10 ब्राइडल मेकअप लुक, जो बोल्ड और ट्रेडिशनल दोनों तरह की दुल्हनों को आएँगे पसंद: Bridal Makeup Look
Bold and Traditional Bridal Makeup Look

बोल्ड और ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक

अगर आप ट्रेंडी स्टाइल ब्राइडल लुक के लिए सर्च कर रही है जो सबकी निगाहे आप पर खींच लें तो आप सर्चिंग के लिए बिलकुल सही जगह पर है। यहाँ हम आपको 10 सबसे बेस्ट बोल्ड और ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप लुक के बारे में बताने जा रहे है। इन सब में से आप अपने लिए एक परफेक्ट लुक को चुन सकती है।

Bridal Makeup Look: अपनी शादी में सबसे खूबसूरत ब्राइड दिखना बहुत ही बड़ा टास्क है। इस परफेक्ट लुक को पाने के लिए ब्राइड महीनों से मेहनत करने लगती है। लेकिन कई बार कुछ गलती की वजह से आप परफेक्ट लुक को मिस कर देती है। ऐसे में आपको परफेक्ट लुक के लिए अपने चेहरे के मुताबिक मेकअप लुक को चुनना चाहिए। इसी के साथ अगर आप ट्रेंडी स्टाइल ब्राइडल लुक के लिए सर्च कर रही है, जो सबकी निगाहें आप पर खींच लें, तो आप सर्चिंग के लिए बिलकुल सही जगह पर है।

यहाँ हम आपको 10 सबसे बेस्ट बोल्ड और ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप लुक के बारे में बताने जा रहे है। इन सब में से आप अपने लिए एक परफेक्ट लुक को चुन सकती है।

गोल्डन लीड विद रेड लिप्स

Bridal Makeup Look
Bold and traditional bridal makeup looks

अगर आप एक ट्रेडिशनल लुक देख रही हैं, तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। आप ब्राइडल लुक में गोल्डन लीड के साथ रेड लिपस्टिक मेकअप में जरुर कैरी करें। ये लुक आपकी आँखों और लिपस्टिक को एन्हैंस कर देता है। इसके साथ ही आप शिमरी आईशेड और क्लीन बेस रखे जिससे आपके फेस के फीचर और भी खूबसूरत लगेंगे।

न्यूड मेकअप

Nude Makeup
Bold and traditional bridal Makeup looks

अगर आप एक बोल्ड लुक को कैरी करने की सोच रही हैं, तो बोल्ड न्यूड मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आज के टाइम पर ज्यादातर एक्ट्रेस न्यूड मेकअप को ही ज्यादा पसंद कर रही है। इस मेकअप में आपका मेकअप बिलकुल लाइट होता है जिसकी वजह से आप बिलकुल सिंपल और खुबसूरत नज़र आती है।

हालो स्मोकी आई

Bridal Makeup
Bold and traditional bridal makeup looks

अगर आपकी आँखे छोटी है तो आपको मेकअप अप्लाई कराते हुए हालो स्मोकी आई को ही चुनना चाहिए। इस मेकअप से आपकी आँखे एन्हांस हो जाती है। इसके लिए आपको आँखों के इनर और आउटर एरिया में ब्लैक आईशेडो से मेकअप देना है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखना है जब आप आपनी आँखे एन्हांस करा रहे है तो बाकि पूरा मेकअप लाइट रखे।

सॉफ्ट पिंक मेकअप

Soft pink Makeup
Soft pink Makeup

अगर आप कम और लाइट मेकअप पसंद करते है, तो ये मेकअप आपके लिए बेस्ट है। इस लुक के लिए आप पेस्टल कलर चुने और पिंक सॉफ्ट मेकअप लें। इस लुक के साथ आप बोल्ड के साथ साथ खूबसूरत ब्राइडल लुक कैरी करेंगी।  

ग्लास स्किन बेस एंड कोल रिम्ड आईज़

Glass skin Makeup
Glass skin Makeup

इन दिनों के- ब्यूटी ब्राइडल मेकअप में काफी फेमस है। इस लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस लुक को कटरीना ने अपनी शादी के दिन कैरी किया था। अगर आप भी कटरीना जैसा लुक पाना चाहती है, तो इस ग्लास स्किन बेस एंड कोल रिम्ड आईज मेकअप लुक जरुर फॉलो करें।

शार्प ब्लैक विंग्स लाइनर

Sharp black wings makeup
Sharp black wings makeup

अगर आप ब्राइडल लुक में हाई बोल्ड लुक चाहती है तो आप अपने ब्राइडल मेकअप लुक के साथ शार्प ब्लैक विंग्स लाइनर को अप्लाई कर सकती है। इस मेकअप को रिया कपूर ने भी कैरी किया था और वो इस लुक में बेहद खुबसूरत ब्राइड लग रही थी।

रोजी ग्लो मेकअप

Rosy Glow bridal looks
Rosy Glow bridal looks

हाई आई लीड्स के साथ चिक्स पर रोजी टोंस आपको फ्रेश लुक देता है। अगर आप काफी मिनिमल मेकअप की तलाश कर रहे है, तो ये लुक भी एक बेहतर ऑप्शन है।

शिमरी आईज़

Shimmery makeup bridal looks
Shimmery makeup bridal looks

अगर आप एक ट्रेडिशनल लुक को फॉलो करना चाहती है तो आप शिमरी आईज लुक ले सकती है। ये एक ट्रेडिशनल लुक है जो आपको ब्राइडल लुक देता है।

टिंटेड रेड लिप्स

 Tinted bridal makeup looks
Tinted bridal makeup looks

अगर आप टिंटेड रेड लिप्स मेकअप लुक अपने ब्राइडल लुक के लिए देख रही है तो ये आपके लिए काफी अच्छे लुक में से एक है। खुद सोनम कपूर ने भी टिंटेड रेड लिप्स मेकअप को अपनी शादी के दिन कैरी किया था।

मोनोक्रोमैटिक लुक्स

Monochromatic bridal looks
Monochromatic bridal looks

अगर आप मिनिमल मेकअप की तलाश में है तो मोनोक्रोमैटिक लुक्स भी एक बेस्ट आप्शन है। इसमें आपका मेकअप आपके ऑउटफिट के कलर के साथ मैच होता है। लाइट और मिनिमल मेकअप के साथ ब्राइडल के लिए ये बेहतर आप्शन है।