इन आसान तरीकों के जरिए बिना मेहनत की गंदे रुमाल को करें साफ : Cleaning tips
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बिना मेहनत के अपने रुमाल को पूरी तरीके से साफ कर सकते हैं
Handkerchief Cleaning: रूमाल ऐसा कपड़ा होता है जो सबसे ज्यादा गंदा होता है क्योंकि हाथ के साथ-साथ चेहरे की गंदगी को साफ करने के लिए हम रुमाल का ही इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से रुमाल पर काले काले धब्बे भी पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर रुमाल को साफ नहीं किया जाता तो वह खराब हो जाता है।
अगर आप भी अपने रुमाल से पसीने पोछने का काम करते हैं तो गंदगी जमा होना जरूरी है। ऐसे में रुमाल को साफ करना जरूरी होता है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बिना मेहनत के अपने रुमाल को पूरी तरीके से साफ कर सकते हैं और चमक सकते हैं।
Also read : फ्रिज डोर के रबड़ पर जम गई है गंदगी, तो ऐसे करें साफ
डिटर्जेंट और गर्म पानी का इस्तेमाल करें

- गंदे रुमाल को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी ले अब उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट डाल ले।
- इसके बाद अब इस घोल में अपने रुमाल को लगभग 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दे।
- 30 मिनट के बाद हल्के हाथों से रुमाल को रगड़े और साफ पानी से साफ करें।
- रुमाल को धोने के बाद हवा में सूखने के लिए रख दें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

- रुमाल पर लगे हुए दाग धब्बों को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का एक अच्छा पेस्ट तैयार कर ले।
- इसके बाद इस पेस्ट को रुमाल पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दे।
- इसके बाद आप रुमाल को हल्के हाथ से साफ करें और रगड़े इसके बाद साफ पानी में धोकर सुखा दें।
सिरके का इस्तेमाल करें

- गंदे रुमाल को साफ करने के लिए सिरका और पानी समान मात्रा में मिलाएं।
- इसके बाद गंदे रुमाल को इस घोल में लगभग 30 मिनट के लिए रख दें।
- अब हल्के हाथों से रगड़कर रुमाल को साफ करें।
- इसके बाद साफ पानी से धो ले और हवा में सूखा दे।
नींबू का इस्तेमाल करें

- किसी भी प्रकार के जिद्दी दाग को हटाने के लिए नींबू का रस एक बेहतर उपाय होता है।
- इसके बाद एक कटोरा में नींबू का रस और पानी दोनों को बराबर मात्रा में मिला लें।
- अब गंदे रुमाल पर इस घोल को लगाएं लगभग 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- अब हल्के हाथ से साफ करें और साफ पानी से धो दें।
- इसके बाद हवा में सूखने के लिए रुमाल को छोड़ दें।
गंदे रुमाल से होती है बीमारियां

- अगर हम अपने रुमाल को साफ नहीं करते है तो उससे बीमारी होने का खतरा रहता है। गंदे रुमाल की वजह से त्वचा संबंधी रोग हो जाते हैं।
- गंदे रुमाल की वजह से त्वचा पर एलर्जी होने की समस्या रहती है।
- गंदे रुमाल की वजह से फंगस इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है।
इस तरीके से आप अपने गंदे रुमाल को बेहतर तरीके से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आसान तरीके से रुमाल साफ हो जाएंगे।
