Scrap
Old Junk Item Credit: Istock

Diwali 2024 Vastu: दिवाली भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा और खूबसूरत त्‍योहार है। इस त्‍योहार पर जहां लोगों से मिलने-जुटने, एक साथ समय बिताने और पटाखे चलाने को महत्‍व दिया जाता है, वहीं घर के हर कोने को सजाने और साफ करने की भी परंपरा है। माना जाता है कि जिस घर में गंदगी या दरिद्रता होती है उस घर में मां लक्ष्‍मी का वास नहीं होता। उस घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है साथ ही चारों ओर नकारात्‍मक ऊर्जा फैली रहती है। कई बार अनजाने में हम अपने घर में ऐसी चीजों को सहेज कर रख लेते हैं जो न तो हमारे काम की होती हैं और न ही उनसे कोई लाभ मिलता है। ऐसे कबाड़ से घर में सिर्फ दरिद्रता फैलती है और मां लक्ष्‍मी भी नाराज हो सकती हैं। यदि आप मां लक्ष्‍मी को अपने घर बुलाना या प्रसन्‍न करना चाहते हैं तो दिवाली से पहले अपने घर से इन चीजों को अवश्‍य निकाल दें।

Also read: पुरानी चीजों से घर को दें नया लुक, हर कोई करेगा तारीफ: Recycling Home Decor

पुरानी घड़ी

घर से बाहर निकालें कबाड़
old watch

घड़ी को प्रगति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए हर घर में घड़ी लगाई जाती है। इसकी टिक-टिक करती आवाज आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए इसका सही ढंग से काम करना आवश्‍यक है। घड़ी पर जमी धूल और मकड़ी का जाला घर में नकारात्‍मकता ऊर्जा को फैला सकता है। यदि आपकी घड़ी बार-बार खराब होती है तो उसे बदल दें इससे आपको सफलता प्राप्‍त हो सकती है।

टूटा फर्नीचर

घर को सभी डेकोरेट करते हैं और टूटे और पुराने फर्नीचर को स्‍टोर में या फिर छत पर रख देते हैं। आपको बता दें कि घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखने से आपकी तरक्‍की रुक जाती है। आपके काम में बाधाएं आ सकती हैं। मां लक्ष्‍मी भी कबाड़ और टूटी चीजों को देख आकर्षित नहीं होती। इसलिए दिवाली से पहले घर में यदि टूटा फर्नीचर है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें।

फटा डोरमैट

हमारे घर का एंट्रेंस हमारी सुख-समृद्धि का प्रतीक होता है। इसलिए ये बिल्‍‍कुल साफ-सुथरा और रोशन होना चाहिए। कहा जाता है कि देवी लक्ष्‍मी मुख्‍य द्वार से प्रवेश करती हैं, इसलिए घर के एंट्रेंस पर टूटे गमले और फटा डोरमैट बिल्‍कुल न रखें। इसके अलावा पुराने और सूखे हुए तोरड़ को तुरंत हटा दें। यदि संभव हो तो दिवाली पर नए डोरमैट डालें, अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पुराने डोरमैट को ही साफ करके बिछाएं। दरवाजे पर सुंदर सी रंगोली बनाएं।

चटका शीशा

घर से बाहर निकालें कबाड़
cracked glass

टूटा और चटका हुआ शीशा या दपर्ण घर में नकारात्‍मकता फैलाता है। हिंदू धर्म में शीशे को राहु से जोड़ा गया है। टूटे हुए दपर्ण भ्रम के साथ जुड़े होते हैं और जिसका हमारे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दिवाली की सफाई में टूटे हुए शीशे को घर से बाहर निकाल दें। इससे मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होंगी।

Also Read: नल पर जमें जिद्दी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स: Tap Stain Remover Trick

फटे पुराने जूते

कई लोगों को जूते इकट्ठे करने का शौक होता है। इसलिए वह पुराने और फटे जूते भी शू रैक में सहेजकर रखे रहते हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार जिस घर में फटे-पुराने जूते होते हैं वहां हमेशा झगड़े होते रहते हैं। आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। यदि आपके घर में शू रैक पुराने और फटे जूतों से भरा है तो उसे आज ही खाली कर दें। शू रैक हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए।