Rajputi Poshak Look
Rajputi Poshak Look

Overview:

अगर आप कुछ रॉयल और इंप्रेसिव चुनना चाहती हैं और साड़ी, सूट, गाउन से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो आप इस बार राजपूती पोशाक ट्राई कर सकती हैं। राजपूती पोशाक आपको एलिगेंट रॉयल लुक देती है।

Rajputi Poshak Look: फेस्टिव सीजन करीब है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत, डिफरेंट और स्टाइलिश दिखे। हर कोई उसकी तारीफ करें। ऐसे में अगर आप कुछ रॉयल और इंप्रेसिव चुनना चाहती हैं और साड़ी, सूट, गाउन से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो आप इस बार राजपूती पोशाक ट्राई कर सकती हैं। राजपूती पोशाक आपको एलिगेंट रॉयल लुक देती है। इसके साथ पेयर की जाने वाली खास ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। खास बात ये है कि यह हर एज ग्रुप की महिलाओं पर अच्छी लगती है।

शिल्पा का रॉयल अंदाज

आमतौर पर ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले दिनों राजपूती लुक में दिखीं। उन्होंने हैवी जाल वर्क की पिंक कलर की राजपूती पोशाक वियर की। ऐसे पोशाक किसी भी त्योहार और शादी-फंक्शन के लिए बेस्ट च्वॉइस है। माथे पर राजस्थानी बोरला लगाकर, गले में हैवी चोकर सेट, छोटी सी नथ और बाजूबंद पहनकर शिल्पा ने अपने लुक में रॉयलनेस जोड़ी।

थ्रेड वर्क पोशाक

अगर आप बहुत ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं और कुछ कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस चारू असोपा का यह लुक आपके लिए बेस्ट है। चारू ने थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क की ऑरेंज पोशाक चुनी है। इस पूरी पोशाक पर बारीक थ्रेड वर्क बॉर्डर है। अपने लुक को हैवी बनाने के लिए चारू ने राजपूती ज्वेलरी का सहारा लिया है। हालांकि ओवरऑल लुक को हैवी बनाने के लिए उन्होंने ज्वेलरी का सहारा लिया। बड़ी सी नथ, हैवी चोकर सेट, बड़ा बोरला, बाजूबंद, ढेर सारी चूड़ियां पहनकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

सतरंगी सितारों वाली पोशाक

जयपुर के पूर्व राजघराने की लाड़ली बेटी गौरवी कुमारी आज भी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं। वे हर तीज त्योहार को पूरी रीति रिवाजों और परंपराओं के साथ सेलिब्रेट करती हैं। अगर आप भी रॉयल परंपरागत लुक चाहती हैं तो गौरवी का यह अंदाज अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। सितारों से सजी यह सतरंगी पोशाक अपने आप में रॉयल अंदाज दिखाती है। हैवी सिल्वर बॉर्डर इसे अलग बनाता है। इसके साथ लाइट मेकअप और ज्वेलरी भी अच्छे लगेंगे।

ब्राइडल लुक है शानदार

अगर शादी के बाद आपकी पहली तीज, राखी है या परिवार में कोई शादी फंक्शन है तो आपके लिए एक्ट्रेस ईशा मालवीय का यह लुक बेस्ट हो सकता है। यह लुक लहंगे से भी अलग और हैवी लगता है। इससे आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। ईशा ने रेड कलर की हैवी पोशाक के साथ हैवी ज्वेलरी वियर की है। ईशा के इस लुक में उनकी राजपूती स्टाइल ज्वेलरी ने चार चांद लगा दिए हैं। हैवी नथ के साथ हैवी चोकर सेट, बाजूबंद, हथफूल, बोरला आदि के साथ उनका लुक किसी दुल्हन से कम नहीं लगता है।

चुनें ब्राइट कलर की पोशाक

कोरियोग्राफर और टीवी एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह अपनी परंपराओं और संस्कृति से आज भी जुड़ी हुई हैं। अधिकांश त्योहारों और उत्सवों में मोहना राजपूती पोशाकों में नजर आती हैं। अगर आप भी कुछ सिंपल ड्रेसअप चुनना चाहती हैं तो ऐसी ब्राइट पिंक और ऑरेंज कलर की पोशाक चुन सकती हैं। इसपर किया गया गोटा वर्क, इसे हैवी लुक देगा। लाइट मेकअप और ज्वेलरी के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट करें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...