homemade dry shampoo
homemade dry shampoo

Minimal Makeup Look Tutorial in hindi: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में महिलाएं व्रत और अच्छे-अच्छे पहनावे के साथ ही मेकअप का भी खास ख्याल रखती हैं। वहीं कुछ ही दिनों में जन्माष्टमी का त्यौहार आने वाला है। इस खास मौके पर हर महिला खूबसूरत दिखने की लालसा रखती है। कई लड़कियां खूबसूरत नजर आने के लिए ब्यूटी पार्लर में बुकिंग भी कर लेती हैं लेकिन इससे अच्छा तो यही होगा आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके घर पर ही बड़ी ही आसानी से मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट कर लें, जो देखने में हैवी नहीं लगता और आपकी खूबसूरती को निखारता भी है। मिनिमल मेकअप लुक का प्रचलन आजकल महिलाओं के बीच काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह काफी नेचुरल लुक देता है, जिसे नो-मेकअप लुक से भी जानते हैं। इससे आपके चेहरे पर मेकअप नजर नहीं आता और आपकी खूबसूरती भी निखर कर आती है। जन्माष्टमी पर बेस्ट दिखने के लिए आपको इस स्टेप बाय स्टेप मेकअप गाइड को फॉलो करना चाहिए।

Minimal Makeup Look-Here's How To Choose The Right Face Cleanser For Your Skin Type
Here’s How To Choose The Right Face Cleanser For Your Skin Type

परफेक्ट मेकअप बेस के लिए त्वचा को अच्छी तरीके से नारीश करना जरूरी स्टेप है। इसके लिए अपनी त्वचा को माइल्ड क्लींजर के साथ साफ करें। इसके बाद स्किन टाइप के अनुसार अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें। आप फेशियल ऑयल या सीरम का भी उपयोग कर सकती हैं। अब एक हल्के मॉइश्चराइजर को अपनी त्वचा पर लगाएं, जो स्किन को मॉइश्चर दे सके और इससे स्किन हाइड्रेट नजर आती है।

सटल मेकअप लुक पाने के लिए स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर अप्लाई करें। फिर ईवन स्किन टोन के लिए लाइट फाउंडेशन या टिंटेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी भी तरह के दाग धब्बों और आई डार्क सर्कल क छिपाने के लिए कंसीलर का यूज करें। इससे आपकी ब्यूटी बढ़ेगी और नो मेकअप लुक वाइब फील होगा। मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग और पॉलिश फिनिश एस्टैबलिश लुक देने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर के ऊपर सेटिंग पाउडर लगाकर मेकअप को सेट करें।

how to apply eye shadow step by step
how to apply eye shadow step by step

नो मेकअप लुक के लिए लाइट आईशैडो पैलेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिए लाइट ब्राउन या ग्रे शैडो को चुनें और अपनी आंखों पर अप्लाई करें। उसके बाद अच्छी क्वालिटी के काजल और मस्कारा का उपयोग करें। इसके साथ ही अच्छे रिजल्ट के लिए आइब्रो को पेंसिल या पाउडर की मदद से भरकर शेप दें।

मेकअप को निखारने के लिए थोड़ी मात्रा में नेचुरल ब्लश का उपयोग करें। क्योंकि चेहरे को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए ब्लश की हल्की की लाली काफी है। लेकिन नेचुरल मेकअप लुक करते समय ध्यान रखें की ब्लश को काफी कम मात्रा में लगाएं नहीं तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसके लिए ब्लश ब्रश में हल्का सा प्रोडक्ट अप्लाई करके ब्रश को झाड़ लीजिए।इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट बाहर निकल जाएगा और फिर स्माइल करके इसे गाल के उठे हुए हिस्से पर अप्लाई करें। ब्लश को हमेशा स्किन टोन के अनुसार ही चुनना चाहिए।

लिपस्टिक वह स्टेप है, जो आपका मेकअप लुक को कंप्लीट करता है। नो मेकअप या नेचुरल मेकअप लुक के लिए लाइट कलर के लिप ग्लॉस शेड को चुन सकती ह या किसी भी अपनी पसंदीदा लिपस्टिक को लगा सकती है। ये आपके फीचर्स को एनहांस करेगी और ओवरऑल लुक को सुपर कूल बनाने में मदद करेगी। इससे आपके लिप्स हाइड्रेट नजर आएंगे। ‌

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...