Saree for Shivratri
Saree for Shivratri Credit: Instagram/Alia Bhatt

Alia Bhatt Makeup Routine: अगर आपके पास तैयार होने, खासकर मेकअप करने का समय अमूमन नहीं रहता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम 5 मिनट मेकअप रूटीन लाए हैं, वो भी आलिया भट्ट से सीखकर। आलिया भट्ट का मानना है कि मेकअप करने में हमेशा ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं है। मेकअप को 5 मिनट में भी किया जा सकता है। तो फिर देर किस बात की, आइए आलिया भट्ट से जानते हैं कि 5 मिनट में किस तरह से मेकअप किया जा सकता है। 

अपने मेकअप की शुरुआत एक फ्रेश कैनवस पर करें और इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को साफ कर लें। त्वचा को साफ करने के लिए किसी जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें और इसके बाद ही अपनी मेकअप रूटीन की शुरुआत करना सही रहता है। इस तरह से आपकी त्वचा पर किसी भी तरह की धूल और गंदगी नहीं रहती है और मेकअप न सिर्फ अच्छी तरह से चढ़ता है बल्कि खूबसूरत तरीके से नजर भी आता है। 

बेस को साफ करने के बाद जरूरत पड़ती है इसे मॉइश्चराइज करने की। इसके लिए बेहतर तो यह होगा कि आप कोई लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजर के साथ फाउंडेशन लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है और चेहरा का रंग भी निखर जाता है। अगर आप मॉइश्चराइजर और फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप किसी भी बीबी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा को चमकदार बेस मिलता है। 

अब जरूरत पड़ती है कि आप अपने गालों पर हल्के स ब्लश का इस्तेमाल करें जिससे आपकी गालों को गुलाबी और निखरी हुई रंगत मिलती है। गालों पर लगाने के बाद उसे अपनी उंगलियों से हल्का-हल्का मिला लें ताकि आपके गालों पर प्राकृतिक गुलाबी रंगत नजर आए। 

अपने मेकअप को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप एक ग्लॉसी और ग्लैमरस लिप शेड का इस्तेमाल करें। लेकिन यदि आपको कोई गुलाबी या लाल रंग नहीं पसंद है तो आप न्यूड या सटल ब्राउन जैसे लिपस्टिक शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह रोजाना के इस्तेमाल के लिए सही भी है। 

यदि आपको पॉलिश्ड लुक चाहिए तो अपनी आई ब्रोज़ को एक ही दिशा में ब्रश करें। अगर आपकी आई ब्रोज में कोई खालीपन नजर आ रहा है तो उसे आई ब्रोज पेंसिल से भरें ताकि आपको एक खूबसूरत और डिफाइन्ड लुक मिल सके। 

मस्कारा का इस्तेमाल सिर्फ अपनी पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि इससे आंखें बड़ी और ज्यादा आकर्षक नजर आती है। इसलिए अपने मेकअप को करते समय मस्कारा लगाना बहुत जरूरी है। 

सबसे अंत में अपने गालों पर ल्यूमिनस क्रीम लगाना न भूलें, इससे शिमर इफेक्ट आता है और चेहरा खूबसूरत नजर आता है। आप चाहें तो ल्यूमिनस क्रीम को पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...