How to Apply Mascara: खूबसूरत आंखें जो सभी को अट्रैक्ट करे। आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ही हों। बल्कि आप अपने पुराने मस्कारा अप्लिकेटर से भी अपनी आंखों को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। बिगिनर्स के लिए पलकों पर मस्कारा अप्लाई करना इतना आसान नहीं होता है। उनके लिए इस ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना मुश्किल टास्क बन जाता है। मस्कारा लगाने से पलकें कर्ल होती हैं और इसकी सुंदरता बढ़ जाती है। अगर आपको मस्कारा लगाने की सही टेक्नीक नहीं आती, आप मस्कारा लगाने में घबराती हैं या मस्कारा लगाने के बाद स्मज हो जाता है तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आप स्टेप बाय स्टेप मस्कारा लगाने की गाइड को अपनाकर इस काम को आसान बना सकती है।
स्टेप 1- पलकों को कर्ल करें

मस्कारा लगाने से पहले आईलैशेज कर्लर की मदद से पलकों को ऊपर की ओर उठाएं और लंबा करने की कोशिश करें। ऐसा करके बेहतर तरीके से आपका मस्कारा आईलैश पर चिपक पाएगा और यह पलकों को थोड़ा सा फैलाने में मदद कर सकता है।
स्टेप 2- आईलैश प्राइमर का इस्तेमाल
जिस तरीके से मेकअप के दौरान फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन पर प्राइमर अप्लाई किया जाता है। उसी तरह आईलैश प्राइमर को पलकों पर अप्लाई किया जाता है ताकि इन पर आईशैडो गिरने से बचाव किया जा सके। प्राइमर लगाने से आईलैश अलग-अलग और मोटी नजर आती हैं। ऊपरी और निचली पलकों पर प्राइमर को एक या दो कोट में अप्लाई करें और इसे लगाने के कम से कम 30 सेकंड बाद ही मस्कारा लगाएं।
स्टेप 3- मस्कारा लगाने का सही तरीका
क्या आप भी अक्सर आईलैशेस पर मस्कारा लगाते समय यह बड़ा मिस्टेक करती हैं कि सबसे पहले टॉप लैशेस पर मस्कारा अप्लाई करती है? ऐसा करने से आईलैश स्मज हो जाती हैं। इसलिए हमेशा निचली पलकों से मस्कारा लगाने की शुरुआत करनी चाहिए और हल्के हाथों से लोअर लैशेस पर मस्कारा अप्लाई करें। टॉप लैशेस पर मस्कारा लगाते समय आगे की ओर सीधे देखने की कोशिश करें और मस्कारा वैंड को पलकों की बेस पर ही रखें। इसके बाद जिग-जैग करते हुए अपनी पलकों को राउंड शेप में घूमाएं। यह तरीका आपकी पलकों को कर्ल इफेक्ट देने में मदद करेगा।
स्टेप 4- निचली पलकों पर ऐसे लगाएं मस्कारा

ज्यादातर महिलाएं केवल टॉप लैशेस पर ही मस्कारा अप्लाई करके छोड़ देती हैं। लेकिन अगर आप लोअर लैशेज पर मस्कारा अप्लाई नहीं करती है तो आपका लुक फिनिश नजर नहीं आता है। तो अगली बार टॉप लैशेस के साथ ही लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाना ना भूलें। लोअर लैशेस पर मस्कारा लगाने के लिए एक टिशू पेपर को लैशेज के नीचे सेट करें। इसके बाद ही एप्लीकेटर से मस्कारा लगाएं। इसके अलावा लैशेस के कॉर्नर में मस्कारा जरूर लगाएं।
स्टेप 5- टॉप लैशेज पर लगाएं मस्कारा
टॉप लैशेज पर मस्कारा लगाने से पहले ट्यूब के वैंड को घूमाकर उसके किनारे पर एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को पहले पोंछ दें। उसके बाद ही इसे पलकों पर अप्लाई करें। यह तरीका आपकी पलकों को बहुत भारी होने से बचाएगा। टॉप लैशेज पर मस्कारा अप्लाई करते समय ऊपर की ओर देखें और ऊपरी पलकों के बेस पर वैंड को रखें। इसे आगे पीछे की ओर घूमाते हुए लैशेस बेस पर अप्लाई करें। इसके बाद वैंड को अपनी पलकों के कॉर्नर की ओर घूमाते हुए खींचे। इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपका प्रोडक्ट आपकी पलकों के हर एक हिस्से पर लग चुका हो। एप्लीकेशन को धीरे-धीरे खींचते हुए आगे बढ़े ताकि पलकों पर गांठ न पड़े। इसके अलावा एक बात का और खास ध्यान रखें कि लैशेज पर मस्कारा का डबल कोट जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और सुंदर नजर आएंगी।
