Fashion Tips
Fashion Tips

Overview: 5 फैशन टिप्स अपनाकर आप दिखेंगे स्टाइलिश

ऑफिस से लेकर दोस्तों के बीच मौज मस्ती के दौरान आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं और नए नए एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं।

Fashion Tips: सर्दी के मौसम की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि आप इस मौसम में तरह-तरह के स्टाइल ट्राई कर सकते हैं क्योंकि सर्दियों में बहुत सारे कपड़े पहनने के लिए होते हैं। ऑफिस से लेकर दोस्तों के बीच मौज मस्ती के दौरान आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं और नए-नए एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपना एक अलग स्टाइल क्रिएट कर सकते हैं परंतु कई महिलाओं की समस्या यह होती है कि वह महंगे से महंगे ड्रेस में भी स्टाइलिश नहीं दिखती हैं। उसकी खास वजह यह होती है कि वह अपना स्टाइल क्रिएट नहीं कर पाती हैं। ऐसे में हम आपको टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

Fashion Tips: ज़्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें

Bodycon Fashion Tips
BodyCon Dress Fashion Tips

अगर आप पतली दिखने के लिए बहुत ही ज्यादा टाइट कपड़े पहन रहे हैं तो ऐसा करना अभी से ही छोड़ दीजिए क्योंकि यह आपके लुक को पतला दिखने की बजाय शैडी बना देता है। हमेशा अपने साइज के कपड़ों पर इन्वेस्ट करें। यह आपको कम्फ़र्टेबल भी फील करवाएंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे।

आउटफिट को करें बैलेंस

Fashion Tips
Balance Outfit

हमेशा अपने आउटफिट को बैलेंस करना बहुत ही जरूरी होता है। आपको बैलेंस करना सीखना होगा। अगर आप ओवरसाइज जैकेट पहन रहे हैं तो इसके साथ ओवरसाइज पैंट पहनने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। यह आपके लुक को बिल्कुल फैला फैला दिखाई देगा इसीलिए ओवरसाइज़ जैकेट के अंदर वेल सूटेट ड्रेस या पैंट का इस्तेमाल करें। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा और आप बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे।

टेक्सचर का ध्यान रखें

Fashion Tips 2022
Focus on Clothes Texture

अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेक्सचर की समझ होना बहुत ही जरूरी है। आप साटन लेदर जैसे टेक्सचर वाले आउटफिट खरीदे और इन्हें अपने फैशन में शामिल कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही सुंदर होते हैं और काफी स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आप साटन के ब्लैक शर्ट के साथ अगर हाई वेस्ट लेदर पेंट का पेअर कर रहे हैं तो इससे आप का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव बन जाएगा और आप काफी सुंदर भी दिखाई देंगी।

रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करें

Stylish Fashion Tips
Experiment with colors

अगर आपको नए रंग के ड्रेस पहनने से डर लगता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने पहनने के स्टाइल में रंगों का सही तरीके से इस्तेमाल करें। इससे आप स्टाइलिस्ट दिख सकती हैं जैसे कि आप अपनी ड्रेस में टॉप या पेंट को रंगीन रखें और बाकी चीजों को टोन कलर का रखें। अगर आप कंफर्टेबल फील कर रही है तो हमेशा वार्म कलर के साथ कूल कलर टॉप या पेंट का पेअर कर सकते हैं। इससे लुक बेहद ही स्टाइलिश दिखाई देता है।

हमेशा टिकाऊ कपड़ों पर करें इन्वेस्ट

Always invest in sustainable clothes
Always invest in sustainable clothes

अगर आप सच में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो हमेशा पैसे ऐसे कपड़ों पर इन्वेस्ट करे जो टिकाऊ होते हैं और जिन्हें कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे कपड़ों का रंग खराब नहीं होता और इन्हें कई आउटफिट के साथ मिक्स मैच करके पहना जा सकता है। इससे आप और भी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगे।

स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है, इसीलिए अपने स्टाइल को हमेशा मेंटेन रखना चाहिए। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।