रोमांटिक होली कैसे खेलें
अपने पार्टनर के साथ कौन नहीं सेलिब्रेशन करना चाहता है लेकिन बात जब होली की हो तो इसे अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करना एक यादगार पल जाता है I
Holi with Partner: ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं’ ये गाना तो आपने सुना होगा और सही भी है। होली पर अपने सबसे करीबी यानी अपने पार्टनर के साथ रंगों से खेलने का अपना ही मज़ा है। अब होली पर ज्यादातर घर रिश्तेदारों से भरे होते हैं I ऐसे में हमारा पूरा ध्यान दोस्तों और रिश्तेदारों से होली खेलने में ही होता है और पार्टनर को हम कम वक्त दे पाते हैं I लेकिन आपको तो अपने पार्टनर के साथ यादगार होली मनानी चाहिए क्योंकि ये साल निकल गया, तो होली फिर अगले ही साल आएगी। क्यों ना आप हर साल से कुछ अलग रोमांटिक अंदाज में अपने पार्टनर के लिए इस बार होली की तैयारी करें और उन्हें सरप्राइज़ दें, जिससे आप दोनों की होली यादगार हो सके I
यह भी देखे-शादीशुदा लाइफ को बनाएं खुशनुमा इन टिप्स को अपना कर
हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जिससे इस बार की होली आपके पार्टनर के साथ सबसे रोमांटिक होली में याद रहे :
Holi with Partner: रंग लगाएं और प्यार का रंग चढ़ाएं
भले ही आपकी शादी को काफी वक्त हो गया हो, लेकिन आज के दिन अपने पार्टनर को रंग लगाकर ही दिन की शुरुआत करें। रंग लगाने का ऐसा तरीका अपनाए जिससे आपका पार्टनर खुश हो जाए, जैसे उनकी पसंद की “बचपन वाली होली” जैसे वो खेलते थे I उन्हें स्पेशल फ़ील कराएं, उन्हें हग करें और अपने प्यार के रंग में रंग दें I
उनकी पसंद की डिश बनाएं

वैसे तो होली पर ट्रडिशनल डिश ही बनाई जाती हैI लेकिन इस बार आप अपने पार्टनर की पसंद की कुछ स्पेशल डिश बनाएं, जिससे उन्हें स्पेशल फ़ील हो कि फेस्टिवल के बीच में भी उनकी पसंद की डिश आपने बनाई और वो खुश हो जाएंगे अपनी पसंद के खाने के साथ I
साथ रहें मिलकर खाना बनाएं

होली को और भी स्पेशल बनाने के लिये अपने पार्टनर के साथ मिलकर खाना बनाएं I कोशिश करे की आज के दिन रिश्तेदारों के बीच भी आप अपने पार्टनर के साथ रहें उनके साथ मिलकर मेहमान नवाजी करें I इससे आप दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त भी मिलेगा I
पार्टनर की पसंद के गानों पर थिरके

जरूरी नहीं की आप होली के दिन सिर्फ होली के गानों पे ही ठुमके लगाएं I इस होली को यादगार बनाने के लिये अपने पार्टनर के साथ उनकी पसंद के गानों पे डांस करे I
गिफ्ट दें
इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिये अपने पार्टनर को कोई सा भी उनकी पसंद का गिफ्ट दें I
इस तरह से होली मनाने से आपके प्यार में रिफ्रेशमेंट आएगी और ये आपके लिये शानदार रोमांटिक होली बन जाएगी I