बिना धोए पायदान को इस तरीके से करें साफ: Doormat Cleaning Tips
Doormat Cleaning Tips

क्या आप भी बिना धोए पायदान को साफ करना चाहते हैं तो इस तरीके से करें साफ : doormat cleaning tips

हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना धोए भी अपने पायदान को साफ कर सकते हैं।

Doormat Cleaning Tips: डोर मेट जो सभी घर के दरवाजों पर नजर आता है लेकिन वह जल्द ही गंदा भी दिखाई देने लगता है क्योंकि इस पर दुनिया भर की गंदगी जमा हो जाती है। सबसे ज्यादा समस्या तब आती है जब हमें इसे साफ करना होता है। ऐसे में पायदान को साफ करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अक्सर सर्दी और बरसात के मौसम में समस्या आती है क्योंकि जब हम इसे धोते हैं तब वह पूरी तरह से और जल्दी से नहीं सुख पाता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए बिना धोए भी पायदान को साफ कर सकते हैं। यह बहुत ही बेहतर तरीका होता है। इन टिप्स को जरूर आजमा कर देखें, आपका पायदान एकदम नया नजर आएगा।

Also read : सिरके की मदद से किचन की गंदगी भी हो जाएगी खत्म, आजमाइए ये हैक्स

वैक्यूम क्लीनर का कर सकते हैं इस्तेमाल

Doormat Cleaning
cleaning with vacuum cleaner

जितने भी डोर मेट होते हैं वह अधिकतर मोटे और हैवी होते हैं। इसे पानी से साफ करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। अगर हम इसे पानी से साफ कर लेते हैं तो इसे सूखने में बहुत ही अधिक समय लग जाता है। इन सभी से बचने के लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए पूरी गंदगी अच्छी तरीके से साफ हो जाती है और इसमें ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

कपड़े धोने वाले ब्रश का करें इस्तेमाल

cleaning with brush
cleaning with brush

अधिकतर सभी घरों में कपड़े धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पायदान गंदे हो गए हैं तो आप इसके लिए भी कपड़े धोने वाले ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप यही सोच रहे होंगे कि बिना पानी के ब्रश का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है तो हम आपको बता दे की डोर मेट को साफ करने के लिए सबसे पहले आप इधर-उधर पलट कर अच्छी तरह से धूल निकाल दे। इसके बाद ब्रश की मदद से इसे अच्छी तरह से रगड़ दें। आप ऐसा करते हैं तो सारी गंदगी निकल जाती है और पानी का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है। अगर आप इस तरह से पायदान साफ करते हैं, तो वह पूरी तरह से साफ हो जाता है।

पायदान को इस तरह से करें ड्राई क्लीन

dry cleaning
dry cleaning

दरवाजे पर रखे हुए डोर मेट को आप ड्राई क्लीन करके भी साफ कर सकते हैं। यह ड्राई क्लीन आप पूरी तरह से घर पर कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले गुनगुना पानी ले और उसमें फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा डाल ले। इसके बाद इसमें दो से तीन चम्मच शैंपू डालें और इस सॉल्यूशन को अच्छी तरह से मिलाएं। इसे अब किसी स्प्रे बोतल में भर ले। इसके बाद कॉटन के कपड़े या फिर रुमाल पर इस सॉल्यूशन को स्प्रे करें। इसकी मदद से पायदान को साफ करें। स्प्रे किए हुए रुमाल से पूरे डोर मेट को अच्छी तरह से रगड़ लें और कुछ देर के लिए धूप में रख दें। इसके जरिए पायदान की सारी नमी निकल जाती है और वह पूरी तरीके से साफ हो जाता है। आप इस तरीके से साफ करते हैं तो पायदान बिल्कुल भी गंदा नजर नहीं आएगा।

इन टिप्स को फॉलो करके आप गंदे पायदान को बिना पानी के साफ कर सकते हैं और यह बेहतर तरीके से साफ हो जाते हैं। इसमें आपको पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती है और यह अच्छी तरीके से साफ हो जाते हैं तो एक बार इन ट्रिक्स को जरूर फॉलो करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...