Diwali Gift Ideas: दीवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। सभी के घरों में रंग-रोगन और सजावट का काम शुरू हो गया है। दीवाली में क्या व्यंजन बनाएं, किसे इनवाइट करें और किस मेहमान को क्या गिफ्ट दें, ये डिसाइड करना सबसे कठिन काम होता है। तोहफा या गिफ्ट अधिक उम्र के लोगों और बच्चों सभी के लिए जीवंतता के साथ त्योहारों की शुरुआत के लिए उत्सुकता लाते हैं। दीवाली पर अपनों को गिफ्ट देने की पुरानी परंपरा है लेकिन हर बार मिठाई और चॉकलेट देकर खुश करना काफी नहीं है। गिफ्ट ऐसी होनी चाहिए जो सामने वाले के काम की हो और वह उसे सहेजकर भी रख सके। साथ ही गिफ्ट लोगों के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखकर दिया जाना चाहिए। यदि आप भी दीवाली के गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये गिफ्टिंग आइडियाज आपका काम आसान बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
होम डेकोर गिफ्ट

दीवाली रोशनी का त्योहार है इसलिए मेहमानों को ऐसा गिफ्ट दें जो उनके घर को रौशन कर सके। गिफ्ट पसंद करने से पहले व्यक्ति के इंट्रेस्ट और टेस्ट के बारे में जान लें। यदि रिसीवर को घर सजाने का शौक है तो आप उसे होम डेकोर का सामान गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट और ऑनलाइन ऐप्स में कई खूबसूरत लाइट्स, लैंप, सीनरी, पेंटिंग और वास उपलब्ध हैं। आप प्रियजन की पसंद को ध्यान में रखते हुए चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा दीवाली पर दीए और डिफ्यूजर भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कैटल
सर्दियों का मौसम आने वाला है ऐसे में इलेक्ट्रिक कैटल गिफ्ट के तौर पर देना बेहद फायदेमंद हो सकता है। इलेक्ट्रिक कैटल पोर्टेबल, हल्के और स्टोर करने में आसान होते हैं। इसमें पानी गर्म करने के अलावा चाय और नूडल्स भी बनाए जा सकते हैं। ये एक बेहतरीन गिफ्ट है जिसे आप गृहणी या फिर बुजुर्गों को गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे ये हॉस्टल के बच्चों के भी बेहद काम आती है।
टी सेट

चाय का सेवन हर घर में बड़े शौक से किया जाता है। किसी भी पार्टी और गेट-टूगेदर की शान होती है चाय। लेकिन यदि चाय का कप आकर्षक नहीं है तो चाय का पीना फीका हो जाता है। आप अपने चाय लवर रिश्तेदार या दोस्त को टी सेट उपहार में दे सकते हैं। ये एक ऐसा गिफ्ट है जिसका उपयोग हर किसी के घर में किया जाता है। टी सेट को लोग सहेजकर भी रख सकते हैं। आजकल मल्टीकलर और फ्लोरल प्रिंट के टी सेट काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Also Read: दीपावली पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति के उपाय: Diwali Upay
टेबल और बेड कवर
दीवाली हो या होली टेबल और बेड को आकर्षक बनाने के लिए हम तरह-तरह के कवर का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में बेड, डाइनिंग टेबल और सेंटर टेबल कवर के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। ये आपके पुराने डिजाइन के टेबल और बेड को न्यू लुक देने में भी मदद करते हैं। इसलिए दीवाली पर आप अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को टेबल और बेड कवर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ये आपके बजट में भी आ जाएंगे और लोग जब भी इसका इस्तेमाल करेंगे वो आपको जरूर याद करेंगे।
