घर पर ही इन पुरानी चीजों की मदद से बनाएं पायदान: Make Door Mat
Make Door Mat

Make Door Mat: पायदान एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करते हैं। गीले पैरों को पोंछने में पायदान बहुत काम आता है। अमूमन हम सभी पायदान को बाजार से लेकर आते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें खुद घर पर भी बना सकते हैं। अक्सर हम सभी के घर में कई तरह के वेस्ट मैटीरियल होते हैं, जिन्हें हम यूं ही बाहर फेंक देते हैं। जबकि इन बेकार आइटम्स को घर में कई अलग-अलग तरीकों से काम में लिया जा सकता है।

मसलन, घर में ऐसी कई वेस्ट आइटम्स होती हैं, जिनकी मदद से पायदान भी बनाया जा सकता है। पायदान घर के लिए एक एसेंशियल आइटम है। ऐसे में जब आप घर पर ही पायदान बनाएंगे, तो इससे आपका वेस्ट मैटीरियल भी काम में आ जाएगा और साथ ही साथ, इससे आपके पैसों की बचत भी होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप घर पर ही वेस्ट आइटम्स की मदद से पायदान किस तरह बना सकते हैं-

Also read: प्रवेश द्वार पर किस रंग के पायदान रखें, जो आपके लिए शुभ हो: Doormat Vastu Tip

Make Door Mat
Make Door Mat-Make braided doormats from old clothes

इस पायदान को बनाने के लिए आपको पुरानी टी-शर्ट, जींस या कपड़े के टुकड़ों की जरूरत होगी। यह एक सॉफ्ट डोरमैट होता है, जिसकी अब्जॉर्बशन की क्षमता काफी अधिक होती है। जब आप ब्रेडेड पायदान बनाते हैं तो इससे पुराने कपड़ों को रिसाइकल करना काफी असान हो जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • पुरानी टी-शर्ट डोरमैट (कॉटन के कपड़े)
  • कैंची
  • सुई और धागा या हॉट ग्लू

पायदान बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पुराने कपड़ों को लंबी स्ट्रिप में काटें।
  • अब आप तीन स्ट्रिप को एक साथ गूंथें, फिर ब्रेड को गोलाकार या अंडाकार आकार में लपेटें।
  • मैट को सुरक्षित करने के लिए ब्रेड को एक साथ सिलें।
  • यह एक टिकाऊ डोरमैट है, जिसे आप लंबे समय तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह पायदान ईको-फ्रेंडली है। इस तरह आप नॉन-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग को आसानी से रिसाइकल कर सकते हैं। अमूमन हम इसे यूं ही फेंक देते हैं, जिससे कहीं ना कहीं पॉल्यूशन ही बढ़ता है। हर साल कई टन प्लास्टिक बैग को ऐसे ही बाहर कर दिया जाता है। ये प्लास्टिक बैग सालों-साल ऐसे ही पड़े रहते हैं और पॉल्यूशन को बढ़ाते हैं। ऐसे में यह इन्हें रिसाइकल करने का एक अच्छा आइडिया है।

आवश्यक सामग्री-

  • प्लास्टिक शॉपिंग बैग
  • कैंची
  • क्रोकेट हुक (या आप इसे हाथ से गांठ सकते हैं)

पायदान बनाने का तरीका-

  • पायदान बनाने के लिए प्लास्टिक बैग को स्ट्रिप्स में काटें।
  • अब आप स्ट्रिप्स को क्रोकेट करें या फिर एक साथ गांठ करके मैट बनाएं।
  • यदि आप क्रोकेट कर रहे हैं तो आप एक साधारण सिंगल क्रोकेट स्टिच का उपयोग कर सकते हैं।
  • जब तक मैट मनचाहा आकार न हो जाए तब तक इसे करते रहें।
  • अब आप मैट को समतल और स्मूथ करें।
  • और बस आपका पायदान बनकर तैयार हो गया है। आप इसे अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Make a notch with a bottle cap
Make Door Mat

बोतल कैप को अक्सर हम यूं ही बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बोतल कैप की मदद से भी पायदान बना सकते हैं। यह एक मजबूत पायदान है, जिससे बोतल कैप को क्रिएटिव तरीके से रीसायकल करने में इस्तेमाल किया जाता है। बोतल कैप से बने पायदान को आप ऐसी जगह पर रखें, जहां इसका इस्तेमाल ना के बराबर हो। दरअसल, यह पायदान फंक्शनल कम और डेकोरेटिव पर्पस से अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन (अलग-अलग कलर के)
  • मजबूत चिपकने वाला पदार्थ या हॉट ग्लू गन
  • पुराना कपड़ा या रबर मैट बेस

पायदान बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पुरानी बोतलों से बोतल के ढक्कन इकट्ठा करें।
  • अब आप कपड़ों या रबर मैट बेस पर एक पैटर्न में कैप को अरेंज करें।
  • बोतल के ढक्कन को बेस पर चिपकाने के लिए मजबूत चिपकने वाले पदार्थ या हॉट ग्लू का उपयोग करें।
  • आप इसे उपयोग करने से पहले इसे पूरी तरह से सूखने दें।
  • ध्यान दें कि पायदान बनाने के बाद इसे सूखने में कुछ वक्त लगता है। जल्दबाजी करने पर बोतल के ढक्कन हट जाएंगे और आपको दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी।

टायर की मदद से बनाएं पायदान

आपको शायद पता ना हो, लेकिन पुराने टायर की मदद से भी पायदान बनाया जा सकता है। यह एक ड्यूरेबल पायदान है, जिसे आप आउटडोर के इस्तेमाल के लिए बना सकते हैं। आउटडोर में इस्तेमाल किए जाने वाले पायदान अमूमन जल्दी खराब हो जाते हैं, लेकिन अगर आप इस टायर से बने पायदान का इस्तेमाल करते हैं तो यह लंबे समय तक आपका साथ देगा।

आवश्यक सामग्री-

  • पुराना टायर
  • रस्सी या मोटा धागा

पायदान बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पुराने व घिसे हुए टायर को फ्लैट स्ट्रिप में काटें।
  • अब आप इन स्ट्रिप को आपस में बांधें या बुनें।
  • जब तक आपको मनचाहा आकार व साइज ना मिल जाए, तब तक यह प्रक्रिया जारी रखें।
  • अंत में, उन्हें सिक्योर करें। आपका वाटरप्रूफ़ पायदान बनकर तैयार है।
  • अब आप इस पायदान को आउटडोर एरिया जैसे गार्डन आदि कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...