फैशन ट्रेंड में इंग्लिश के साथ एलिगेंट लुक के लिए पेस्टल शेड्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह के शेड्स समर में कूल लुक देने के साथ आंखों को ठंडक भी देते हैं। आजकल कई बड़े डिज़ायनर्स के कलेक्शन में पेस्टल शेड्स देखने को मिल रहे हैं। पेस्टल ऑरेंज में आप अनारकली सूट्स, ऑरेंज और ग्रीन कॉम्बिनेशन की लॉन्ग ड्रेस आदि ट्राई कर सकती हैं। इसी के साथ आप फ्लोरल ज्वैलरी और थ्रेड वर्क ज्वेलरी आदि ट्राई कर सकती हैं।
Also read: खूबसूरत आंखों के लिए मेक-अप प्रोडक्ट्स
(कलेक्शन: मॉडल ऑउटफिट्स-डिजायनर पल्लवी मोहन, ज्वैलरी- आयशा एंड शॉपक्लूज)
