Overview:हाथों की मेहंदी जल्दी हटाने के आसान तरीके
मेहंदी हाथों को खूबसूरत बनाती है, लेकिन कभी-कभी इसे जल्दी हटाने की जरूरत पड़ती है। इस कहानी में हमने आसान और सुरक्षित घरेलू तरीके बताए हैं जैसे हल्का स्क्रब, तेल, नींबू-बेकिंग सोडा पेस्ट, गुनगुना साबुन वाला पानी और टूथपेस्ट। इन उपायों से मेहंदी धीरे-धीरे फीकी पड़ती है और हाथ साफ, मुलायम और स्वस्थ दिखते हैं। ये तरीके त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना असरदार हैं।
Remove Mehndi from Hands: मेहंदी की खूबसूरत डिज़ाइन हाथों की शोभा बढ़ा देती है, और इसका गहरा रंग हर किसी को आकर्षित करता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब मेहंदी हटाने की ज़रूरत पड़ जाती है । कभी किसी फंक्शन या शादी के बाद, तो कभी ऑफिस या स्कूल लौटते समय हम चाहते हैं कि हाथ जल्दी साफ दिखें। ऐसे में जब रंग आसानी से नहीं उतरता, तो मन थोड़ा परेशान हो जाता है।
मेहंदी का रंग स्वाभाविक रूप से कुछ दिनों में फीका पड़ता है, लेकिन अगर आपको जल्दी से इसे हल्का करना है, तो कुछ घरेलू और सुरक्षित उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। मेहंदी के रंग को तुरंत पूरी तरह हटाना तो संभव नहीं है, पर कुछ तरीकों को अपनाकर आप रंग को जल्दी फीका कर सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी केमिकल प्रोडक्ट की ज़रूरत नहीं पड़ती। घर में मौजूद चीज़ों जैसे नींबू, बेकिंग सोडा, तेल या नमक पानी से भी मेहंदी हल्की की जा सकती है। ये तरीके स्किन को नुकसान पहुँचाए बिना उसे साफ और मुलायम बनाते हैं। तो चलिए जानते हैं — हाथों से मेहंदी जल्दी हटाने के आसान और असरदार घरेलू उपाय।
स्क्रब से हल्के-हल्के एक्सफोलिएट करें

हाथों से मेहंदी हटाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब करना। आप कोई हल्का स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं या घर पर ही एक आसान मिक्स तैयार करें — एक चम्मच चीनी में थोड़ा नींबू रस मिलाएँ और उससे अपने हाथों को धीरे-धीरे रगड़ें। इससे स्किन की अपर लेयर का रंग धीरे-धीरे उतरने लगता है और मेहंदी धीरे-धीरे हल्की होने लगती है। यह तरीका स्किन को नुकसान पहुँचाए बिना रंग को फीका करता है।
तेल से मेहंदी को नैचुरली हल्का करें
नारियल तेल, जैतून तेल या बेबी ऑयल का इस्तेमाल मेहंदी को प्राकृतिक तरीके से हल्का करने में बहुत असरदार है। इनके इस्तमाल से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और मेहंदी का रंग धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगता है। बस थोड़ा तेल हाथों पर लगाएँ, 5–10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह तरीका बिल्कुल सुरक्षित है और मेहंदी को बिना किसी जलन या नुकसान के धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है।
गुनगुने साबुन वाले पानी में हाथ भिगोएँ
एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा हल्का साबुन मिलाएँ। अब अपने हाथों को इसमें 15–20 मिनट तक भिगोकर रखें। गुनगुने पानी और साबुन का इस्तमाल मेहंदी का रंग हल्का करने में मदद करता है और वो धीरे-धीरे उतरने लगती है। यह तरीका घर पर बहुत ही आसान और सुरक्षित है। आप इस प्रक्रिया को दिन में 1–2 बार दोहरा सकते हैं ताकि मेहंदी का रंग जल्दी फीका हो जाए।
नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट आज़माएँ
एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को मेहंदी वाले हिस्से पर लगाएँ और कुछ मिनट तक रहने दें। नींबू और बेकिंग सोडा मिलकर मेहंदी का रंग हल्का करने में मदद करते हैं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह तरीका तब बहुत काम आता है जब आप जल्दी में हों और मेहंदी को सुरक्षित तरीके से हल्का करना चाहें।
टूथपेस्ट से मेहंदी जल्दी हल्की करें
हाथों से मेहंदी जल्दी हटाने के लिए टूथपेस्ट एक आसान उपाय है। थोड़ी सी सफेद (नॉन-जेल) टूथपेस्ट मेहंदी वाले हिस्से पर लगाएँ और हल्के हाथों से रगड़ें। इसे लगभग 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह तरीका ज़्यादातर स्किन टाइप के लिए सेफ होता है और जब आपको तुरंत मेहंदी हल्की करनी हो तो यह बहुत काम आता है। कुछ ही बार इस्तेमाल करने से मेहंदी धीरे-धीरे फीके पड़ने लगती है और हाथ साफ नज़र आने लगते हैं
