Homemade henna oil for black hair
Homemade henna oil for black hair

Overview:घर पर बनाएं मेहंदी ऑयल, और पाएं नैचुरली काले बाल

अगर आप बालों को नैचुरली काला, मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो घर पर बना मेहंदी ऑयल एक बेहतरीन उपाय है। यह पूरी तरह केमिकल-फ्री होता है और बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें टूटने से भी बचाता है। इस स्टोरी में आप जानेंगे मेहंदी ऑयल बनाने की आसान विधि, ज़रूरी सामग्री और लगाने का सही तरीका। ये उपाय आपके बालों को हेल्दी और खूबसूरत बना देगा।

Homemade Henna Oil for Black Hair: बाल झड़ना, सफेद होना या बेजान लगना आजकल बहुत आम बात हो गई है। हम सब चाहते हैं कि हमारे बाल नैचुरली काले, घने और चमकदार दिखें, लेकिन बिना महंगे प्रोडक्ट्स और केमिकल्स के। अगर आप भी यही चाहते हैं, तो मेहंदी का तेल एक बढ़िया देसी तरीका है। ये तेल बालों को पोषण देता है, जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों को धीरे-धीरे काला करता है।

अच्छी बात ये है कि इस तेल को आप घर पर ही बहुत आसान तरीके से बना सकते हैं। इसमें ज़रूरत होती है बस कुछ सिंपल चीजों की – जैसे मेहंदी पाउडर और कोई भी तेल जैसे नारियल या तिल का तेल। अगर आप हफ्ते में 1-2 बार इस तेल से बालों की मालिश करें, तो कुछ ही दिनों में फर्क साफ दिखेगा।

इस स्टोरी में हम बताएंगे – कैसे घर पर मेहंदी ऑयल बनाएं, इसमें क्या-क्या चाहिए, इसे कैसे लगाएं और कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें।

मेहंदी ऑयल लगाने के फायदे

Homemade Henna Oil-Henna Oil is very Effective
Henna oil bottle for black hair as natural hair care routine

मेहंदी तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बालों को जड़ से मज़बूत बनाता है, जिससे बाल झड़ते नहीं हैं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो मेहंदी का तेल धीरे-धीरे उन्हें नैचुरली काला करने में मदद करता है। साथ ही, बालों में चमक भी आती है और वो ज्यादा घने लगते हैं। इस तेल से स्कैल्प में भी ठंडक मिलती है और खुजली या डैंड्रफ जैसी दिक्कतें कम हो जाती हैं। अगर आप बालों की केयर में कुछ सिंपल, सस्ता और देसी तरीका अपनाना चाहते हैं, तो मेहंदी ऑयल एकदम परफेक्ट है।

तेल बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Use it consistently for Perfect results
Henna Oil , A Perfect Remedy for grey hair

इस तेल को बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस ये चीजें चाहिए:

  • मेहंदी के ताजे पत्ते या पाउडर (1-2 चम्मच),
  • नारियल तेल, तिल का तेल या बादाम तेल (1 कप)
  • मेथी डाना (1 चम्मच ), करी पत्ता के ताजे पत्ते या पाउडर (1 चम्मच)
  • चाहें तो कुछ विटामिन ई कैप्सूल भी मिला सकते हैं
    सबसे पहले अगर आपके पास मेहंदी और करी पत्ता के पत्ते हैं, तो उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अगर पाउडर है, तो उसे ऐसे ही डालें। अब ये पेस्ट या पाउडर तेल में पकाने के लिए तैयार है। इसी तेल में मेथी डाना भी डाल लें I

मेहंदी का तेल बनाने का तरीका

एक लोहे की कढ़ाई या पैन में तेल डालें और उसे धीमी आंच पर गरम करें। जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए, तो उसमें मेहंदी और करी पत्ते का पेस्ट डालें और उसी में मेथी डाना भी डाल लें। इसे धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं। ध्यान रखें कि तेल जले नहीं। जब तेल का रंग थोड़ा बदलने लगे और उसमें मेहंदी की खुशबू आने लगे, तब गैस बंद कर दें। अब इसे ठंडा होने दें। जब ठंडा हो जाए, तो किसी सूती कपड़े से छानकर एक साफ बोतल में भर लें। आपका मेहंदी तेल तैयार है!

कैसे और कब लगाना चाहिए?

जब भी आप बाल धोने वाले हों, उससे कुछ घंटे पहले इस तेल को लगाएं। सबसे पहले हल्के हाथों से स्कैल्प में मसाज करें, फिर बालों की लंबाई पर भी लगाएं। आप चाहें तो इसे रात भर भी छोड़ सकते हैं और सुबह धो लें। हफ्ते में 1 या 2 बार इस तरह लगाएं। कुछ ही हफ्तों में आपके बालों में फर्क दिखने लगेगा – बाल काले लगेंगे, टूटना कम होगा और बालों में हल्की शाइन आ जाएगी।

ध्यान रखने वाली बातें

अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर टेस्ट करें। कोई जलन या खुजली न हो, तभी सिर पर लगाएं। ध्यान रखें कि तेल आंखों में न जाए और कपड़ों पर भी ना गिरे, क्योंकि मेहंदी दाग छोड़ सकती है। छोटे बच्चों या जिनके बाल बहुत रूखे हों, वो इसे पहले थोड़ा इस्तेमाल करके देखें। अगर कोई एलर्जी लगे, तो तुरंत धो लें।

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...