home décor with lanterns and lights
home décor with lanterns and lights

Overview:त्योहारों की जगमगाहट को और खास बनाने के लिए अपनाएं ये शानदार लाइटिंग टिप्स

त्योहारों में लाइटिंग केवल सजावट नहीं होती, यह घर में खुशी, पॉज़िटिविटी और स्वागत का एहसास लाती है। लालटेन, फेयरी लाइट्स और कैंडल्स से की गई सजावट घर को न सिर्फ जगमग बना देती है बल्कि मेहमानों के दिलों में भी खास जगह बना लेती है।

Festival Lighting Ideas : त्योहारों का मौसम आते ही घर की रौनक बढ़ाने की तैयारी शुरू हो जाती है। रंग-बिरंगे फूल, नए पर्दे और चमकदार साज-सामान सब कुछ जरूरी है, लेकिन सजावट तब तक अधूरी रहती है जब तक लाइट्स और लालटेन घर को जगमग न कर दें। लाइटिंग केवल घर को रोशन ही नहीं करती, बल्कि उसमें एक गर्मजोशी, पॉज़िटिविटी और स्वागत का एहसास भी भर देती है। चाहे दशहरा हो, करवा चौथ या दीवाली – हर त्योहार पर सही तरह की लाइटिंग आपके घर को और भी आकर्षक बना सकती है। आइए जानते हैं 7 ऐसे बेहतरीन लाइटिंग आइडियाज़ जो आपके घर को त्योहारों पर नई पहचान देंगे।

प्रवेश द्वार पर जगमग लाइटिंग का स्वागत

Festival Lighting Ideas-sparkling lights at the entrance
sparkling lights at the entrance

मुख्य दरवाज़ा घर का पहला इंप्रेशन होता है। फेयरी लाइट्स, रंगीन बल्ब और हैंगिंग लालटेन से सजाकर इसे त्योहारों के अनुरूप बना सकते हैं। दरवाजे के पास रोशन किए गए दीये मेहमानों को पारंपरिक और आधुनिकता का सुंदर मेल दिखाते हैं।

बालकनी को दें जादुई लुक

छोटी हो या बड़ी बालकनी, त्योहारों पर इसे सजाना बेहद आसान है। रेलिंग पर स्ट्रिंग लाइट्स लगाएं और कोनों में सजावटी लालटेन टांगें। चाहें तो फर्श पर कैंडल्स और फ्लोटिंग डेकोरेशन रखकर एक ड्रीमी और रोमांटिक माहौल बनाया जा सकता है।

लिविंग रूम को दें एलीगेंट टच

Elegant touch to living room
Elegant touch to living room

त्योहार पर मेहमानों का सबसे ज़्यादा समय लिविंग रूम में गुजरता है। यहां डेकोरेटिव टेबल लैंप, झिलमिलाते कैंडल होल्डर्स और छोटे लालटेन लगाकर एक आरामदायक लेकिन शानदार इफेक्ट दिया जा सकता है।

खिड़कियों और परदों पर लाइट्स का जादू

त्योहार की रात खिड़कियों से झांकती हुई लाइट्स पूरे घर को आकर्षक बना देती हैं। परदों पर लगे स्ट्रिंग लाइट्स न सिर्फ अंदर बल्कि बाहर से भी घर को खूबसूरत और चमचमाता रूप देते हैं।

पूजा स्थल को रोशनी से सजाएं

पूजा का समय त्योहारों की सबसे अहम घड़ी होती है। मंदिर या पूजा स्थल को दीयों, रंगीन कैंडल्स और छोटे लालटेन से सजाकर पूरा माहौल दिव्य और शांतिपूर्ण बनाया जा सकता है। यह सजावट पूजा को और भी खास बना देती है।

गार्डन और आंगन को दें चमचमाता लुक

अगर आपके घर में गार्डन या आंगन है, तो यह लाइटिंग के लिए परफेक्ट स्पेस है। सोलर लाइट्स, पेड़ पर लटके लालटेन और पाथवे पर रखे दीये आपके बाहरी हिस्से को एकदम जादुई बना देंगे।

छत पर लटकती रंग-बिरंगी लालटेन

छत को सजाने के लिए पेपर लालटेन या ग्लास लालटेन शानदार विकल्प हैं। इन्हें अलग-अलग ऊंचाई पर टांगकर आप एक रंगीन और त्योहारों के मुताबिक अनोखा माहौल बना सकते हैं।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...