wedding
wedding

Summary: हल्दी, मेहंदी और रिसेप्शन के लिए अलग-अलग स्टाइल्स

शादी के हर फंक्शन का अपना अलग महत्व और स्टाइल होता है। इस गाइड में आप जानेंगी कि हल्दी, मेहंदी और रिसेप्शन के लिए आउटफिट, ज्वेलरी, मेकअप और एक्सेसरीज कैसे चुने ताकि हर दिन का लुक यादगार और खूबसूरत बने।

Wedding Function Ideas: शादी केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि यह कई फंक्शन्स का जश्न है। हर फंक्शन की अपनी खासियत होती है और उसके अनुसार स्टाइल, कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप का चुनाव करना शादी को यादगार बनाता है। हल्दी, मेहंदी और रिसेप्शन ये तीन मुख्य फंक्शन्स हैं, जिनमें अलग-अलग स्टाइल अपनाना जरूरी है।

हल्दी फंक्शन आमतौर पर दिन में होता है और इसका मुख्य उद्देश्य खुशमिजाज और ब्राइट लुक तैयार करना है। हल्दी का रंग ही स्टाइल का इंडिकेशन देता है।

haldi function
haldi function

कपड़े और रंग

हल्दी फंक्शन के लिए पीला, ऑरेंज, हल्का ग्रीन या पेस्टल शेड्स परफेक्ट होते हैं। कॉटन, सिल्क कॉटन या लाइट जॉर्जेट जैसे सांस लेने योग्य फैब्रिक चुनें ताकि हल्दी से दाग भी आसानी से निकल जाए।

ज्वेलरी और एक्सेसरीज

हल्की ज्वेलरी जैसे छोटे झुमके, मैंगल सेट या फ्लोरल क्राउन और गजरा स्टाइल इस फंक्शन के लिए बेस्ट रहती हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल

हल्दी में मेकअप हल्का और नैचुरल रखें। मिनिमल फेस मेकअप और हल्की ब्रैडेड या खुली हेयरस्टाइल स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लगती है।

हल्दी फंक्शन का लुक हल्का और नेचुरल होना चाहिए, ताकि फोटोशूट और मूवमेंट दोनों में सहज महसूस हो।

मेहंदी फंक्शन शादी का सबसे रंगीन और फन वाला फंक्शन होता है। यह दिन या शाम में होता है और इसमें एनर्जी लेवल बहुत हाई रहता है।

mehndi function
mehndi function

कपड़े और रंग

पिंक, मिंट ग्रीन, टरक्वॉइज़ या ऑरेंज रंग ट्रेंडिंग हैं। फ्लोरल प्रिंट, एम्ब्रॉयडरी और हल्का लहंगा या कुर्ता-पलाज़ो कॉम्बिनेशन आरामदेह और खूबसूरत दिखते हैं।

ज्वेलरी और एक्सेसरीज

मेहंदी में फ्लोरल ज्वेलरी, चूड़ियां और हेडपीस जैसे गजरा या टियारा स्टाइलिश लगते हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल

हल्का ग्लोइंग मेकअप, कलरफुल आईशैडो और लूज़ कर्ल्स या बोहो ब्रैड्स मेहंदी के लिए बेस्ट हैं।

मेहंदी फंक्शन का लुक फ्री, फन और कलरफुल होना चाहिए ताकि फोटो और मूड दोनों ही वाइब्रेंट नजर आए।

रिसेप्शन शादी का सबसे फॉर्मल और ग्लैमरस फंक्शन होता है। इस दिन ब्राइड और दूल्हा दोनों अपने सबसे स्टाइलिश लुक में नजर आते हैं।

wedding reception
wedding reception

कपड़े और रंग

रिसेप्शन के लिए डार्क और रिच शेड्स जैसे मैरून, नेवी ब्लू, गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक ट्रेंड में हैं। ब्राइड के लिए हेवी सिल्क, जॉर्जेट लहंगा, गाउन या एम्ब्रॉयडेड साड़ी परफेक्ट रहती है।

ज्वेलरी और एक्सेसरीज

गोल्ड, डायमंड या स्टोन ज्वेलरी रिसेप्शन के लिए एलीगेंट लुक देती है। क्लच बैग, स्टाइलिश हील्स और हेयर एक्सेसरीज लुक को कंप्लीट करते हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल

फुल ग्लैम मेकअप, स्मोक्ड आईज़, बोल्ड लिप्स और अपडू हेयरस्टाइल रिसेप्शन के लिए बेस्ट हैं।

रिसेप्शन का लुक स्टाइलिश, ग्लैमरस और फॉर्मल होना चाहिए, क्योंकि यह शादी का मेन इवेंट है।

कंफर्ट के साथ स्टाइल
हर फंक्शन में आराम और स्टाइल दोनों जरूरी हैं। हल्दी और मेहंदी जैसे दिन के फंक्शन्स में हल्के, सांस लेने योग्य फैब्रिक चुनें जैसे कॉटन सिल्क या जॉर्जेट। भारी ज्वेलरी की बजाय हल्की और मिनिमल ज्वेलरी पहनें, ताकि पूरे दिन सहज और आत्मविश्वासी महसूस करें।

थीम और कलर
हर फंक्शन के लिए अलग रंग और थीम अपनाएं। हल्दी में ब्राइट शेड्स (पीला, ऑरेंज, पेस्टल), मेहंदी में कलरफुल लुक (पिंक, मिंट ग्रीन, टरक्वॉइज़), रिसेप्शन में रिच और ग्लैमरस शेड्स (मैरून, नेवी ब्लू, गोल्ड)। कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप का तालमेल हर दिन का लुक यूनिक बनाता है।

फोटोग्राफी फ्रेंडली लुक
हल्दी और मेहंदी में नेचुरल और कलरफुल आउटफिट्स फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं। रिसेप्शन में ग्लैमरस और ड्रामैटिक लुक चुनें। लाइटिंग, बैकड्रॉप और स्टाइलिंग का सही संयोजन फोटो में हर स्टाइल को उभारता है।

एक्सेसरीज से लुक को कंप्लीट करें
हल्दी में फ्लोरल क्राउन, मेहंदी में चूड़ियां और टियारा, रिसेप्शन में स्टेटमेंट ज्वेलरी और क्लच। फुटवियर आरामदायक और मैचिंग हो, और हेयर एक्सेसरीज जैसे क्लिप या गजरा लुक को और भी आकर्षक बनाएं।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...