कंबल हो गया है पुराना तो उसे ऐसे करें रीयूज, आजमाएं ये आसान ट्रिक: Reuse of Old Blankets
Reuse of Old Blankets Credit: Istock

Reuse of Old Blankets:  घर का फर्नीचर हो, कपड़ा हो या फिर बिस्‍तर पर इस्‍तेमाल किया जाने वाला कंबल हो, एक समय के बाद उन्‍हें डिसकार्ड यानी हटाना ही पड़ता है। सर्दियों में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मोटे कंबल कुछ सालों के बाद टूटने या झड़ने लग जाते हैं, जिसे उपयोग में लेना मुश्किल हो जाता है। महंगे होने के कारण इन्‍हें फेंका भी नहीं जा सकता, जिस वजह से ये घर के किसी कोने या अलमारी में रख दिए जाते हैं। कई बार रखे-रखे ये कंबल फटने लगते हैं। ऐसे में इन्‍हें फेंकने के बजाये आप रीयूज और रीसाइकल कर सकते हैं। इससे उन्‍हें दोबारा यूज में लिया जा सकता है और आपके घर का कोई डेकोरेटिव आइटम भी तैयार किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस आसान सी ट्रिक्‍स के बारे में।

Also read: त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका: Walnut Oil Benefits

बनाएं कैरी बैग

Reuse of Old Blankets
make a carry bag

पुराने कंबल से कैरी बैग बनाना बेहद आसान काम है। यदि आपके घर में किसी बच्‍चे का कंबल पुराना या बेकार हो गया है तो उससे खूबसूरत कैरी बैग बनाए जा सकते हैं। ये देखने में तो आकर्षक लगते ही हैं साथ ही काफी यूजफुल भी होते हैं। इसे आप किसी टेलर से स्टिच करा सकते हैं। वैसे इसे बनाना इतना आसान है कि इसे घर में भी तैयार किया जा सकता है।

स्‍टाइलिश कुशन कवर

पुराने कंबलों से आप अपने सोफे और बैड का लुक चेंज कर सकते हैं। अनयूज्‍ड कंबलों से बड़े और छोटे कुशन कवर बनवा सकते हैं। ये कवर वॉर्म होंगे तो इसका इस्‍तेमाल सर्दियों के मौसम में भी किया जा सकता है। साथ ही आपके सोफे को आकर्ष‍क बनाने में भी मदद मिलेगी। इस प्रकार के कुशन का इस्‍तेमाल बच्‍चों व बुजुर्गों के लिए किया जा सकता है।

बनाएं पेट बैड

आजकल अधिकतर घरों में पेट्स होते हैं और सर्दियों के मौसम में उन्‍हें विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। यदि आपके घर में कोई पुराना कंबल है तो आप उससे पेट के लिए सॉफ्ट और स्‍पंजी बैड बना सकते हैं। ये बैड न केवल ठंड से बचाव करेगा बल्कि आरामदायक भी होगा। पेट के लिए आप अपने बच्‍चे का पुराना कंबल भी यूज कर सकते हैं।

पिकनिक मैट

picnic mat
picnic mat

पुराने कंबल को यदि आप काटना या फाड़ना नहीं चाहते तो इसका इस्‍तेमाल पिकनिक मैट के तौर पर भी कर सकते हैं। किसी भी पुराने कंबल पर एक प्‍लास्टिक की शीट लगवाकर उसे मजबूत बनाया जा सकता है। जिससे मैट पर पानी या खाना गिरने पर उसे आसानी से साफ किया जा सके। इस मैट को आप हमेशा अपनी कार की डिक्‍की में भी रख सकते हैं और इमरजेंसी में यूज कर सकते हैं।

खूबसूरत डोर मैट

आप पुराने कंबल से आकर्षक डोर मैट भी बना सकते हैं। कंबल पर बने प्रिंट आपके डोर मैट को यूनिक बनाएंगे। एक बड़े साइज के कंबल से आप 4-5 डोर मैट तैयार कर सकते हैं। मैट बनाने के लिए आप किसी सस्‍ते टेलर की सहायता ले सकते हैं। जो कंबल को डिफ्रेंट शेप में काटकर डोर मैट बना दें। ये डोर मैट आप बाथरूम के या मेन डोर के सामने बिछा सकते हैं।