जानिए घर के लिए किस तरह के डोर मेट का इस्तेमाल करना चाहिए
आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के डोर मेट देखने को मिल जाते हैं परंतु घर के लिए कौन सा डोर मेट बेस्ट होता है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
Doormat Ideas: घर में साफ सफाई रखने के लिए बहुत सारी ऐसी चीजें होते हैं जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। उनमें से एक डोर मेट भी होता है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के डोर मेट देखने को मिल जाते हैं परंतु घर के लिए कौन सा डोर मेट बेस्ट होता है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के लिए सही डोर मेट का चुनाव कर सकते हैं और अपने घर को सुंदर बना सकते हैं।
डोर मेट कैसा हो – पतला या मोटा

घर के लिए कभी भी पतला डोर मेट नहीं खरीदना चाहिए। पतला डोर मेट धूल मिट्टी को बिल्कुल भी ऑब्जर्व नहीं कर पाता है। इसी के साथ यह हमेशा ही अपनी जगह से हिलता रहता है। ऐसे में आप हमेशा ही मोटा और मजबूत डोर मेट का इस्तेमाल करें। यह एक जगह पर रहता है और घर में आने वाली धूल और गंदगी से भी बचाव करता है।
बुनाई वाला डोर मेट का करें इस्तेमाल

पायदान के ऊपर तरह-तरह के धागों से बुनाई की हुई इस तरह के डोर मेट और भी ज्यादा मजबूत होते हैं और दिखने में भी खूबसूरत होते हैं। बुनाई वाले डोर मेट में मिट्टी आसानी से ऑब्जर्व हो जाती है और वह हफ्ते तक गंदा भी नहीं होता है। वह देखने में खूबसूरत भी नजर आता है और घर में आने वाली धूल मिट्टी गंदगी को भी रोकता है।
प्लास्टिक वाला डोर मेट

अगर आप घर के लिए डोर मेट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए प्लास्टिक वाला डोर मेट बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता है और इससे धूल गंदगी भी साफ नहीं हो पाती है। यह अपनी जगह से बार-बार हिलता रहता है। अक्सर आपने शोरूम और दुकानों पर प्लास्टिक के डोर मेट देखे होंगे परंतु यह घर के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
डोर मेट के रंग का रखें ध्यान

इन सभी टिप्स के अलावा एक बात सबसे महत्वपूर्ण होती है कि हमेशा डोर मेट के कलर का ध्यान रखना चाहिए। डोर मेंट हमेशा गहरे रंग का लेना चाहिए। अगर वह हल्के रंग का होगा तो वह बहुत ही जल्दी गंदा हो जाता है और अक्सर वह कम कम समय में धोना पड़ता है, जिसकी वजह से वह घिस जाता है।
इसी के साथ अगर आपके घर में 4 कमरे हैं तो कम से कम आपको तीन डोर मेट का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका घर साफ सुथरा रहता है और धूल मिट्टी भी नहीं आती है।
