Pollution Free Tour: आज के समय में बहुत कम ही जगहें ऐसी बच गई हैं जहां प्रदूषण ज्यादा नहीं है। दिल्ली और मुंबई जैसे महा नगरों में इतना अधिक प्रदूषण हो गया है की लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। अगर आप कुछ दिनों के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप को कुछ ऐसी जगहों पर जरूर जाना चाहिए जहां आप को कुछ दिन चैन की सांस आए और प्रदूषण आप का पीछा छोड़ सके। आइए जानते हैं ऐसी कौन सी जगहों पर आप जा सकते हैं जहां आप प्रदूषण से कुछ समय के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
Also read : छोटे मगर बड़े काम के हैं ये 10 घरेलू नुस्खे
आगरा

यहां पर प्रदूषण काफी कम है। अपने परिवार को लेकर यहां पर आप वीकेंड पर जा सकते हैं। यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 98 है। अगर बाकी महा नगरों के मुकाबले देखा जाए तो यहां प्रदूषण का लेवल काफी कम है।
बरेली

बरेली जगह के बारे में तो आपने काफी सुना होगा। यहां भी प्रदूषण की मात्रा काफी कम है। यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 93 है। बरेली में घूमने लायक भी काफी सारी जगहें हैं ।
बैंगलोर

बैंगलोर एक काफी हैपनिंग जगह है। यहां आप दोस्तों के साथ, कपल में या फिर अपने परिवार के साथ भी आ सकते हैं। यहां घूमने फिरने लायक बहुत सारी जगहें हैं। यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स भी 74 है। यहां के वातावरण को काफी शुद्ध माना जाता है।
चेन्नई

अगर आप को साउथ में घूमना पसंद है तो चेन्नई में घूमने का प्लान बना सकते हैं। चेन्नई में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा कम है। यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 88 है। यहां पर सुंदर जगहों पर घूमने के साथ साथ आप काफी स्वादिष्ट खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
यह सारी जगहें इस मौसम में घूमने के लिए काफी अच्छी रहने वाली हैं। यहां जा कर आपके मन को पूरी तरह से शांति मिल सकती है और आप को सही ढंग से रिलैक्स महसूस हो सकता है। इसलिए 2 3 दिन के लिए जरूर घूम कर आएं।
