Bottle Caps Decor: अक्सर हम बोतल के ढक्कर को बेकार समझकर डस्टबीन में फेंक देते हैं। लेकिन मैटल और प्लास्टिक के इन बोतल के ढक्कनों को रीयूज और रीसाइकिल करके कई खूबसूरत और आकर्षक होम डेकोर आइटम्स बनाए जा सकते हैं। रिसाइक्लिंग बोतल कैप्स की मदद से आप आकर्षक, क्रिएटिव और ईको फ्रेंडली डेकोरेटिव आइटम बनाकर, न केवल अपने लिविंग रूम्स और फर्नीचर को एक नया रूप दे सकते हैं, बल्कि ऐसा करके आप रिसाइक्लिंग के जरिये वातावरण को भी साफ-सुथरा बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप बोतलों के ढक्कनों का उपयोग कर क्रिएटिव डेकोरेटिव्स आइटम्स बना सकते हैं।
फ्लावर बुके

आपने नेचुरल फ्लावर्स और खूखे हुए पत्तों का बुके तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या कभी बोतल के ढक्कन का बुके देखा है। जी हां, बोतल के छोटे-छोटे ढक्कनों से आप आकर्षक और कलरफुल बुके तैयार कर सकते हैं। जिसे आप उपहार स्वरूप किसी को दे भी सकते हैं। इसके लिए आपको प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कन लेने हैं और उन्हें गोंद की मदद से फ्लावर के शेप में चिपकाना है। साथ ही मेटल की स्टिक पर इसे फूलों के आकार में जोड़ते जाना है। इसे अधिक कलरफुल बनाने के लिए आप इसपर स्प्रे प्रेंट भी कर सकते हैं।
यूनीक फर्नीचर
पुराने फर्नीचर को यूनीक और नया लुक देने में ये बोतल के ढक्कन बड़े मददगार साबित हो सकते हैं। यदि आप अपने पुराने फर्नीचर से बोर हो गए हैं तो इसे बोतलों के ढक्कन से नया बना सकते हैं। इसके लिए मेटल के छोटे और बड़े ढक्कनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे यदि आप टेबल टॉप को डिफ्रेंट लुक लेना चाहते हैं तो कई कलरफुल ढक्कनों को टेबल टॉप पर चिपकाना शुरू करें। चाहें तो इन्हें जरूरत के हिसाब से दबा पर पतला भी कर सकते हैं। इन ढक्कनों को गोलाकार डिजाइन में लगाएं और अपनी टेबल को नया जैसा बना सकते हैं।
Read More : त्योहार पर कियारा आडवानी का येलो साड़ी लुक करें ट्राय, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स: Yellow Saree Look
बोहो मिरर
आजकल लिविंग रूम में वॉल मिरर लगाने का काफी फैशन है। ये मिरर महंगे तो होते ही साथ ही ये टिकाऊ भी नहीं होते। तो क्यों न आप अपने लिविंग रूम के लिए खुद मिरर डिजाइन करें। बोहो मिरर बनाने के लिए आपको कोल्ड ड्रिंक के छोटे ढक्कनों का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही एमडीएफ कटआउट और अपनी पसंदीदा शेप के मिरर का प्रयोग करना है। चमकदार प्रभाव के लिए ढक्कनों को गोल्डन कलर से रंग सकते हैं। सबसे पहले एमडीएफ कटआउट के बीचोंबीच मिरर लगाएं और साइड की बची हुई शीट पर ढक्कन चिपकाना शुरू करें। जैसे-जैसे ढक्कन चिपकते जाएंगे आपका बोहो मिरर तैयार हो जाएगा।
बोतल कैप फ्लोर

ये सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन काफी क्रिएटिव आइडिया है ढक्कनों को रीयूज करने का। बोतल के ढक्कनों से आप खूबसूरत कार्पेट बना सकते हैं। इसके लिए आपको सैकड़ों ढक्कनों की आवश्यकता होगी। कार्पेट को बनाने के लिए इन ढक्कनों को चपटा कर लें और एक ट्रांसपेरेंट कार्पेट पर इसे डिजाइन देते हुए चिपकाना शुरू करें। इसके सेंटर पर स्टार या फ्लावर का डिजाइन बना सकते हैं। कार्पेट के अलावा आप इससे डोरमैट भी बना सकते हैं। ये काफी क्रिएटिव वर्क है जिसमें बच्चों को भी शामिल किया जा सकता है।
छोटे कैंडल्स
बोतल के ढक्कनों का उपयोग करके आप गिफ्टिंग आइटम्स भी बना सकते हैं। दिवाली पर अक्सर आप लोगों को कैंडल गिफ्ट करते हैं। ये कैंडल्स काफी महंगे भी आते हैं इसलिए इस दीपावली पर आप घर पर छोटे कैंडल्स बना सकते हैं। कैंडल्स बनाने के लिए आपको बोतल के छोटे ढक्कन का यूज करना है और उसमें लिक्विड वैक्स और बत्ती को डालना है। वैक्स कुछ ही समय में जम जाएगी और आपकी कैंडल्स भी तैयार हो जाएगी।
