ज्‍वेलरी का है शौक तो ट्राय करें ये पर्ल ज्‍वेलरी: Pearl Jewellery
Pearl Jewellery

Pearl Jewellery: जब भी ज्‍वेलरी की बात होती है तो सबसे पहले ध्‍यान पर्ल ज्‍वेलरी की ओर ही जाता है। ज्‍यादातर महिलाएं अपने एथनिक और ट्रेडिशनल आउटफिट को ग्रेसफुल लुक देने के लिए हैवी ज्‍वेलरी की अपेक्षा हल्‍की ज्‍वेलरी पसंद करती हैं, जिसमें पर्ल ज्‍वेलरी का चुनाव किया जाता है। पर्ल ज्‍वेलरी देखने में तो अच्‍छी लगती ही हैं साथ ही ये रॉयल लुक भी देती हैं। पर्ल ज्‍वेलरी की सबसे अच्‍छी खासियत ये है कि इसे किसी भी इंडियन और वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। यदि आपको ज्‍वेलरी कलेक्‍शन का शौक है तो आप पर्ल ज्‍वेलरी के ये खास डिजाइन अपना सकती हैं। यकीन मानिए ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

पर्ल स्‍टैंड नेकलेस

Pearl Jewellery
Pearl stand neckless

पर्ल ज्‍वेलरी के कलेक्‍शन में सबसे नाजुक और आकर्षक ज्‍वेलरी है स्‍टैंड नेकलेस। स्‍टैंड नेकलेस उन नेकलेस में से एक है जिसे आसानी से सेमिनार, कॉन्‍फ्रेंस और पार्टीज में पहना जा सकता है। स्‍टैंड नेकलेस कई प्रकार के होते हैं जैसे एक स्‍टैंड और दो स्‍टैंड नेकलेस। ये देखने में बेहद खूबसूरत और रॉयल लगते हैं। इस नेकलेस को हैवी पार्टीवेयर ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है। पर्ल स्‍टैंड नेकलेस ट्रेडिशनल लुक को कंपलीट कर सकता है।

चोकर नेकलेस

Pearl choker neckless

चोकर और कॉलर नेकलेस जो मोतियों से बने होते हैं, वह केवल खास ओकेजन पर पहने जाते हैं। ये प्‍लंजिंग नेकलाइन और ऑफ शोल्‍डर ड्रेस के साथ अधिक आकर्षक लगते हैं। इसमें स्‍टोन और मीना का काम होता है। कई महिलाएं इसे अपनी पसंद अनुसार भी सिर्फ कलरफुल मोती से बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी भारी लगते हैं लेकिन रॉयल लुक देते हैं। इसे आप बनारसी साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

यह भी देखे-वार्डरोब में शामिल करें ये सिल्क सूट

ओपेरा नेकलेस

Opera Pearl Neckless

ओपेरा नेकलेस जो पर्ल से बने होते हैं, वे हर महिला को ग्‍लैमरस और ट्रेंडी बनाते हैं। ये नेकलेस एक ही समय में फैशनेबल और गॉर्जियस लुक देता है। ये खासतौर पर फॉर्मल वियर के साथ अच्‍छे लगते हैं। इसे ऑफिस या किसी छोटे फंक्‍शन पर फ्लॉन्‍ट किया जा सकता है। य‍दि आप डेली ऑफिस में आकर्षक दिखना चाहती हैं तो ओपेरा नेकलेस ट्राय कर सकती हैं।

मल्‍टी लेयर ज्‍वेलरी

Multiple Pearl Neckless

य‍दि आप हैवी वर्क वाली ज्‍वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो आप मल्‍टी लेयर सेट का चुनाव कर सकती हैं। ये किसी बड़े और खास ओकेजन पर पहना जाता है। मल्‍टी लेयर ज्‍वेलरी को प्‍लेन साड़ी या सूट के साथ कैरी किया जाता है ताकि इसकी खूबसूरती उभर कर दिखे। ये बेहद ग्रेसफुल और रॉयल लुक देता है।

पर्ल कुंदन सेट

आकर्षक पर्ल ज्‍वेलरी
Pearl kundan Neckless

इनदिनों डबल नेकलेस का चलन काफी बढ़ गया है। पर्ल कुंदन सेट उन्‍हीं में से एक है। ये सेट पर्ल और कुंदन को मिलाकर तैयार किया जाता है जो अधिकतर व्‍हाइट, ऑफ व्‍हाइट और रोज गोल्‍ड कलर में आते हैं। ये सेट ज्‍यादातर हैवी ड्रेस जैसे साड़ी, लहंगा और शरारा के साथ फबते हैं। अपने लुक को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसके साथ मांगटीका भी मैच किया जा सकता है।

झुमकी स्‍टाइल पर्ल सेट

Jhumki Pearl Set

झुमकी पहनना हर महिला को पसंद होता है। यदि आप भी झुमकी स्‍टाइल को पसंद करते हैं तो छोटी-छोटी झुमकी से बना ये सेट आपके लिए परफेक्‍ट हो सकता है। इस तरह के सेट शादी जैसे बड़े फंक्‍शन में अच्‍छे लगते हैं। झुमकी स्‍टाइल पर्ल सेट को ब्राइडल अपने लहंगे के साथ भी मैच कर सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत और हैवी लुक देता है।

स्‍टड सेट

Pearl stud and pendent set

पर्ल सोने और चांदी से सस्‍ते आते हैं इसलिए इसकी सही पहचान करने में परेशानी आ सकती है। पर्ल को अधिकतर महिलाएं स्‍टड और पेंडेंट के रूप में पहनना पसंद करती हैं। स्‍टड सेट काफी लाइटवेट होते हैं, जिसे डेली कैरी किया जा सकता है। स्‍टड को आप गोल्‍ड और सिल्‍वर के साथ भी बनवा सकते हैं। स्‍टड साड़ी और जींस सबसे साथ मैच कर जाते हैं। यदि आपको सिंपल रहना पसंद है तो आप इसका चुनाव कर सकती हैं।

Leave a comment