How to perform Lakshmi Puja at home
How to perform Lakshmi Puja at home

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा कैसे करें?: How to perform Lakshmi Puja at home

दिवाली में न सिर्फ घूमना फिरना होता है बल्कि लोग अपने घर में लक्ष्मी पूजन भी करते हैं। आइए जानें लक्ष्मी पूजन की संपूर्ण विधि।

How to perform Lakshmi Puja at home: रोशनी का त्योहार दिवाली जल्द आने वाला है। दिवाली तक चलने वाले पांच दिवसीय उत्सव धनतेरस से शुरू होते हैं, जो भाई दूज के साथ समाप्त होता है। दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत और माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 साल का वनवास बिताने और लंका राजा रावण को मारने के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी का प्रतीक है। इस दिन, लोग अपने घरों को दीयों, मोमबत्तियों, रोशनी और फूलों से सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं। दिवाली में न सिर्फ घूमना फिरना होता है बल्कि लोग अपने घर में लक्ष्मी पूजन भी करते हैं। यदि आप पहली बार दिवाली में अपने घर या ऑफिस में लक्ष्मी पूजन करने वाले हैं और आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं।

Also Read: इस बार दीवाली पर दें सहेजकर रखा जाने वाला तोहफा, जानें कैसे करें खरीददारी: Diwali Gift Ideas

आटे का दीपक जलाने से मिलेगी हर परेशानी से राहत,जानिए कैसे बनाएं: Diya Astro Tips
Lakshmi Pujan muhurat

इस बार लक्ष्मी पूजन के लिए लोगों को दो शुभ मुहूर्त मिले हैं। पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है। इस दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 36 से रात्रि 08 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा, जिसमें वृषभ काल शाम 6 बजकर 20 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। आप इन दो शुभ मुहूर्त में अपने घर या ऑफिस में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

  • दिवाली की शाम सबसे पहले अच्छी तरह से नहा लें। काले के बजाय किसी भी रंग के कपड़े पहने।
  • फिर पूर्व दिशा में एक चौकी रखें। चौकी पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं।
  • अब उस पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर रख दें। आसन पर बैठें और अपने चारों और गंगा जल छिड़क लें।
  • इसके बाद संकल्प लेकर पूजा शुरू करें। एक मुखी घी का दीपक जलाएं।
  • फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल और मिठाइयां अर्पित करें।
  • इसके बाद सबसे पहले गणेश और फिर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
  • अंत में आरती करें और घर में दीया जलाने से पहले थाल में पांच दीपक रखकर फूल आदि अर्पित करें।
  • इसके बाद घर के अलग-अलग हिस्सों में दीए रखना शुरू करें। इसके बाद घर के सदस्यों में प्रसाद बांटे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...