डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए बरतें सावधानियां, नहीं तो हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार: Dating App Fraud
Dating App Scam

Dating App Fraud: आज के इस दौर में दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो सच्चे और ईमानदार प्यार करने वाले साथी की तलाश में हैं। उनकी तलाश को आसान किया है ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स ने। इन ऐप्स पर दुनियाभर के लाखों करोड़ों लोग अपने लिए एक साथी की तलाश करते हैं। लेकिन, डिजिटल प्लेटफार्म पर साथी की तलाश करते हुए बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है। दरअसल, इस तरह के प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं, जो दोनों ही एक दूसरे से पूरी तरह से अपरिचत होते हैं। ऐसे में सामने कितना सच है या कितना झूठ, ये जान पाना बेहद मुश्किल होता है।

कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ऑनलाइन डेटिंग के जरिए संपर्क में आए व्यक्ति धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन डेटिंग ऐप्स पर हज़ारों प्रोफाइल नकली होती हैं। ऐसे में किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिये होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

क्या होते हैं डेटिंग ऐप्स

Dating App Fraud
Dating App

आजकल प्यार की तलाश के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा ले रहे हैं। इसके लिए कई तरह के डेटिंग ऐप्स उपलब्ध है, जो सच्चे साथी की तलाश को पूरा करने की बात का प्रचार-प्रसार करते हैं। आजकल लोगों के बीच इस तरह के ऐप्स काफी लोकप्रिय भी हैं। इन ऐप्स पर हर उम्र के लोग अपनी प्रोफाइल बनाकर डालते हैं और अपनी पसंद के अनुसार अपने लिए पार्टनर का चुनाव करते हैं। कई लोगों को इन ऐप्स के जरिए अपना प्यार मिल भी जाता है। लेकिन, इस ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतना बेहद जरुरी है, क्योंकि कई लोग अपना जेंडर बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं।

किस तरह होती है धोखाधड़ी

डेटिंग ऐप्स पर अकाउंट बनाने के लिए जाहिर है यूजर को अपनी कुछ जानकारियां देनी होती हैं। लेकिन ये जानकारियां कितनी सही है, ये बात कोई नहीं जानता। इसलिए इस तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए सतर्कता बरतना बेहद जरुरी है। दरअसल, इन ऐप्स पर चालाक लोग भोलेभाले लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इसके लिए वे अपना जेंडर तक गलत लिखते हैं। महिला न होते हुए भी खुद का जेंडर महिला लिखकर वे लोगों को अपनी प्यार भरी बातों में फंसाकर महंगे-महंगे गिफ्ट की डिमांड करते हैं। या फिर आर्थिक मदद की मांग भी करते हैं। इतना ही नहीं कई बार जालसाज लोग झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पैसों की मांग करते हैं। इस तरह के अपराध को अंजाम देने के पीछे महिलाएं भी होती हैं।

बरतें सावधानियां

  • डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए बिना किसी जानकारी के किसी भी व्यक्ति से न जुड़े।
  • डेटिंग ऐप पर उन्हीं लोगों से दोस्ती करें, जिनकी प्रोफाइल वेरिफाइड हो।
  • इस तरह की ऐप्स पर अनजान लोग ही एक दूसरे से जुड़ते हैं, इसलिए किसी को भी दोस्त बनाते हुए जल्दबाज़ी न करें।
  • डेटिंग ऐप के जरिये बने साथी से बहुत जल्द अपनी निजी जानकारियां (जैसे-आधार नंबर, अकाउंट डिटेल या पैन नंबर इत्यादि) साझा न करें।
  • अगर कोई आपको धमकी देता है या जबरदस्ती पैसों की डिमांड करता है, तो बिना देरी किए पुलिस को सूचित करें।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...