुपुरा के पास कई धार्मिक स्थल जैसे राम मंदिर, शंकर मंदिर और गायत्री मंदिर हैं, जो भक्तों और पर्यटन प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Chhattisgarh
Chhattisgarh

मदुरई के अलावा आप तमिलनाडु में स्थित पलक्कलैपेरुर जा सकते हैं। इस शहर की एयर क्वालिटी 36 है। यह तमिलनाडु एक शांत और प्राकृतिक स्थल है, जो पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसके पास कुछ सुंदर और आकर्षक स्थल हैं जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए।

केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम की एयर क्वालिटी 39 है, जहां आप एक बार जरूर विजिट करें। यह एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है, जो प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और सांस्कृतिक धरोहर से भरपूर है। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, नैपियर म्यूज़ियम, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर आप विजिट कर सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...