तनाव दूर करने के लिए रोजाना करें ये काम

लोग तनाव को बहुत हल्के में ले लेते हैं मगर ये आपकी कई बीमारियों की जड़ भी बन सकता है। ऐसे में इसे कभी भी हल्के में लेने की भूल ना करें। इसे दूर करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता है।

How To Manage Stress: आज के समय में हर इंसान को छोटी-छोटी चीज़ पर तनाव होने लगता है। ये तनाव घर के साथ आपकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी होता है, जिसकी वजह से आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने लगते हैं। इससे आपका रुटीन तो खराब होता ही है साथ ही आपको कई मानसिक बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है। लोग तनाव को बहुत हल्के में ले लेते हैं मगर ये आपकी कई बीमारियों की जड़ भी बन सकता है। ऐसे में इसे कभी भी हल्के में लेने की भूल ना करें। इसे दूर करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। बस आपको कुछ अच्छी आदतें अपने रुटीन में शामिल करनी है। इन आदतों को शामिल करके ना आप खुद को तनाव मुक्त रख पाएंगे बल्कि आपको ऑफिस में भी अच्छा महसूस होगा। आइए आपको इन आसान टिप्स के बारे में बताते हैं।

योग या मेडिटेशन करें


योग आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। ये आपके दिमाग को शांत रखने में मदद करता है। जब आप सुबह उठकर योग या मेडिटेशन करते हैं तो आपको रिलैक्स महसूस होता है, जिससे आपको सकारात्मकता मिलती है और आपका पूरा दिन अच्छा बीतता है। इससे आपको ऑफिस में भी फ्रेश फील होता है। योग करने की खास बात ये है कि ये आपको शारीरिक रुप से भी फिट रखता है।

सॉफ्ट म्यूजिक सुनें


म्यूजिक में आपके दिमाग को शांत करके की ताकत होती है। सॉफ्ट म्यूजिक सुनने से आपको अच्छा महसूस होता है। उस बीट को फील करने से आपका दिमाग शांत होता है। आप ऑफिस जाने से पहले रास्ते में म्यूजिक सुन सकते हैं। इससे आपके अंदर पॉजिटिविटी आती है। इसका फायदा ये होता है कि आप पूरे दिन ऑफिस में खुश रहते हैं।

पूरी नींद लें

नींद पूरी ना होने की वजह से कई लोगों को सिरदर्द होने लगता है। साथ ही आप चिड़चिड़े रहने लगते हैं। नींद पूरी ना होने की वजह से आपकी एनर्जी लो रहने लगती है और काम में आपका मन नहीं लगता है। जिसकी वजह से तनाव भी होने लगता है। इसलिए नींद पूरी करना बेहद जरुरी होता है। आप एक दिन में 7-8 घंटे सोएं। इससे आप सुबह फ्रेश उठेंगे और काम करने में भी आपका मन लगेगा।

अपने मन का काम जरुर करें

अगर आपको किसी चीज का शौक है तो उस अच्छी आदत को खत्म ना होने दें। आपकी ये आदत तनाव को दूर करने में मदद करती है। जब आप अपनी पसंद का काम करते हैं तो इससे मन को खुशी होती है और जो भी सारी परेशानियां दिमाग में चल रही होती हैं वह दूर हो जाती हैं। जैसे कि अगर आपको पेंटिंग करना पसंद है, तो अपने रुटीन से थोड़ा सा समय निकालकर पेंटिंग जरुर करें। अगर आपको डांस करना पसंद हैं, तो आप डांस क्लास भी ज्वाइन कर सकती हैं। इससे आपके पूरे दिन की थकान के साथ तनाव भी दूर हो जाएगा। जब आप अपनी क्लास के बाद घर लौटेंगे तो आपको तरोताजा महसूस होगा।

इस तरह से कुछ टिप्स की मदद से आप तनाव को दूर कर सकते हैं। साथ ही आपके चारों तरफ इससे सकारात्मक ऊर्जा भी रहेगी, जो आपके काम को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी।

Leave a comment